Entertainment

‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ की प्रेरणा श्वेता तिवारी नहीं, एरिका फर्नांडीज बनेंगी (Erica Fernandes Playing Prerana Bajaj Role In Kasautii Zindagii Kay 2)

एकता कपूर के पॉप्युलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ ने दर्शकों का ख़ूब प्यार पाया. ‘कसौटी ज़िंदगी की’ शो में श्वेता तिवारी लीड रोल में थीं और श्वेता तिवारी को लोग प्रेरणा के नाम से ही जानने लगे थे. अब एकता कपूर का पॉप्युलर शो ‘कसौटी ज़िंदगी की’ एक नए अंदाज़ में फिर से ऑन एयर होने जा रहा है. इस बार शो में काफ़ी बदलाव भी नज़र आने वाला है, क्योंकि इस बार शो में पुराने किरदार नज़र नहीं आएंगे. इस बार ‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ की प्रेरणा बनेंगी एरिका फर्नांडीज.

बता दें कि फरवरी 2018 में एकता कपूर ने ‘कसौटी ज़िंदगी की’ शो का सीक्वल बनाने की घोषणा की थी और अब एकता कपूर अपनी ये घोषणा पूरी करने जा रही हैं. हाल ही में ‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ का प्रोमो वीडियो शूट हुआ. ‘कसौटी जिंदगी की 2’ में भी किरदारों के नाम पहले की तरह ही रखें गए हैं. ‘कसौटी जिंदगी की 2’ टाइटल के साथ यह शो अगस्त से स्टार प्लस पर प्राइम टाइम में टेलीकास्ट किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: छोटे पर्दे की कुमकुम का हुआ पति से तलाक, जानें बतौर एलिमनी जूही ने की है कौन सी मांग

‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ शो में ‘कुछ रंग प्यार के ऐसे भी’ शो की एक्ट्रेस एरिका फर्नांडीज प्रेरणा बजाज का रोल करने जा रही हैं. ‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ शो में प्रेरणा का रोल तो फाइनल हो चुका है, लेकिन अनुराग बसु का किरदार कौन निभाएगा, इस पर से अभी पर्दा उठाना बाकी है.

यह भी पढ़ें: इंगेजमेंट को होनेवाले हैं एक साल, लेकिन अभी शादी करने को तैयार नहीं है टीवी का यह कपल

‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ के रूप में एकता कपूर की दूसरी पारी कितनी कामयाब होगी, ये जल्दी ही पता चल जाएगा. फिलहाल ‘कसौटी ज़िंदगी की-2’ शो शुरू होने का इंतज़ार है.

 

 

Kamla Badoni

Recent Posts

Calorie Control

Despite all the sweets that come your way this festive season, there are ways to…

February 16, 2025

जॉइंट अकाउंट खोलने के फ़ायदे और नुक़सान (Pros And Cons Of Joint Savings Account)

जॉइंट अकाउंट (संयुक्त खाता) वो खाता होता है, जिसे दो या दो से अधिक लोग…

February 15, 2025

सुकेश चंद्रने जॅकलिनला व्हॅलेंटाइन डे निमित्त दिलं प्रायव्हेट जेट (Sukesh Chandrashekhar gifts customised private jet to Jacqueline Fernandez on Valentines’s Day)

२०० कोटींच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात गेल्या अनेक महिन्यांपासून तुरुंगात असलेला सुकेश चंद्रशेखर अनेकदा तुरुंगातून जॅकलीन…

February 15, 2025

व्हॅलेंटाईन डे ला ठग सुकेशने जॅकलिन फर्नांडिसला भेट म्हणून दिले एक खाजगी जेट (Sukesh Chandrashekhar Gifts Jacqueline Fernandez A Customised Private Jet On Valentine’s Day)

२०० कोटी रुपयांच्या मनी लाँड्रिंग प्रकरणात शिक्षा भोगत असलेल्या ठग सुकेश चंद्रशेखरने अभिनेत्री जॅकलीन फर्नांडिसला…

February 15, 2025
© Merisaheli