Entertainment

‘प्यार के बदले में प्यार न मिलना सबसे ज्यादा हर्ट करता है’ अनन्या पांडे ने की दिल की बात, बताया कि प्यार में किस बात से होती है ज्यादा तकलीफ (‘Not Getting Love In Return Hurts The Most’- Ananya Panday Shares What Hurts Her The Most When She Falls In Love)

चंकी पांडे (Chunky Panday) की लाडली और बॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेसेस में शुमार अनन्या पांडे (Ananya Panday) ने बॉलीवुड में बहुत कम टाइम में ही अपनी पहचान बना ली है. हालांकि उन्होंने ज्यादा फिल्में नहीं की हैं लेकिन वे हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं. खासकर वे अपनी प्रोफेशनल लाइफ से ज्यादा खासतौर अपनी लव लाइफ को लेकर चर्चा में रहती हैं. एक्ट्रेस का हाल ही में ब्रेकअप (Ananya Panday’s breakup) हुआ है. और ब्रेकअप के बाद वे कई बार दिल टूटने का दर्द बयां कर चुकी हैं. एक बार फिर उन्होंने प्यार पर बात की है और बताया है कि दिल से जुड़े मामलों में किस बात से उन्हें सबसे ज्यादा हर्ट होता है.

अनन्या पांडे कुछ समय पहले तक बॉलीवुड के हैंडसम एक्टर आदित्य रॉय कपूर (Aditya Roy Kapoor) के साथ रिलेशनशिप में थीं. लेकिन अब उनकी राहें अलग हो चुकी हैं. अनन्या और आदित्य का ब्रेकअप हो चुका है. हालांकि ब्रेकअप के मुद्दे पर दोनों ने ही चुप्पी साधे रखी, लेकिन अनन्या कई बार इशारों इशारों में दिल टूटने पर बातें (Ananya Panday on breakup) कर चुकी हैं. 

हाल ही में अनन्या एक पॉडकास्ट पर पहुंचीं जहां उन्होंने एक बार फिर दिल की बात ( Ananya Panday On Love) की. उनसे जब पूछा गया कि प्यार में उन्हें सबसे ज्यादा क्या हर्ट करता है. इस पर अनन्या ने कहा, “कोई प्यार करे और उसे महसूस न करना. ऐसा कोई भी कर सकता है. ये सच में बहुत हर्ट करता है. मुझे लगता है कि मेरे पास देने के लिए बहुत सारा प्यार है, और मैं प्यार में प्योर और ऑनेस्ट रहने की कोशिश करती हूं. जबकि मेरी टीम मुझे याद दिलाती रहती है कि हर कोई आपका बेस्ट फ्रेंड नहीं है, लेकिन मुझे हमेशा ऐसा लगता है कि वे मेरे बेस्ट हैं.”

अनन्या पांडे ने आगे कहा, “मुझे लगता है कि प्यार के बदले में प्यार न मिलना सबसे ज्यादा हर्ट करता है.” ये पहली बार नहीं है जब अनन्या ने प्यार या दिल टूटने पर बात की हो. इससे पहले एक इंटरव्यू में उन्होंने खुलासा किया था कि उन्होंने एक बार दिल टूटने से बचने के लिए अपने एक्स बॉयफ्रेंड की तस्वीरें जला दी थीं. उन्होंने कहा था कि ब्रेकअप से डील करने का और  अपनी निराशा दूर करने का एक अच्छा तरीका है. 

बता दें कि अनन्या पांडे और आदित्य रॉय कपूर ने 2 साल तक एक-दूसरे को डेट किया. कई बार दोनों को साथ में वेकेशन एन्जॉय करते हुए भी देखा गया. दोनों की लव लाइफ अच्छी चल रही थी कि अचानक दोनों के अलग होने की खबरों ने फैन्स को हैरान कर दिया था.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

‘मोहब्बतें’मध्ये काम करण्यासाठी अमिताभ बच्चन यांनी फक्त एक रुपया घेतली होती फी; निखिल अडवाणींचा खुलासा (Amitabh Bachchan Did Mohabbatein In 1 Rupee Fee Nikkhil Advani Recalled)

बॉलीवूडमध्ये असे अनेक चित्रपट आहेत, जे बॉक्स ऑफिसवर जोरदार हिट झालेत. ९० च्या दशकात आलेला…

December 4, 2024

भारताची दिग्गज बॅडमिंटनपटू पीव्ही सिंधू बोहल्यावर चढणार (Pv Sindhu To Get Married With Venkata Datta Sai)

भारताची दिग्गज बॅडमिंटनपटू पीव्ही सिंधू विवाहबंधनात अडकणार आहे. ऑलिम्पिकपासून राष्ट्रकुल खेळापर्यंत देशाला गौरव मिळवून देणाऱ्या…

December 4, 2024

कहानी- सात समंदर पार से… (Short Story- Saat Samandar Paar Se…)

डॉ. निरुपमा राय शाम को अपूर्वा के घर में प्रवेश करते ही वहां उपस्थित सगे-संबंधियों…

December 4, 2024
© Merisaheli