नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) और उनकी पत्नी आलिया सिद्दीकी (Aaliya Siddiqui) का जल्द तलाक होने वाला है. दोनों में पिछले लंबे समय से विवाद चल रहे थे. पिछले दिनों आलिया ने नवाज़ पर एक के बाद एक कई आरोप लगाए थे, जिसके बाद उनकी आपसी लड़ाई पब्लिक हो गई थी. इसके बाद हालांकि दोनों में कुछ मुद्दों को लेकर समझौते हो गए. जल्द ही दोनों का तलाक होनेवाला है और दोनों अब अलग-अलग रहते हैं. इस बीच नवाज़ की एक्स वाइफ ने नवाज़ लेटेस्ट गाने ‘यार का सताया हुआ है’ (music album Yaar sataya hua hai) गाने पर जमकर डांस किया (Aaliya Siddiqui dances on Nawazuddin’s song) है और सोशल मीडिया पर ये गाना पोस्ट करके नवाज़ के प्रति प्यार भी जताया है.
नवाजुद्दीन सिद्दीकी इन दिनों अपने हालिया रिलीज हुए सॉन्ग ‘यार का सताया हुआ है’ को लेकर काफी चर्चा में हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) और नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui) का यह एलबम लोगों का दिल जीत रहा है. गाने में शहनाज गिल और नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के साथ-साथ बी प्राक (B Praak) की आवाज के भी लोग दीवाने हो रहे हैं. गाने के लीरिक्स से लेकर म्यूजिक तक सबकी जमकर तारीफ हो रही है. ये गाना सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है. सभी इस गाने पर रील बनाकर शेयर कर रहे हैं.
इस बीच नवाज़ुद्दीन पर तमाम आरोप लगानेवाली उनकी एक्स वाइफ आलिया सिद्दीकी भी इस गाने पर डांस करने से खुद को रोक नहीं पाई और रील बनाकर सोशल मीडिया पर शेयर किया है. उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
वीडियो में आप देख सकते हैं कि नवाज की वाइफ ब्लैक आउटफिट पहन कर खूब थिरक रही हैं. ये वीडियो शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘ये नवाज के लिए टोकन ऑफ लव, उनके खूबसूरत गाने के लिए. इस पर थिरकने से मैं खुद को नहीं रोक सकी…’
आलिया का ये डांस वीडियो सोशल मीडिया पर खूब देखा जा रहा है. यूजर्स कमेंट कर इस पर अपनी रिएक्शन दे रहे हैं. जहां कुछ यूजर्स आलिया के डांस की तारीफ कर रहे हैं, वहीं कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं. उनका कहना है कि अब नवाज़ पर लुटाने का क्या फायदा. कुछ लोग ये भी कह रहे हैं कि उन्हें आलिया का बिहेवियर समझ ही नहीं आ रहा है.
बता दें कि नवाज़ुद्दीन सिद्दीकी की वाइफ आलिया काफी समय से अपनी कानूनी लड़ाई के चलते सुर्खियों में हैं. इसके अलावा वो बिग बॉस ओटीटी 2 (Big BossOTT 2) की कंटेस्टेंट भी थीं. वहां भी लगातार नवाज़ुद्दीन और अपनी पर्सनल लाइफ पर बोलने की वजह से आलिया को सलमान ने खूब फटकार लगाई थी. बिग बॉस से एविक्ट होने के बाद से आलिया ने पूजा भट्ट और सलमान के खिलाफ जमकर बयानबाज़ी की थी.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…