Jyotish aur Dharm

नवरात्रि 2024: तिथि, समय, महत्व, घटस्थापना मुहूर्त और वास्तु टिप्स… (Navratri 2024: Date-Time-Kalash Sthapana Muhurat And Vastu Tips)

नवरात्रि, देवी दुर्गा को समर्पित नौ दिवसीय हिंदू पर्व, बुराई पर अच्छाई की जीत का प्रतीक है. 2024 में नवरात्रि 3 अक्टूबर से शुरू होकर 11 अक्टूबर को समाप्त होगी. प्रत्येक दिन देवी दुर्गा के नौ रूपों, जिन्हें नवदुर्गा कहा जाता है की पूजा की जाती है, जो शक्ति, रक्षा और समृद्धि का प्रतीक हैं.

आइए, ज्योतिषी ऋचा पाठक से नवरात्रि के समय, महत्व और वास्तु टिप्स के बारे में जानें.

वेबसाइट: www.jyotishdham.com

घटस्थापना मुहूर्त
नवरात्रि की शुरुआत घटस्थापना से होती है, जिसमें देवी की ऊर्जा का प्रतीक एक पवित्र कलश स्थापित किया जाता है. नवरात्रि 2024 के लिए घटस्थापना मुहूर्त 3 अक्टूबर को सुबह 6:24 से 7:18 बजे तक है. सही मुहूर्त में यह अनुष्ठान करने से घर में शांति और समृद्धि का वास होता है.

नवरात्रि का महत्व
नवरात्रि का धार्मिक महत्व अत्यधिक है, जो महिषासुर राक्षस पर देवी दुर्गा की विजय का प्रतीक है. इस दौरान भक्त देवी से आशीर्वाद प्राप्त करने, अनुष्ठान करने और व्रत रखने का पालन करते हैं.
धार्मिक परंपराओं के अलावा, नवरात्रि नारी शक्ति, आध्यात्मिक भक्ति और सांस्कृतिक धरोहर का उत्सव भी है. विशेष रूप से गुजरात में गरबा और डांडिया जैसे पारंपरिक नृत्य भी इस पर्व का महत्वपूर्ण हिस्सा हैं.


यह भी पढ़ें: नवरात्रि स्पेशल: किस दिन क्या भोग लगाएं (Navratri Special: 9 Bhog For Nav Durga)

नवरात्रि के लिए वास्तु टिप्स

  • कलश को उत्तर-पूर्वी कोने में रखें, जो वास्तु के अनुसार सबसे शुभ माना जाता है.
  • मुख्यद्वार पर कुमकुम और चावल के मिश्रण से स्वस्तिक या ओम बनाएं.
  • घर के मुख्यद्वार पर पीपल के पत्ते पर हल्दी और चंदन का लेप लगाकर लटकाएं.
  • उत्तर दिशा में प्रतिदिन एक घी का दीपक जलाएं.
  • पूजा स्थल पर एक चांदी का सिक्का रखें और उस पर कुमकुम और चावल लगाएं.
  • मुख्यद्वार पर लाल धागे से रक्षा सूत्र बांधें.
  • घर के प्रत्येक कमरे के कोनों में एक कटोरी में कच्चा समुद्री नमक रखें.
  • पूरे घर में केसर मिश्रित पानी का छिड़काव करें.
  • हल्दी से एक चौक (रंगोली) बनाएं और उस पर देवी दुर्गा की प्रतिमा या तस्वीर स्थापित करें.


यह भी पढ़ें: नवरात्रि में देवी की पूजा करें अपनी राशि के अनुसार (Navratri Special: Durga Pooja According To Your Zodiac Sign)

यह वास्तु के अनुसार देवी लक्ष्मी और देवी दुर्गा का स्वागत करने के लिए शुभ माना जाता है और घर में समृद्धि और सुख-शांति लाता है.

इन वास्तु टिप्स का पालन कर और सही मुहूर्त में अनुष्ठान करके भक्त नवरात्रि के आध्यात्मिक और भौतिक लाभों को बढ़ा सकते हैं.

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

सारा अली खान- मैं आलिया भट्ट को लेकर बहुत जलन महसूस करती थी… (Sara Ali Khan- Main Alia Bhatt ko lekar bahut jalan mahsus karti thi…)

* अनुराग बसु के निर्देशन में 'मेट्रो... इन दिनों' फिल्म में काम करने का अनुभव…

July 2, 2025
© Merisaheli