Categories: Top Stories

वैक्सीन लगवाएं, एयर टिकट-बैंक इंटरेस्ट से लेकर खाने-पीने और घूमने तक में पाएं ढेर सारे ऑफर्स (Get vaccinated And Avail Discounts on Airfare, Hotel Booking, Fast Food, Groceries And Many More)

कोविड वैक्सीनेशन के लिए लोगों को प्रोत्साहित करने के लिए अब तक कई कम्पनियां अपने कर्मचारियों को ही कई तरह के इंसेंटिव्स ऑफर कर रही थीं, लेकिन वैक्सीनेशन की रफ्तार बढ़ाने के लिए अब बैंक से लेकर एयरलाइन्स तक, होटल बुकिंग से लेकर खाने-पीने की चीज़ों तक में ऑफर्स की भरमार लग गई है. ये कम्पनियां वैक्सीन ले चुके कस्टमर्स को कैशबैक और शॉपिंग वाउचर्स से लेकर 15-20% डिस्काउंट तक ऑफर कर रही हैं. आइये जानते हैं कि अगर आप वैक्सीन ले चुके हैं, तो आपको किन ऑफर्स का लाभ ले सकते हैं.

टूर एंड ट्रैवेल

  • फाइनेंस मिनिस्टर ने हाल ही में ऐलान किया कि इंडिया विज़िट करनेवालों को फ्री वीज़ा दिया जाएगा.
  • IndiGo ने वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए Vaxi Fare स्कीम की शुरुआत की है. इस स्कीम के तहत अगर जिसने भी वैक्सीन ले ली है, उसे हर रूट पर किराए में 10 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी.
  • मेकमाईट्रिप ने रूम अपग्रेड पर डिस्काउंट ऑफर किया है.
  • ईज़मायट्रिप ने कहा है कि अगर आपके पास वैक्सीनेशन का सर्टिफिकेट है तो टिकट्स पर आपको डिस्काउंट मिलेगा.
  • स्पाइसजेट एक हज़ार रुपये का वाउचर दे रहे हैं. ये ऑफर 1 अगस्त 2021 से लेकर 31 मार्च 2022 तक की बुकिंग पर लागू होगा.
  • कैब सर्विस उबर वैक्सिनेशन साइट्स पर आने-जाने के लिए 300 रुपये की फ्री राइड ऑफर कर रही है.
  • अन्य कैब प्रोवाइडर कम्पनियां भी वैक्सीनेटेड लोगों को बहुत सारे ऑफर्स दे रही हैं.
  • इसके अलावा कई शहरों में वैक्सीन ले चुके लोगों के लिए पार्किंग फ्री कर दी गई है.

बैंक्स भी दे रहे हैं कई ऑफर्स

  • जी हां कई बैंक्स भी वैक्सीनेटेड लोगों को अच्छे ऑफर्स दे रहे हैं.
  • यूको बैंक ने 999 दिनों की एफडी पर 3% ज़्यादा इंटरेस्ट देने का एलान किया है अगर आप वैक्सीनेटेड हैं तो.
  • सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने भी वैक्सीनेटेड लोगों को ऑफर दिया है. बैंक ने अपने इस ऑफर के तहत तहत वैक्सीन लगवा चुके लोगों को तय ब्याज दर पर 0.25 फीसदी अधिक ब्याज देने का फैसला किया है. बैंक ने अपनी इस नई स्कीम को इम्यून इंडिया डिपॉजिट स्कीम का नाम दिया है. सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया की यह स्कीम 1111 दिन में मेच्योर होगी.
  • रिलायंस हेल्थ पालिसी भी वैक्सीन का शॉट ले चुके लोगों को ऑफर्स देने का एलान किया है.

फ़ास्ट फ़ूड

  • भारत की सबसे पॉपुलर बर्गर और फ्रेंच फ्राइज़ फूड चेन मैकडॉनल्ड वैक्सीन ले चुके लोगों को 20 % डिस्काउंट के वाउचर दे रही है.
  • बीयर कैफे कोविड19 वैक्सीन की पहली डोज लगवाने पर ग्राहकों को 10 फीसदी डिस्काउंट और दूसरी डोज लगवाने वालों को 20 फीसदी डिस्काउंट दे रहा है.
  • चायोज़ वैक्सीन लगवा चुके लोगों को मुफ्त में चाय ऑफर कर रहा है.
  • तो डोमिनोज़ वैक्सीनेटेड लोगों को 400 रुपए का डिस्काउंट दे रहा है.
  • एक दर्जन से ज्यादा रेस्टोरेंट और बार चलाने वाली फर्स्ट फिडल कम्पनी हॉस्पिटैलिटी ने वैक्सीन लगवाने वाले ग्राहकों को 15 फीसदी डिस्काउंट देने की योजना बनाई है

अन्य ऑफर्स

  • भारतपे 60 लाख मर्चेंट पार्टनर्स को वैक्सिनेशन पर इंस्टैंट कैशबैक उपलब्ध करा रही है.
  • कॉस्मेटिक कम्पनी कलरबार ने भी वैक्सीनेटेड लोगों को 500 रुपये का गिफ्ट वाउचर देने का एलान किया है.
  • बोट कम्पनी ने 25% डिस्काउंट देने का फैसला किया है.
  • ग्रोफर्स ने एक महीने का फ्री मेम्बरशिप ऑफर किया है.
  • जबकि गोदरेज एप्लाइंसेस ने अपने कस्टमर्स को 6 महीने की फ्री वारंटी देने का फैसला किया है.
  • डिश टीवी ने अपने सारे वैक्सीनेटेड कस्टमर्स को एक दिन फ्री एंटरटेनमेंट देने का ऑफर दिया है.

इसके अलावा भी रेस्टॉरेंट्स, शॉप्स, मार्केट्स में कई तरह के ऑफर्स दिए जा रहे हैं. इसलिए जल्दी से जल्दी वैक्सीन ज़रूर लें. ये आपको कोविड से तो सुरक्षा देगा ही, आपको कई ऑफर्स का हकदार भी बनाएगा.

कैसे मिलेगा ऑफर का लाभ


इन ऑफर्स का लाभ उठाने के लिए आपको या तो अपना वैक्सिनेशन सर्टिफिकेट उनकी वेबसाइट पर अपलोड करना होगा या मोबाइल पर दिखाना होगा.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

सलमान खान के घर के बाहर चली गोलियां, बाइक पर सवार थे दो अज्ञात लोग, जांच में जुटी पुलिस (Firing Outside Salman Khan House Two People Came On Bike)

बॉलीवुड के भाईजान और फैंस की जान कहे जाने वाले सलमान खान के मुंबई स्थित…

April 14, 2024

लघुकथा- असली विजेता (Short Story- Asli Vijeta)

उनके जाने के बाद उसने दुकान को पूर्ववत ही संभाल रखा था.. साथ ही लेखिका…

April 13, 2024
© Merisaheli