Categories: TVEntertainment

मांग में सिंदूर, हाथों में चूड़ा, बनारसी साड़ी-ससुराल की पहली पूजा में दिखा श्रद्धा आर्या का खूबसूरत अंदाज, वायरल हो रही हैं तस्वीरें(Newly wed Shraddha Arya looks ‘damn pretty’ in Mangalsutra, sindoor and red chooda, pics go viral)

फेमस टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को अपनी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स की मौजूदगी में दिल्ली में नेवी ऑफिसर राहुल नागपाल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, जिसकी फोटोज़ और वीडिओज़ अब भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं अब नई नवेली दुल्हन श्रद्धा की उनके ससुराल से पहली तस्वीर सामने आई है. पिंक बनारसी साड़ी में नई नवेली दुल्हन की ये तस्‍वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.

इन तस्वीरों में पिंक साड़ी बनारसी साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए श्रद्धा आर्या एकदम नई नवेली दुल्हन लग रही थीं. शादी के बाद श्रद्धा आर्या ने पहली बार अपनी ससुराल में कदम रखा था और आदर्श बहू ले रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.

मौका था ससुराल में पहली पूजा का, जिसके लिए श्रद्धा खूब सजधजकर पहुंची. पूजा के लिए श्रद्धा ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी चुनी थी, जिसका कलर-कॉम्बिनेशन उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. बनारसी साड़ी के साथ श्रद्धा ने हैवी गोल्ड ज्वैलरी और बड़ा सा झुमका पहना हुआ था।

इसके साथ हाथो में मेहंदी- चूड़े के साथ उन्होंने सोने का कंगन और हरी चूड़ियां पहनी थीं। तस्वीरों में श्रद्धा आर्या मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने भी नजर आईं और इस इंडियन ब्राइडल लुक में उन्‍होंने कई शानदार पोज दिए.

श्रद्धा आर्या की इन तस्‍वीरों को देख उनके फैंस को कुंडली भाग्य की प्रीता की याद आ गई. उनका ये सिंपल एलिगेंट लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

India’s Got Latent विवाद के बाद विराट कोहली ने किया अनफॉलो, रणवीर इलाहाबादिया को एक और झटका (Virat Kohli Unfollows Ranveer Allahbadia Amid ‘India’s Got Latent’ Controversy, Another Major Setback for the YouTuber)

यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…

February 13, 2025

किन राशियों के लिए कैसा होगा वैलेंटाइन डे? (How Will Valentine’s Day Be For Which Zodiac Signs?)

अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…

February 13, 2025

न्याय मिळवला (Short Story: Nyay Milavla 1)

एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्‍या संघात निवड झाली. तो फारच…

February 13, 2025

अर्जुन कपूर- ऐसा कौन है, जिसने कभी अपने एक्स को मैसेज नहीं किया… (Arjun Kapoor- Aisa Kaun Hai, Jisne Kabhi Apne Ex Ko Message Nahi Kiya…)

लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…

February 13, 2025
© Merisaheli