Categories: FILMEntertainment

OMG! हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है ये लड़की, जल्द कर सकती हैं बॉलीवुड में डेब्यू (OMG! This Girl Looks Exactly Like Divya Bharti, May Soon Debut In Bollywood)

कहते हैं इस दुनिया में हर शख्स का हमशक्ल मौजूद है, लेकिन चर्चा में आते हैं वो चेहरे जो किसी पॉलीटिकल लीडर या किसी सेलिब्रिटी की तरह दिखते हैं. अब तक आपने अमेरिका के पूर्व प्रेसिडेंट डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump), पीएम नरेंद्र मोदी (Pm Narendra Modi), अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan), सलमान खान (Salman Khan) और ऐश्वर्या राय (Aishwarya Rai) जैसे सेलेब्स के हमशक्ल को देखा होगा, लेकिन आज हम आपको दिवंगत एक्ट्रेस दिव्या भारती (Divya Bharti) की हमशक्ल को दिखा रहे हैं. ये लड़की दिव्या भारती (Divya Bharti) की टू कॉपी लगती है.

क्यों क्या कहते हैं आप? है ना ये लड़की बिल्कुल दिव्या भारती (Divya Bharti) जैसी? भले ही दिव्या भारती ने कुछ ही फिल्मों में काम किया था, लेकिन अपने शानदार एक्टिंग और बेमिसाल खूबसूरती से हर किसी को दीवाना बना गईं.  बता दें कि अपने छोटे से फिल्मी करियर में दिव्या ने सिर्फ 12 फिल्में की थी और वो जब सिर्फ 19 साल की थीं, उनका निधन हो गया. आज तक फिल्म इंडस्ट्री में दिव्या भारती की कमी हर किसी को खलती है. ऐसे में सोशल मीडिया पर एक ऐसी लड़की की तस्वीर वायरल हो रही है जो हूबहू दिव्या भारती जैसी दिखती है. ये भी पढ़ें : बॉलीवुड की इन 4 अभिनेत्रियों के पतियों के पास है अरबों की संपत्ति (Husbands Of These 4 Bollywood Actresses Have Assets Worth Billions)

दिव्या भारती (Divya Bharti) जैसी दिखने वाली इस खूबसूरत लड़की का नाम मंजू थापा (Manju Thapa) है, जिसके बारे में कयास लगाया जा रहा है कि वो जल्द ही फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं. आपको जानकर हैरानी होगी कि मंजू थापा (Manju Thapa) का जन्म भी उसी दिन हुआ है जिस दिन दिव्या भारती का. यानी दोनों का डेट ऑफ बर्थ भी एक ही है. दिव्या का जन्म 25 फरवरी 1974 को हुआ था, तो वहीं 25 फरवरी 2003 को मंजू का जन्म हुआ था.

वैसे तो मंजू दार्जिलिंग की हैं, लेकिन जन्म उनका कोलकाता में हुआ था. जब वो मात्र 9 साल की थीं, तब उनके पिता का देहांत हो गया था. उनके परिवार में सिर्फ उनकी मां और वो हैं. ये भी पढ़ें : रणवीर सिंह का अतरंगी स्टाइल सोशल मीडिया पर हो रहा वायरल, डेढ़ लाख के आउटफिट में दिख रहे फुल कॉन्फिडेंट (Ranveer Singh’s Atrangi Style Is Going Viral On Social Media, Looking Full Confident In One And A Half Lakh Outfits)

मंजू थापा (Manju Thapa) का रुझान बचपन से ही मॉडलिंग के क्षेत्र में रहा है. जब वो सिर्फ 15 साल की थी तभी उन्होंने मिस ग्लोरी ऑफ नोटिस 2018, मिस टीन रिपब्लिक ऑफ इंडिया 2018 और प्लैनेट मिस इंडिया वर्ल्ड 2018 जैसै पेजेंट अपने नाम कर लिया था. ये भी पढ़ें : ऐश्वर्या राय से लेकर सलमान खान तक, इन 8 स्टार्स को है इन बातों का सबसे ज़्यादा पछतावा (From Aishwarya Rai To Salman Khan, These 8 Stars Regret)

लॉकडाउन के दौरान पिछले साल मंजू थापा (Manju Thapa) का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो दिव्या भारती की हमशक्ल लग रही थीं. तभी से मंजू की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा बढ़ने लगी थी. उनकी पॉपुलैरिटी का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि इंस्टाग्राम पर उनके 31 हज़ार से भी ज्यादा फॉलोअर्स हैं और हर रोज इसमें इज़ाफा हो रहा है. 

वैसे तो मंजु ने अब तक अपने फिल्मी करियर की शुरुआत नहीं की है, लेकिन उन्हें नेपाली, साउथ और बॉलीवुड फिल्मों से ऑफर मिल रहे हैं. ऐसे में हो सकता है कि जल्द ही वो आपको रूपहले पर्दे पर अपनी एक्टिंग का जलवा दिखाती नज़र आए. 

Meri Saheli Team

Share
Published by
Meri Saheli Team

Recent Posts

डेंगू से बचाव के लिए चमत्कारी १७ घरेलू उपाय (17 Effective Home Remedies for Dengue)

* डेंगू में खून में प्लेटलेट्स बहुत कम हो जाता है, बॉडी में प्लेटलेट्स को…

November 20, 2024

कहानी- गृहिणी (Short Story- Grihinee)

"… मैं नहीं कहती कि शोभा या रंजिता भाभी घर से बाहर मौज-मस्ती करने जाती…

November 20, 2024

दीपिका पादुकोण आणि रणवीर सिंहने भाड्याने दिलं आपलं आलिशान घर, एका महिन्याचं भाडं ऐकून व्हाल थक्क (Ranveer Singh And Deepika Padukone Rental Apartment In Prabhadevi 3 Years For 7 Lakh Rupees Per Month)

बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…

November 20, 2024

सिनेमे चालले नाहीतर बाथरूममध्ये जाऊन रडतो शाहरुख खान, स्वत:च दिली कबुली (‘I cry a lot in my bathroom’: Shah Rukh Khan’s heartbreaking confession about failure)

बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…

November 20, 2024

प्रेमासाठी कायम तरसत राहिल्या झीनत अमान, ३ लग्न करुनही वैवाहिक आयुष्याचं सुख नाहीच ( Zeenat Aman Struggle Story For True Love)

एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…

November 20, 2024
© Merisaheli