* अक्टूबर माह में जन्मे लोग स्वभाव से ख़ुशमिज़ाज व ज़िंदादिल होते हैं.
* जीवन के प्रति इनकी सोच सकारात्मक होती है.
* ये बिंदास पर्सनैलिटी के होते हैं.
* वैसे इनका व्यक्तित्व बेमिसाल होता है, पर थोड़ा रहस्यमय भी होता है.
* ये बहुत टैलेंटेड होते हैं. साथ ही भावनात्मक रूप से भी थोड़े कमज़ोर होते हैं.
* अक्टूबर महीने में जन्मे लोग बहुत क्रिएटिव भी होते हैं.
* इनका ड्रेसिंग सेंस लाजवाब होता है.
* प्यार में इनकी जादूगरी ग़ज़ब की है.
* साथ ही इनका प्रेम में समर्पण भी तारीफ़-ए-काबिल है.
* अपने ऑलराउंडर परफॉर्मेंस व शार्पनेस के कारण ये कईयों के जलन का सबब भी बन जाते हैं.
* अपनी मेहनत-लगन व क़ाबीलियत के बलबूते शिखर पर पहुंचते हैं.
लकी नंबर- 2, 6, 7, 8
लकी कलर- ब्लैक, ग्रीन, मरून
लकी डे- मंगलवार, गुरुवार, शुक्रवार
लकी स्टोन- डायमंड
यह भी पढ़े: क्या आप भी 2, 11, 20 और 29 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 2
यह भी पढ़े: क्या आप भी 5, 14 और 23 को जन्मे हैं, तो आपका रूलिंग नंबर है- 5
रेटिंग: *** अनुराग बसु रिश्ते के ताने-बाने की गहराई को बख़ूबी समझते हैं और अपने…
वो मोहित के स्टेशन आने की ख़ुशी और बिछड़ने के ग़म दोनों को शब्द नहीं…
छोटे परदे पर चिंकी-मिंकी (Chinky-Minky) के नाम से घर-घर में पॉपुलर हुई इनफ्लुएंसर जोड़ी सुरभि…
सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…
फिल्म 'मिसेज' (Movie Mrs) में सान्या मल्होत्रा (Sanya Malhotra)के ससुर बने एक्टर कंवलजीत सिंह (Kanwaljit…
‘कांटा लगा’ गर्ल शेफाली जरीवाला (Kaanta Laga Girl Shefali Jariwala) अब इस दुनिया में (Shefali…