Entertainment

आमिर ख़ान अब ओशो की बायोपिक में नज़र आ सकते हैं- करण जौहर के साथ पहली बार करेंगे काम (OMG! Aamir Khan To Play Osho In Karan Johar’s Film? )

बॉलीवुड में बायोपिक की जैसे होड़ सी लग गई है. इसी होड़ में एक बार फिर बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान (Aamir Khan) नज़र आने वाले हैं. जी हां, आमिर ख़ान आमिर ख़ान (Aamir Khan) पहली बार करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करने जा रहे हैं, वो भी एक बायोपिक में.

 

बता दें कि आमिर खान और करण जौहर ने आज तक कभी साथ काम नहीं किया है. ख़बरों के अनुसार, पहली बार आमिर खान और करण जौहर ओशो (Osho) की बायोपिक में साथ काम करने वाले हैं.

यह भी पढ़ें: सोनाली बेंद्रे ने कैंसर के इलाज के ल‍िए कटवाए बाल

सूत्रों के अनुसार, ओशो की बायोपिक के लिए आमिर खान को साइन किया गया है. अगर ऐसा हुआ तो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो सकती है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के प्रमोशन के दौरान आमिर का बदला हुआ लुक नज़र आए.

यह भी पढ़ें: पापा बोनी संग तिरुपति पहुंचीं जाह्नवी कपूर, फिल्म ‘धड़क’ की कामयाबी के लिए मांगी दुआ

 

आमिर इससे पहले गीता फोगाट की बायोपिक ‘दंगल’ में काम कर चुके हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने हर रोल के लिए बहुत मेहनत करते हैं, देखें इस बायोपिक में आमिर ख़ान दर्शकों को कितना चकित करते हैं.

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

समर हेल्थ केयर (Summer Health Care)

गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…

May 21, 2023

कहानी- अपना अपना सहारा (Short Story- Apna Apna Sahara )

“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…

May 21, 2023
© Merisaheli