‘डोली अरमानों की’ (Doli Armano ki) ‘बालिका वधू’ (Balika Vadhu) और ‘देवों के देव महादेव’ (devo ke dev Mahadev) जैसे सीरियल्स के जरिए घर घर में पॉपुलर हुई एक्ट्रेस नेहा मर्दा (Neha Marda) भले ही एक्टिंग से दूर हों, लेकिन वो सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से हमेशा कनेक्टेड रहती हैं, इसलिए आज भी उनकी पॉपुलैरिटी कम नहीं हुई है. अब बालिका वधु की बिंदनी गहना ने छठ पूजा की तस्वीरें शेयर की हैं.
कल पूरे देश भर में छठ पूजा का पर्व श्रद्धा भक्ति के साथ मनाया गया. नेहा ने भी पति और सास के साथ मिलकर विधि विधान से छठ पूजा की (Neha Marda celebrates Chhath pooja), जिसकी बेहद खूबसूरत तस्वीरें और वीडियो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर (Neha Marda shares Chhath pooja pics) किया है. साथ ही उन्होंने अपने फैंस को छठ पूजा की शुभकामनाएं भी दी हैं.
नेहा मर्दा (Neha Marda) बिहार से हैं, इसलिए हर साल वो भी छठ पूजा करती हैं. इस साल भी वो सोलह श्रृंगार कर छठ पूजा करती दिखाई दीं. नेहा ने नाक में नथ, लंबी मांग भरे पूरी तरह सज धज कर अपने पति के साथ पूजा की और बेहद खुश नजर आ रही हैं.
छठ पूजा के लिए नेहा ने पर्पल कलर की बनारसी साड़ी पहनी है. जिसके साथ उन्होंने अपनी लाल रंग की चुनरी ओढ़ रखी है. गले में हार, हाथ में चूड़ियां, चेहरे पर स्माइल… नेहा इस ट्रेडिशनल लुक में बेहद खूबसूरत लग रही हैं.
इसके अलावा नेहा ने छठ पूजा का एक वीडियो भी शेयर किया है, जिसमें वो विधि विधान के साथ छठ पूजा की हर रस्म निभाती दिख रही हैं. ये पूजा नेहा ने पति आयुष्मान और सास संग की.
इन तस्वीरों को शेयर करते हुए नेहा ने कैप्शन में लिखा, “धन्यवाद…दिव्य शक्ति का स्पीचलेस अनुभव.” फैंस अब एक्ट्रेस की इन तस्वीरों पर बेशुमार प्यार लुटा रहे हैं.
इससे पहले नेहा ने छठ पूजा के लिए रेडी होने का एक वीडियो भी शेयर किया था, जिसमें पीली साड़ी और सिंदूर लगाए एक्ट्रेस ने छठ पूजा का अपना लुक दिखाया था. वीडियो में एक्ट्रेस पैरों में महावर लगाती भी नजर आ रही हैं. नेहा का ये वीडियो भी फैंस को खूब पसंद आ रहा है.
बता दें कि नेहा ने 2012 में पटना के बिजनेसमैन आयुष्मान के साथ शादी की थी. उनकी यह एक अरेंज मैरिज थी. शादी के 10 साल एक्ट्रेस के घर इसी साल किलकारी गूंजी है. मां बनकर नेहा बेहद खुश हैं और फिलहाल वो अपनी लिटिल प्रिंसेस के साथ अपना मदरहुड एंजॉय कर रही हैं.
गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…
बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…
अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…
मॉडल और एक्टर पारस छाबड़ा (Paras Chhabra) अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा अपनी लव लाइफ…
आपने बाथरूम में आने वाले ब्रेन स्ट्रोक के बारे में सुना या पढ़ा तो होगा…
एक्टर अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) पिछले कुछ समय से मलाइका अरोड़ा (Malaika Arora) संग ब्रेकअप…