बॉलीवुड में बायोपिक की जैसे होड़ सी लग गई है. इसी होड़ में एक बार फिर बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर ख़ान (Aamir Khan) नज़र आने वाले हैं. जी हां, आमिर ख़ान आमिर ख़ान (Aamir Khan) पहली बार करण जौहर (Karan Johar) के साथ काम करने जा रहे हैं, वो भी एक बायोपिक में.
बता दें कि आमिर खान और करण जौहर ने आज तक कभी साथ काम नहीं किया है. ख़बरों के अनुसार, पहली बार आमिर खान और करण जौहर ओशो (Osho) की बायोपिक में साथ काम करने वाले हैं.
सूत्रों के अनुसार, ओशो की बायोपिक के लिए आमिर खान को साइन किया गया है. अगर ऐसा हुआ तो ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के बाद इस फिल्म की अनाउंसमेंट हो सकती है या फिर ऐसा भी हो सकता है कि ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ के प्रमोशन के दौरान आमिर का बदला हुआ लुक नज़र आए.
आमिर इससे पहले गीता फोगाट की बायोपिक ‘दंगल’ में काम कर चुके हैं. मिस्टर परफेक्शनिस्ट अपने हर रोल के लिए बहुत मेहनत करते हैं, देखें इस बायोपिक में आमिर ख़ान दर्शकों को कितना चकित करते हैं.
टीवी के राम गुरमीत चौधरी और माता सीता के किरदार में नज़र आ चुकी देबीना…
शादी के छह साल बाद इशिता दत्ता और वत्सल सेठ पैरेंट्स बनने जा रहे हैं.…
गर्मी के मौसम में आपकी सेहत ख़राब न हो, आप सेहतमंद रहें, इसके लिए ज़रूरी…
“हम तुम्हें अच्छी लड़की समझते थे, मगर तुम्हारा इरादा जानकर मुझे नफ़रत होती है. आज…
राघव चड्ढा यूं तो अपने गुड लुक्स से पहले से मोस्ट हैंडसम पॉलिटिशियन का ख़िताब…
टीवी की मशहूर और ग्लैमरस एक्ट्रेस करिश्मा तन्ना (Karishma Tanna), जो कई टीवी शोज़ में…