Categories: TVEntertainment

सुगंधा मिश्रा भोसले का ‘लय भारी’ अंदाज़,ससुराल में हुआ कुछ इस तरह स्वागत (New Bride Sugandha Mishra shares Video of Her Grand Welcome in ‘Sasural’)

शादी के बाद टीवी एक्ट्रेस सुगंधा मिश्रा अपने हर पल को काफी एन्जॉय कर रही हैं और साथ ही एक के बाद एक नए वीडियो अपने सॉइल अकॉउंट पर पोस्ट कर रही हैं जो उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है. ‘द कपिल शर्मा शो’ से चर्चा बटोर चुकी सुगंधा मिश्राऔर संकेत भोसले 26 अप्रैल को शादी के बंधन में बंध चुके हैं और इसी को लेकर दोनों काफी सुर्ख़ियों में हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

नए वीडियो में सुगंधा का अंदाज़ बिलकुल अलग दिखाई दे रहा हैं. शादी के बाद सुगंधा मिश्रा संकेत भोसले के रंग में रंग चुकी हैं. नयी नवेली दुल्हन सुगंधा ने पुरे परंपरागत तरीके से मराठी स्टाइल में साड़ी पहनी है जिसमे वे काफी खूबसूरत लग रही हैं. इसका एक छोटा से वीडियो सुगंधा ने शेयर किया है. मराठी मुलगी सुगंधा मिश्रा भोसले के इस अंदाज़ पर उनके फैंस प्यार बरसा रहे हैं.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सुगंधा मिश्रा ने शादी के बाद की सारी रस्मों का एक छोटा से वीडियो भी बनाया है जिसे उन्होंने अपने गृहप्रवेश और ससुराल में होने वाली सभी रस्मों की छोटी सी झलक दिखाई है. गृहप्रवेश के बाद किस तरह से सुगंधा का स्वागत किया गया और फिर उनके पति डॉ. संकेत भोसले ने उनके मेहन्दी वाले हाथों में किस तरह से अपना नाम ढूंढा और साथ ही अंगूठी ढूंढने की रस्म के खूबसूरत पलों के साथ सुगंधा ने इस वीडियो को शेयर किया है.

फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम
फोटो सौजन्य:इंस्टाग्राम

सुगंधा मिश्रा टीवी की मशहूर होस्ट भी रह चुकी हैं. संकेत भोसले और सुगंधा मिश्रा एक बेहतरीन कॉमेडियन के तौर पर भीं जाने जाते हैं दोनों ने शादी के बाद अपने सोशल अकॉउंट पर कुछ मज़ेदार वीडियो भी शेयर किये हैं जिससे लोग हसीं से लोटपोट हो रहे हैं. दोनों ने मैरिड लाइफ से जुड़े पति-पत्नी के हलके फुल्के पलों को ठहाकों में तब्दील किया है. इस नवविवाहित जोड़े को जहाँ लोग ढेर सारी बधाइयाँ दे रहे हैं वहीँ इनके चुटकुलों पर जमकर मज़ा भी ले रहे हैं.

Neetu Singh

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli