Categories: FILMEntertainment

नोरा फतेही ने शेयर की लेटेस्ट फोटो, खूबसूरती देख फिदा हुए फैंस (Nora Fatehi Shared The Latest Photo, Fans Were Stunned To See The Beauty)

आज के समय में बॉलीवुड इंडस्ट्री की सबसे पॉपुलर डांसर अगर कोई है तो वो है नोरा फतेही, जिन्होंने काफी समय में ही इंडस्ट्री में अपनी खास जगह हासिल कर ली. नोरा ना सिर्फ एक अच्छी डांसर हैं बल्कि वो एक बेहतरीन एक्ट्रेस भी हैं. आजकल नोरा अजय देवगण और संजय दत्त के साथ फिल्म ‘भुज’ की शूटिंग में पूरी तरह से व्यस्त हैं.

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

आए दिन अपने फोटोज़ के जरिए लोगों को दीवाना बनाने वाली नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने फिर से अपनी तस्वीर अपने इंस्टाग्राम हेंडल पर शेयर की है, जो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. नोरा का नया लुक फैंस को काफी ज़्यादा पसंद आ रहा है. लोग जमकर एक्ट्रेस की तारीफ करने में लगे हैं. ये भी पढ़ें : रणबीर-आलिया को लेकर KRK ने कर दी बड़ी भविष्यवाणी, सोशल मीडिया पर मच गया बवाल (KRK Made A Big Prediction About Ranbir – Alia, There Was A Ruckus On Social Media)

फोटो सौजन्य – इंस्टाग्राम

इस फोटो में नोरा ने ब्लैक एंड व्हाइट कलर का बॉडीकॉन आउटफिट पहना हुआ है. खुले बाल के साथ न्यूड मेकअप नोरा के ग्लैमरस लुक को चार चांद लगाने का काम कर रहा है. अपने इस मेकओवर को कंप्लीट लुक देने के लिए एक्ट्रेस ने हैंगिंग इयरिंग और हाथ में जंजीरों वाले ब्रेसलेट को पहना है, जो उनकी पर्सनालिटी को निखारने का काम कर रहा है. ये भी पढ़ें : बिहारी भाषा में ‘कोई मिल गया’ का ये गाना गाकर छा गए ऋतिक रोशन, खुद शेयर किया ये मजे़दार वीडियो (Hritik Roshan Stunned By Singing This Song Of ‘Koi Mil Gaya’ In Bihari Language, Himself Shared This Funny Video)

नोरा खूबसूरती के मामले में जितनी बेमिसाल हैं, उतनी ही टैलेंटेड भी हैं. अब तक अपने डांस मूव्स से लोगों के दिल धड़काने वाली नोरा को अब आप धमाकेदार एक्टिंग करते देखेंगे. जी हां दोस्तों, अजय देवगण, अक्षय कुमार और सोनाक्षी सिन्हा स्टारर फिल्म ‘भुज’ में आपको नोरा डांस के साथ – साथ एक्टिंग भी करती नज़र आएंगी. याने एक साथ डबल धमाका का फुल डोज़ नोरा अपने फैंस को देने वाली हैं. ये भी पढें : OMG : तो इसलिए नोरा फतेही ने किया था टाइगर श्रॉफ की ‘गणपत’ को रिजेक्ट, वजह जानकर हैरान रह जाएंगे आप (OMG : That’s Why Nora Fatehi Rejected Tiger Shroff’s ‘Ganpat’, You Will Be Surprised To Know The Reason)

टीवी रियलिटी शो बिग बॉस से करियर की शुरुआत करने वाली नोरा फतेही ने ‘गर्मी’ और ‘दिलबर’ सॉन्ग के अलाबा कई शानदार गानों पर धमाकेदार डांस मूव्स के जरिये लोगों को दीवाना बनाया. अब फिल्म ‘भुज’ में डांस और एक्टिंग से लोगों को क्रेज़ी करने को तैयार है. ये फिल्म 11 अगस्त को रिलीज़ होने वाली है.

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli