Categories: FILMEntertainment

विकी के साथ क्वालिटी टाइम बिता रहीं कैटरीना ने शेयर की क्यूट सेल्फीज़, रेड शर्ट में कैटरीना के चेहरे पर अब भी दिख रहा है ब्राइडल ग्लो(Newlywed Katrina Kaif shares selfies from Indore, Actress looks super hot and cute in red shirt)

न्यूली वेड कटरीना कैफ (Katrina Kaif) और विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की शादी को एक महीने से ज़्यादा वक्त हो गया है, लेकिन अब भी दोनों के चेहरे पर शादी वाला ग्लो साफ नजर आता है. 9 जनवरी को विकी-कैटरीना ने शादी का वन मंथ एनिवर्सरी सेलिब्रेट की. इस खास दिन को सेलिब्रेट करने के लिए कैटरीना खासतौर पर विकी के पास इंदौर पहुंची थीं, जहां विकी इन दिनों अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में बिजी हैं. इसके बाद दोनों ने अपनी पहली लोहड़ी भी इंदौर में ही मनाई, जिसकी तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की थी.

फिलहाल कैटरीना इंदौर में विक्की के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड कर रही हैं, जहां से आज सुबह कैटरीना ने कुछ बेहद प्यारी सेल्फीज़ शेयर की हैं और उनकी ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेज़ी से वायरल हो रही हैं.

कैटरीना ने ये तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा- Indoors in इंदौर. इन सेल्फी तस्वीरों में कैटरीना रेड कलर की शर्ट पहने और अलग-अलग पोज देती नजर आ रही हैं. कैटरीना का ये अंदाज उनके फैंस को बहुत पसंद आ रहा है.

तस्वीरों में खुले बालों और बिना मेकअप में कैटरीना काफी कूल और खुश लग रही हैं. इन तस्वीरों में उनके चेहरे पर अब भी ब्राइडल ग्लो साफ देखा जा सकता है.

सोशल मीडिया पर कैटरीना की ये तस्वीरें तेज़ी से वायरल हो रही हैं. उनके फैंस लगातार इन फोटोज को लाइक और शेयर कर रहे हैं. महज 1 घन्टे के अंदर कैटरीना की इन तस्वीरों को 12 लाख से ज्यादा लाइक मिल चुके हैं और फैंस लगातार हार्ट और फायर के इमोजी शेयर कर ऐक्ट्रेस की तारीफ कर रहे हैं.

जहां शादी के बाद कटरीना कैफ अभी पर्सनल लाइफ पर ध्यान दे रही हैं और काम से फिलहाल उन्होंने छुट्टी ले रखी है, वहीं विकी कौशल इन दिनों इंदौर में शूटिंग में बिजी हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli