काफी कम समय में अपने डांस से सनसनी मचा देने वाली नोरा फतेही बहुत जल्द बॉलीवु़ड की ऐसी एक्ट्रेस बनने जा रही हैं, जो अबुधाबी में होनेवाले विडकॉन में परफॉर्म करेंगी. बता दें कि विडकॉन में इंटरनेशनल पॉप स्टार निक जोनस और कहलानी जैसे बड़े सिलेब्स भी अपना परफॉर्मेंस देंगे. वहीं नोरा फतेही की बात करें तो वो 3 दिसंबर को होनेवाले इस विडकॉन में अपने सबसे सुपरहिट बॉलीवुड गानों पर परफॉर्म करने वाली हैं.
जानकारी हो कि इससे पहले नोरा फतेही पैरिस में लिओलिंपिया ब्रूनो क्लॉट्रिक्स में परफॉर्म करने वाली बॉलीवुड की पहली सिलेब्रिटी बन चुकी हैं. पेरिस में नोरा ने अरेबिक और इंडियन डांस का फ्यूज़न पेश करके हर किसी के दिल को जीत लिया था. बता दें कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की नोरा ऐसी पहली सिलेब्रिटी हैं, जिन्होंने ओलंपिया के मंच पर परफॉर्म किया है. ऐसे में अब जबकि एक बार फिर से अंतरराष्ट्रीय मंच पर नोरा परफॉर्म करने जा रही हैं, तो उनके फैंस भी काफी ज्यादा उत्साहित हैं.
हाल ही में नोरा फतेही का गाना ‘कुसु कुसु’ सॉन्ग भी काफी ज्यादा हिट साबित हुआ है. हर किसी को नोरा का ये गाना काफी ज्यादा पसंद आ रहा है. ये गाना फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ का है, जिसमें जॉन अब्राहम ने लीड रोल प्ले किया है. इसके अलावा नोरा सलमान खान स्टारर फिल्म ‘भारत’ और ‘भुज: द प्राइड ऑफ इंडिया’ में अपनी दमदार एक्टिंग से भी लोगों का दिल जीत चुकी हैं.
नोरा फतेही के पर्सनल लाइफ की बात करें, तो वो एक कनेडियन मॉडल और एक्ट्रेस हैं. हुनर की खान नोरा एक बेहद शानदार बैली डांसर भी हैं. नोरा ने अब तक अनेकों आइटम सॉन्ग पर अपने डांस मूव्स से लोगों को क्रेजी किया है. उन गानों में कमरिया, साकी साकी और दिलबर जैसे गाने शामिल हैं. नोरा ने हिंदी फिल्म ‘रोर-टाइगर्स ऑफ सुंदरबन्स’ से अपने करियर की शुरुआत की थी. इस फिल्म के बाद तेलुगु फिल्म ‘टेम्पर’, ‘बाहुबली’ और ‘किक 2’ में भी नोरा नज़र आ चुकी हैं.
चित्रपटांमध्ये जे थरारक आणि धडकी भरवणारे स्टंट्स आपण पाहतो. ते बहुतांश वेळा मुख्य कलाकार स्वत:…
'तुझ्यात जीव रंगला', ‘देवमाणूस’, ‘रानबाजार’, अल्याड पल्याड, लंडन मिसळ या कलाकृतींमुळे अभिनेत्री माधुरी पवार घराघरांत…
टेलिविजन की गोपी बहू (Gopi Bahu) देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में मां बनी…
He is good-looking and you are not. He fell in love with you and swept…
- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…
टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…