Entertainment

रुपाली गांगुली ने किया ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन, नेटिजेंस ने की मुंबई पुलिस से कार्रवाई करने की मांग (Netizens Demand Mumbai Police To Take Action As Rupali Ganguly Flouts Traffic Rules )

टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali ganguly) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ट्रैफिक के नियमों ( Traffic Rules) का उल्लंघन (Broken) करती हुई दिखाई दे रही हैं.

टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली को बीती रात स्टार परिवार अवॉर्ड (Star Pariwar Award) कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन उस समय एक्ट्रेस की मुसीबत बढ़ गई, जब वे अवॉर्ड फंक्शन से वापस लौट रही थीं.

असल में मामला यह है कि रुपाली गांगुली हैवी आउटफिट पहनकर सज-धजकर तैयार होकर एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं. अवॉर्ड फंक्शन खत्म होने के बाद एक्ट्रेस टू व्हीलर पर लौट रही थीं.

खबरों के अनुसार जो आदमी स्कूटर चला रहा था न तो उसने और न ही रुपाली ने हेलमेट पहना था. स्कूटर चलने वाला एक्ट्रेस शहनाज गिल का मैनेजर था और उसका नाम कौशल जोशी है.

ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली रुपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं.

इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है और मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड कर रहे हैं.

एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है – इस इंसान ने हेलमेट क्यों नहीं पहना है?. दूसरे यूजर ने भी कमेंट किया है कि इन सेलेब्रिटीज को हेलमेट की जरूरत नहीं है क्या?

बता दें कि बीते शनिवार की रात को आयोजित किए स्टार परिवार अवॉर्ड्स में रुपाली गांगुली को तीन अवॉर्ड्स मिले. ये हैं – बेस्ट पत्नी, बेस्ट बहू और बेस्ट मां का अवॉर्ड जीता.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

गुप्त नवरात्रि 2025: जब मौन साधना में जागती है देवी शक्ति (Gupt Navratri 2025: When Goddess Shakti awakens in silent meditation)

जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…

June 26, 2025

कहानी- ठहरी हुई ज़िंदगी (Short Story- Thahri Huyi Zindagi)

"नलिनी... तुम यहां..." उदित भी हतप्रभ थे. नलिनी का मन हुआ दौड़कर उनके सीने से…

June 26, 2025
© Merisaheli