सर्बियन टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच (Novak Djokovic) की पूर्व प्रेमिका व सर्बियन पॉप स्टार नताशा बेकलेवेक (Natasha Bekvalac) ने दावा किया है कि नोवाक बॉलीवुड की अभिनेत्री दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को डेट करना चाहते हैं. यह ख़बर डेली मेल (Daily Mail) में प्रकाशित हुई है.
इस ख़बर के आने के बाद से ही दीपिका व नोवाक की तस्वीरें इंटरनेट पर वायरल हो रही हैं. ये तस्वीरें दीपिका के वर्ष 2016 में लॉस एन्जिलिस के ट्रिप के दौरान निकली गई थीं. जब दीपिका व नोवाक ने एक हाई-ऐंड बार द नाइस गाय (The Nice Guy) में साथ-साथ डिनर किया था और फिर एक ही गाड़ी में निकले थे. लेकिन तब विदेशी मीडिया दीपिका को पहचान नहीं पाई थी और उन्हें नोवाक की फ़ीमेल कम्पेनियन बताया था.
डेली मेल में छपे ख़बर के अनुसार, नोवाक की पूर्व प्रेमिका नताशा ने कहा है कि नोवाक दीपिका को डेट करके ज़्यादा खुश होंगे. आपको बता दें कि नताशा वर्ष 2011 से 2014 तक नोवाक की गर्लफ्रेंड थीं, उस दौरान नोवाक जेलिना रिस्टिक को भी डेट कर रहे थे, जो अब उनकी पत्नी हैं.
ख़बर है कि नोवाक और जेलिना के बीच संबंध ठीक नहीं चल रहे हैं और उनकी शादी काफ़ी उतार-चढ़ाव से गुज़र रही है. इसके पहले दीपिका जेलिना ने वर्ष 2015 में विंबिल्डन फाइनल के दौरान मिली थीं. सर्बियन पॉप स्टार नताशा के इस खुलासे से नोवाक व दीपिका के फैन्स में खलबली मच गई है.
हवाओं का रुख़ बदल चुका है. ठंडी हवाएं रुख़सत हो चुकी हैं और गर्मी ने…
उसे कोई शिकायत नहीं है. कोई शिकवा नहीं, उसकी कोई मांग नहीं, कोई फ़रमाइश नहीं.…
अभिनेत्री सागरिका घाटगे और क्रिकेटर ज़हीर खान के घर गूंज उठी किलकारियां. जी हां, दोनों…
In the race to achieve a successful career, a dazzling social life and a hot…
सोशल मीडिया पर राधिका मदान (Radhikka Madan) की तस्वीर वायरल हो रही है, इस तस्वीर…
कॉस्मेटिक्स आपके चेहरे को कितना नुक़सान पहुंचा सकते हैं, यह कई बातों पर निर्भर करता…