Categories: FILMEntertainment

नुसरत जहां ने यश दासगुप्ता के साथ कराया रोमांटिक फोटोशूट, यश की गोद में बैठी आईं नज़र (Nusrat Jahan-Yash Dasgupta’s latest romantic photoshoot goes viral, Nusrat is seen Sitting on Yash’s Lap)

टीएमसी सांसद और बंगाली एक्ट्रेस नुसरत जहां लम्बे अरसे से अपनी पर्सनल लाइफ और रिलेशनशिप को लेकर सुर्खियों में हैं. उनकी प्रेगनेंसी भी काफी कॉन्ट्रोवर्सीज़ में घिरी रही. वो यश दासगुप्ता संग अपने रिश्ते को लेकर चर्चा में भी बनी हुई हैं. बेटे के जन्म के बाद नुसरत से उनके बच्चे के पिता के नाम को लेकर भी कई बार सवाल किए गए थे, लेकिन अब तक खुलकर उन्होंने यश दासगुप्ता के साथ अपने रिश्ते पर कुछ नहीं बोला था.

लेकिन इस सबके बीच हाल ही में नुसरत ने यश दासगुप्ता का बर्थडे सेलिब्रेट किया और केक पर ‘पति और पिता’ लिखकर सबको बता दिया कि उनके बच्चे के पिता कोई और नहीं, यश ही हैं. वहीं अब यश के बर्थडे के बाद नुसरत ने यश के साथ एक रोमांटिक फोटोशूट भी करवाया है, जो चर्चा में बना हुआ है.

ये फोटोशूट दोनों ने हाल ही में दुर्गा पूजा के मौके पर कराई है. इस फेस्टिव फोटोशूट में दोनों काफी रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं. इस फोटोशूट के ज़रिए एक तरह से नुसरत ने सारा सस्पेंस खत्म कर दिया है और पब्लिकली अपने रिश्ते पर मोहर पर लगा ही दी है.

इन फोटोज में दोनों में काफी क्लोज़ बॉन्डिंग नज़र आ रही है, जिसमें कुछ फोटोज में नुसरत यश की आंखों में झांकती नज़र आ रही हैं तो कुछ में उनकी गोद में बैठी नज़र आ रही हैं. इन फोटोज में यश और नुसरत की रोमांटिक केमिस्ट्री देख फैंस दीवाने हो रहे हैं और ये फोटोज़ इंटरनेट पर वायरल हो रहे हैं.

दोनों की ये फोटोज़ एक फैन पेज ने शेयर किया है और ये फेस्टिव शूट कपल ने टी 2 टेलीग्राफ के लिए किया है.

इससे पहले नुसरत जहां ने इंस्टाग्राम पर कुछ फोटोज़ शेयर की थीं, जिसमें उन्होंने यश दासगुप्ता को ‘पति’ बताया था. दरअसल यश के बर्थडे पर एक केक की फ़ोटो शेयर की थी, जो दो हिस्सों में बंटा हुआ था. केक के ऊपर वाले में ‘हसबेंड’ लिखा था, वहीं नीचे वाले पार्ट में डैड लिखा हुआ था.

बता दें कि कुछ समय पहले ही नुसरत जहां पति निखिल जैन से अलग हो गई थीं, जिसके बाद से लगातार वो यश दासगुप्ता के साथ अपने रिलेशनशिप और प्रेग्नेंसी को लेकर सुर्ख़ियों में बनी हुई थीं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli