फेमस टीवी शो ‘कुंडली भाग्य’ की प्रीता यानी एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या 16 नवंबर को अपनी फैमिली और क्लोज़ फ्रेंड्स की मौजूदगी में दिल्ली में नेवी ऑफिसर राहुल नागपाल संग शादी के बंधन में बंध चुकी हैं, जिसकी फोटोज़ और वीडिओज़ अब भी सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं. वहीं अब नई नवेली दुल्हन श्रद्धा की उनके ससुराल से पहली तस्वीर सामने आई है. पिंक बनारसी साड़ी में नई नवेली दुल्हन की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही हैं.
इन तस्वीरों में पिंक साड़ी बनारसी साड़ी पहने, मांग में सिंदूर लगाए श्रद्धा आर्या एकदम नई नवेली दुल्हन लग रही थीं. शादी के बाद श्रद्धा आर्या ने पहली बार अपनी ससुराल में कदम रखा था और आदर्श बहू ले रूप में बेहद खूबसूरत लग रही थीं.
मौका था ससुराल में पहली पूजा का, जिसके लिए श्रद्धा खूब सजधजकर पहुंची. पूजा के लिए श्रद्धा ने पिंक कलर की बनारसी साड़ी चुनी थी, जिसका कलर-कॉम्बिनेशन उन पर बेहद खूबसूरत लग रहा था. बनारसी साड़ी के साथ श्रद्धा ने हैवी गोल्ड ज्वैलरी और बड़ा सा झुमका पहना हुआ था।
इसके साथ हाथो में मेहंदी- चूड़े के साथ उन्होंने सोने का कंगन और हरी चूड़ियां पहनी थीं। तस्वीरों में श्रद्धा आर्या मांग में सिंदूर और गले में मंगलसूत्र पहने भी नजर आईं और इस इंडियन ब्राइडल लुक में उन्होंने कई शानदार पोज दिए.
श्रद्धा आर्या की इन तस्वीरों को देख उनके फैंस को कुंडली भाग्य की प्रीता की याद आ गई. उनका ये सिंपल एलिगेंट लुक उनके फैंस को खूब पसंद आ रहा है और वे अपनी फेवरेट एक्ट्रेस पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं.
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…
अगर इस बार वैलेंटाइन डे पर आप अपने प्रेमी या पार्टनर के साथ रिश्ते में…
एक दिवस प्रणदचे नशीब उघडले आणि खरोखरच त्याची परदेशी जाणार्या संघात निवड झाली. तो फारच…
लोगों का प्यार पाने के लिए मैंने लंबे वक़्त तक इंतज़ार किया. मुझे ख़ुशी है…
सोनम कपूर (Sonam Kapoor) और आनंद आहूजा (Anand Ahuja) 20 अगस्त 2022 को बेटे वायु…