ख़बर है कि ये रिश्ता क्या कहलाता है की अक्षरा यानी हिना ख़ान बिग बॉस (Bigg Boss 10) में बतौर कंटेस्टेंट नज़र आ सकती हैं. ख़बरों की मानें तो हिना ने इसी वजह से ये रिश्ता… शो छोड़ दिया है यानी हिना की बिग बॉस 10 में वाइल्ड कार्ड एंट्री हो सकती है. बता दें कि ये रिश्ता में उनके पति का किरदार निभाने वाले करण मेहरा पहले दिन से ही बिग बॉस हाउस में मौजूद हैं. ख़बर है कि ये रिश्ता में हिना की जगह बिदाई सीरियल फेम पारुल चौहान की एंट्री होने जा रही है.
बिग बॉस हाउस की एक बड़ी ख़बर ये भी है कि बिग बॉस की स्ट्रॉन्ग कंटेस्टेंट बानी, जो पिछले कुछ एपिसोड्स से गौरव चोपड़ा के करीब आ रही हैं, उनकी लव स्टोरी में नया ट्विस्ट आ गया है. ख़बर है कि बिग बॉस हाउस के बाहर बानी टीवी एक्टर युवराज ठाकुर को डेट कर रही हैं. बता दें कि युवराज बेस्ट फ्रेंड्स फॉरएवर, कैसी ये यारियां, बड़े अच्छे लगते हैं आदि शोज़ में नज़र आ चुके हैं.
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…
आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…