* अक्टूबर माह में जन्मे लोग स्वभाव से ख़ुशमिज़ाज व ज़िंदादिल होते हैं. * जीवन के प्रति इनकी सोच सकारात्मक होती है. * ये बिंदास…
* अक्टूबर माह में जन्मे लोग स्वभाव से ख़ुशमिज़ाज व ज़िंदादिल होते हैं.
* जीवन के प्रति इनकी सोच सकारात्मक होती है.
* ये बिंदास पर्सनैलिटी के होते हैं.
* वैसे इनका व्यक्तित्व बेमिसाल होता है, पर थोड़ा रहस्यमय भी होता है.
* ये बहुत टैलेंटेड होते हैं. साथ ही भावनात्मक रूप से भी थोड़े कमज़ोर होते हैं.
* अक्टूबर महीने में जन्मे लोग बहुत क्रिएटिव भी होते हैं.
* इनका ड्रेसिंग सेंस लाजवाब होता है.
* प्यार में इनकी जादूगरी ग़ज़ब की है.
* साथ ही इनका प्रेम में समर्पण भी तारीफ़-ए-काबिल है.
* अपने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस व शार्पनेस के कारण ये कईयों के जलन का सबब भी बन जाते हैं.
* अपनी मेहनत-लगन व क़ाबीलियत के बलबूते शिखर पर पहुंचते हैं.
लकी नंबर- 2, 6, 7, 8
लकी कलर- ब्लैक, ग्रीन, मरून
लकी डे- मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
लकी स्टोन- डायमंड
यह भी पढ़े: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
यह भी पढ़े: क्या आप भी 5, 14 और 23 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 5
मुझे और भी बहुत कुछ ध्यान आ रहा था. औरतों की बाबूजी से एक-दो रुपए…
जाने माने क्रिकेटर और राजनेता नवजोत सिंह सिद्धू को सुप्रीम कोर्ट से गुरुवार को बड़ा…
दीपिका पादुकोण की ख़ूबसूरती ने हर किसी को प्रभावित किया है. उस पर उनका एक…
साल 2017 के मिस वर्ल्ड का खिताब जीतकर देश का नाम रौशन करने वाली मानुषी…
बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है. अपने दमदार एक्टिंग स्किल…
टेलीविज़न के लोकप्रिय सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ (Devon Ke Dev Mahadev) में ‘पार्वती’ की…