टीवी शो ‘अनुपमा’ (Anupama) सीरियल में संस्कारों और आदर्शों की बात करने वाली रुपाली गांगुली (Rupali ganguly) का सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक्ट्रेस ट्रैफिक के नियमों ( Traffic Rules) का उल्लंघन (Broken) करती हुई दिखाई दे रही हैं.
टीवी के पॉपुलर शो ‘अनुपमा’ में मुख्य किरदार निभाने वाली रुपाली गांगुली को बीती रात स्टार परिवार अवॉर्ड (Star Pariwar Award) कई अवॉर्ड से सम्मानित किया गया. लेकिन उस समय एक्ट्रेस की मुसीबत बढ़ गई, जब वे अवॉर्ड फंक्शन से वापस लौट रही थीं.
असल में मामला यह है कि रुपाली गांगुली हैवी आउटफिट पहनकर सज-धजकर तैयार होकर एक अवॉर्ड फंक्शन में गई थीं. अवॉर्ड फंक्शन खत्म होने के बाद एक्ट्रेस टू व्हीलर पर लौट रही थीं.
खबरों के अनुसार जो आदमी स्कूटर चला रहा था न तो उसने और न ही रुपाली ने हेलमेट पहना था. स्कूटर चलने वाला एक्ट्रेस शहनाज गिल का मैनेजर था और उसका नाम कौशल जोशी है.
ट्रैफिक नियमों का उल्लंघन करने वाली रुपाली गांगुली का ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वे दोनों बिना हेलमेट नजर आ रहे हैं.
इस वीडियो को देखने के बाद नेटिजेंस उन्हें काफी ट्रोल कर रहे है और मुंबई पुलिस से एक्ट्रेस के खिलाफ एक्शन लेने की डिमांड कर रहे हैं.
एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा है – इस इंसान ने हेलमेट क्यों नहीं पहना है?. दूसरे यूजर ने भी कमेंट किया है कि इन सेलेब्रिटीज को हेलमेट की जरूरत नहीं है क्या?
बता दें कि बीते शनिवार की रात को आयोजित किए स्टार परिवार अवॉर्ड्स में रुपाली गांगुली को तीन अवॉर्ड्स मिले. ये हैं – बेस्ट पत्नी, बेस्ट बहू और बेस्ट मां का अवॉर्ड जीता.
जब आकाश बादलों से घिरा हो और मन में बेचैनी हो—तब देवी का एक रहस्यमय…
"नलिनी... तुम यहां..." उदित भी हतप्रभ थे. नलिनी का मन हुआ दौड़कर उनके सीने से…
छोटे परदे की मोस्ट पॉपुलर जोड़ी नील भट्ट और ऐश्वर्या राय अक्सर अपनी पर्सनल और…
इंग्लैंड में पोलो मैच के दौरान करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) के एक्स पति (Karisma Kapoor’s…
आज 26 जून को फिल्म 'सिंघम अगेन' के लंकेश उर्फ अर्जुन कपूर अपना 40वा बर्थडे…
अनिल कपूर (Anil Kapoor) और जाने-माने फिल्ममेकर बोनी कपूर (Boney Kapoor) की मां निर्मल कपूर…