Categories: FILMEntertainment

कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर NCB की रेड, पति सहित ड्रग्स लेने का आरोप (NCB raids comedian Bharti Singh’s house in Mumbai, couple has been accused of taking drugs)


नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) की टीम ने शनिवार को भारतीय सिंह के मुंबई, अंधेरी स्थित तीन घरों पर छापा मारा और रिपोर्ट्स के अनुसार भारती कब घर से ड्रग्स भी बरामद हुई है.

सुशांत केस में बॉलीवुड का ड्रग कनेक्शन सामने आने के बाद एनसीबी लगातार बॉलीवुड के लोगों से पूछताछ कर रही है. इसी कड़ी में एनसीबी की टीम ने शनिवार को एक मशहूर महिला कॉमेडियन भारती सिंह के घर पर छापा मारा है. बताया जा रहा है कि इस मामले में भारती और उनके पति का नाम सामने आने के बाद एनसीबी की टीम ने ये कदम उठाया है. दोनों पर ड्रग्स लेने का आरोप है. खबरों के अनुसार एक ड्रग पैडलर से पूछताछ में इन दोनों का नाम सामने आया था.

इसके बाद भारती के मुम्बई, अंधेरी, लोखंडवाला और वर्सोवा स्थित घरों में रेड की गई और एनसीबी को उनके यहां से नशीला पदार्थ भी बरामद हुआ है. अभी तक ये तो पता नहीं चल सका है कि ड्रग्स कितनी मात्रा में मिली है. एनसीबी ने दोनों को समन भी किया है.

जानकारी के मुताबिक जिस समय एनसीबी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया था, उस वक्त भारती सिंह और उनके पति हर्ष घर पर ही मौजूद थे. अभी तक की जानकारी के मुताबिक एनसीबी की टीम को भारती सिंह के घर से कुछ मात्रा में ड्रग्स मिली है. बता दें कि इससे पहले अर्जुन से ड्रग्स केस में घंटों पूछताछ हुई थी.

फिलहाल भारती सिंह के घर से ड्रग्स मिलने के बाद नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने भारती और उनके पति हर्ष को पूछताछ के लिए समन भेजा है. अब देखना ने होगा कि भारती सिंह और उनके पति एनसीबी के दफ्तर कब पहुंचते हैं.



बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद सामने आए ड्रग्स एंगल के बाद से ही एनसीबी लगातार छापेमारी कर रही है. ड्रग्स केस को लेकर एनसीबी का शिकंजा बॉलीवुड सितारों पर कसता जा रहा है.

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli