Categories: FILMEntertainment

#Viral Photos: ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट में दिखा देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा का ग्लैमरस अंदाज़, एक्ट्रेस की खूबसूरती को देखकर निक जोनस हुए दीवाने, कहा- ‘वाह!’ (Nick Jonas Comments ‘wow’ On Priyanka Chopra’s Global Citizen Look)

बॉलीवुड से हॉलीवुड तक का सफर तय कर चुकी देसी गर्ल प्रियंका चोपड़ा अब ग्लोबल स्टार बन चुकी हैं. हाल ही में बीते शनिवार को  प्रियंका चोपड़ा ने पेरिस में ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल- 2021 इवेंट को होस्ट किया. इस इवेंट की तस्वीरें और वीडियोज़  सोशल मीडिया पर  वायरल हो रही हैं. इस ग्लोबल सिटीजन फेस्टिवल की खास बात है- प्रियंका का ग्लैमरस लुक, जिसके चर्चे हर तरफ हो रहे हैं. प्रियंका की इन खूबसूरत तस्वीर पर उनके पति निक जोनस ने भी कमेंट किया है.

ग्लोबल सिटीजन लाइव इवेंट की तस्वीरें प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं, जो तेज़ी से वायरल सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं.

प्रियंका चोपड़ा द्वारा शेयर की गई इन तस्वीरों में स्काई और ब्लैक कलर के फ्लफी गाउन में नजर आ रही हैं. ‘क्वांटिको’ फेम को-होस्ट ने अपने लुक को हाई हील्स के साथ कम्पलीट किया है.

इन तस्वीरों को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा,’पेरिस में एक शाम’ प्रियंका की इन तस्वीरों पर उनके फैंस और चाहने वालों के साथ- साथ उनके पति और सिंगर निक जोनस भी कमेंट किया है. निक ने लिखा,’वाह!’

और भी पढें: डांस दीवाने 3: जब माधुरी दीक्षित और मौनी रॉय ने ‘हम आपके हैं कौन’ के इस सॉन्ग पर किया धमाकेदार डांस, देखें वीडियो (Dance Deewane 3: When Madhuri Dixit and Mouni Roy Dance on This Song of ‘Hum Aapke Hain Koun’, Watch Video)

 प्रियंका के इस ग्लैमरस लुक की चर्चा केवल बॉलीवुड में नहीं, बल्कि हॉलीवुड में भी है रही है. इस इवेंट को होस्ट करते हुए प्रियंका बिंदास अंदाज में  दिखाई दी, साथ ही अपने गाउन को भी फ्लॉन्ट करते हुए नज़र आईं.

बेवॉच एक्टर प्रियंका के साथ डेनिस ब्रॉनियर्ट भी थे. इस इवेंट दौरान प्रियंका ने सोशल मीडिया पर एफेल टॉवर की तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में प्रियंका एफेल टॉवर के साथ पोज़ देती हुई दिखाई दे रही हैं. साथ ही अपने गाउन को भी  फ्लॉन्ट करते हुए  नज़र आईं.  प्रियंका की ये तस्वीरें  फैंस का दिल चुरा रही हैं

एक्टर्स ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो भी शेयर किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रियंका ने कैप्शन लिखा। “मैं यहां  हूँ ग्लोबल सिटीजन लाइव बेबी, पेरिस में”

 प्रियंका ने वीडियो शेयर किया है, जिसमे वे रॉकेटमैन का सॉन्ग गाना गाते हुए नजर आ रही हैं.

और भी पढें: सोनू सूद ने इनकम टैक्स की छापेमारी के बाद दी सफाई, बताया बचे हुए 17 करोड़ रुपए कहां खर्च करेंगे (Sonu Sood Clarified After Income Tax Raid, Told Where Will The Remaining 17 Crore Rupees Be Spent)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- पराजय (Short Story- Parajay)

तब वह अपने पति के भटके कदमों को‌ बांधने में सफल हुई थी. पर उसके…

July 10, 2025

बधाई हो: राजकुमार राव-पत्रलेखा ने दी पैरेंट्स बनने की ख़ुशख़बरी (Congratulations: Rajkumar Rao-Patralekha gave the good news of becoming parents)

राजकुमार राव ऐसे अभिनेता हैं, जो हर भूमिका को बख़ूबी निभाते हैं, फिर चाहे अभिनेता…

July 9, 2025
© Merisaheli