नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ हुई शॉर्ट फिल्म ‘खिलौना’ दुनिया भर में धूम मचा रही हैं. इस फिल्म में अपनी एक्टिंग से ऑडियंस का दिल जीतने वाली बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा को बुसान फिल्म फेस्टिवल में ‘एशियन कंटेंट अवॉर्ड्स’ के लिए नॉमिनेट किया गया है. ये सम्मान पाने वाली नुसरत ‘पहली भारतीय महिला अभिनेत्री’ हैं.
नेटफिलक्स पर ड्रास्टिक एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ हुई ‘अजीब दास्तान’ की शॉर्ट फिल्मों की सीरीज़ को ऑडियंस द्वारा काफी पसंद किया था. इन सीरीज़ के तहत एक शॉर्ट फिल्म ‘खिलौना’ भी थी. इस शॉर्ट फिल्म में एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ने मेन लीड रोल निभाया है. इसी के तहत बुसान फिल्म फेस्टिवल में ‘एशियन कंटेंट्स अवॉर्ड्स’ के लिए नुसरत भरुचा को नॉमिनेट किया गया है.
बता दें कि बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरुचा ‘बुसान फिल्म फेस्टिवल’ में ‘एशियन कंटेंट्स अवॉर्ड्स’ के लिए नॉमिनेट होने वाली पहली इंडियन एक्ट्रेस बन गई हैं. उनसे पहले अब तक किसी भी इंडियन एक्ट्रेस को ये सम्मान हासिल नहीं हुआ है.
नेटफिलक्स पर ड्रास्टिक एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज़ हुई ‘अजीब दास्तान’ 4 शॉर्ट फिल्म की सीरीज़ हैं, जिन्हें राज मेहता, शशांक खेतान, नीरज घायवान और कायोज ईरानी द्वारा निर्देशित किया गया है. इन्हीं में से एक शार्ट फिल्म ‘खिलौना’ राज मेहता द्वारा निर्देशित की गई है, जिसमें नुसरत भरुचा और अभिषेक बनर्जी मुख्य भूमिका में हैं।
अपने इंस्टाग्राम पेज पर इन नॉमिनेशन को शेयर करते हुए नुसरत ने कैप्शन लिखा, “अपने तीसरे एशिया कंटेंट अवार्ड्स के लिए @@busanfilmfest 2021 द्वारा नॉमिनेट होने के लिए बहुत उत्साहित हूं. अलग-अलग देशों के अनेक प्रतिभाशाली अभिनेताओं के साथ अपना नाम देखकर मैं अपना नाम देखकर बहुत सम्मानित महसूस कर रही हूं. ‘अजीब दास्तान’ की जर्नी आज भी दिन-प्रतिदिन स्वीट होती जा रही हैं.
नुसरत अभिनीत इस शॉर्ट फिल्म ‘खिलौना’ को दर्शकों का भरपूर प्यार मिला है. इस शार्ट फिल्म में एक्ट्रेस ने मेड का किरदार निभाया है. इस फिल्म में नुसरत और उनकी छोटी बहन के बीच बहुत प्यार होता है. नुसरत अपनी बहन की देखभाल करती है, साथ ही सोसाइटी के घरों में काम करने के लिए जाती है. वहीँ पर वह सोसाइटी में कपडे प्रेस वाले से प्यार करती है. सोसाइटी में एक बच्चे का मर्डर हो जाता है और सबका शक नुसरत और उनकी छोटी बहन पर जाता है.
फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम
ये तो आप जानते हैं कि बॉलीवुड स्टार बनने के बाद भी काफी सालों तक…
पिछले दिनों दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने संदीप वांगा रेड्डी (Sandeep Reddy Vanga) की आगामी…
कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…
वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी अपकमिंग फिल्म बॉर्डर 2 (Border 2) को लेकर लगातार चर्चा…
- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…
पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…