बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल पिछले सप्ताह शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की सारी रस्में अदा करने के बाद न्यूली वेड्स कपल पहली बार स्पॉट हुआ. न्यूली वेड्स कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन नई दुल्हन को बिना सिन्दूर और मंगलसूत्र के देखकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.
सोशल मीडिया पर काफी दिनों से एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में कपल को शादी के बाद स्पॉट किया गया.बीते सोमवार को नई नवेली दुल्हन अथिया शेट्टी अपने पति के साथ डिनर डेट के लिए निकलीं थी. उसी दौरान पैपराजी ने कपल को स्पॉट किया.
पेपराजी को देखकर कपल इस्माइल करने लगे. लेकिन ट्रोलर्स का ध्यान एक और चीज ने खींचा. वो थी कि अथिया शेट्टी बिना सिन्दूर और मंगल सूत्र के दिखाई दीं.
वायरल हुए वीडियो में अथिया शेट्टी बहुत ही कैज़ुअल लुक में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने जीन्स के साथ ओवरसाइज़्ड शर्ट पहनी हुई है. लिपस्टिक और मस्कारा के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को बहुत मिनिमल रखा था. स्लीक बन, गोल्डन हूप्स, घड़ी और एंगेजमेंट रिंग के साथ अथिया ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया था.
सोशल मीडिया यूजर्स को अथिया को ये लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है कि शादी के शुरुआती दिनों में अथिया का अनमैरिड वाला लुक देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई अथिया की तस्वीरों को देखकर ट्रोलर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने अथिया शेट्टी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम मैरिड हो…वैसे ही रहो, टपोरी वाला लुक मत रखो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘शादी खत्म हुई नहीं की सिंदूर गायब’. तो एक और यूजर ने कमेंट किया है कि फोटोज खिंचवाने के लिए शादी की थी क्या ?
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…