Categories: FILMEntertainment

शादी के बाद बिना सिंदूर और मंगलसूत्र के स्पॉट हुई नई नवेली दुल्हन अथिया शेट्टी, बुरी तरह से ट्रोल हुई एक्ट्रेस (Newlywed Athiya Shetty steps out without sindoor, mangalsutra, gets brutally TROLLED)

बॉलीवुड एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और क्रिकेटर केएल राहुल पिछले सप्ताह शादी के बंधन में बंध गए हैं. शादी की सारी रस्में अदा करने के बाद न्यूली वेड्स कपल पहली बार स्पॉट हुआ. न्यूली वेड्स कपल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं. लेकिन नई दुल्हन को बिना सिन्दूर और मंगलसूत्र के देखकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल करने लगे.

सोशल मीडिया पर काफी दिनों से एक्ट्रेस अथिया शेट्टी और केएल राहुल की शादी की तस्वीरें वायरल हो रही हैं. हाल ही में कपल को शादी के बाद स्पॉट किया गया.बीते सोमवार को नई नवेली दुल्हन अथिया शेट्टी अपने पति के साथ डिनर डेट के लिए निकलीं थी. उसी दौरान पैपराजी ने कपल को स्पॉट किया.

पेपराजी को देखकर कपल इस्माइल करने लगे. लेकिन ट्रोलर्स का ध्यान एक और चीज ने खींचा. वो थी कि अथिया शेट्टी बिना सिन्दूर और मंगल सूत्र के दिखाई दीं.

वायरल हुए वीडियो में अथिया शेट्टी बहुत ही कैज़ुअल लुक में दिख रही हैं. एक्ट्रेस ने जीन्स के साथ ओवरसाइज़्ड शर्ट पहनी हुई है. लिपस्टिक और मस्कारा के साथ एक्ट्रेस ने अपने लुक को बहुत मिनिमल रखा था. स्लीक बन, गोल्डन हूप्स, घड़ी और एंगेजमेंट रिंग के साथ अथिया ने अपने ब्राइडल लुक को कम्पलीट किया  था.

सोशल मीडिया यूजर्स को अथिया को ये लुक बिलकुल भी पसंद नहीं आ रहा है कि शादी के शुरुआती दिनों में अथिया का अनमैरिड वाला लुक देखने को मिल रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल हुई अथिया की तस्वीरों को देखकर ट्रोलर्स कमेंट बॉक्स में उन्हें ट्रोल कर रहे हैं. एक यूजर ने अथिया शेट्टी की फोटो पर कमेंट करते हुए लिखा- तुम मैरिड हो…वैसे ही रहो, टपोरी वाला लुक मत रखो. एक अन्य यूजर ने कमेंट किया है ‘शादी खत्म हुई नहीं की सिंदूर गायब’. तो एक और यूजर ने कमेंट किया है कि फोटोज खिंचवाने के लिए शादी की थी क्या ?

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी – आहिस्ता आहिस्ता (Short Story- Aahista Aahista)

"क्यों बात का बतंगड़ बना रहे हो. राज मेरे मन में तुम्हारे लिए वैसी कोई…

May 31, 2023

करीना कपूर खान ने की हसबैंड सैफ अली खान के इस टैलेंट की जमकर तारीफ, बोली- ‘वे केवल बेस्ट एक्टर ही नहीं हैं’ (Kareena Kapoor Khan Praises Saif Ali Khan’s THIS Skill, Says He Is Not Just ‘The Best Actor’)

बॉलीवुड की मोस्ट टैलेंटेड एक्ट्रेस करीना कपूर खान F1 ग्रैंड प्रिक्स मोनाको (फॉर्मूला वन मोटर…

May 31, 2023
© Merisaheli