Entertainment

OMG! ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ के कार्तिक को नायरा से हुआ इश्क वाला लव! (OMG! ‘Ye Rishta Kya Kehlata Hai’ Actor Mohsin Khan Is Dating Co-Star Shivangi Joshi)

‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन ख़ान शो में नायरा की भूमिका निभा रही शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं. जी हां! अब ये रील लाइफ कपल यानी मोहसिन ख़ान और शिवांगी जोशी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे हैं.

हालांकि दोनों के अफेयर की ख़बरें काफी लंबे समय से सुनाई दे रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया. लेकिन अब लग रहा है जैसे मोहसिन ख़ान अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी के साथ अपने रिश्ते को छुपाना नहीं चाहते.


किसी ने सच ही कहा है, जब दो प्यार करने वाले मिलते हैं तो वे सारे दुनिया को भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ क्यूट कपल मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के साथ, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ क्या थामा, फिर उन्हें दुनिया की कोई खबर नहीं रही.


हालांकि शिवांगी की मां को जब इस बात का पता चला कि वो मोहसिन को डेट कर रही हैं, तो उन्होंने शिवांगी पर नज़र रखनी शुरू कर दी, वो सेट पर भी आने लगीं, लेकिन इश्क किसी के रोके कहां रुकता है.


स्टार प्लस पर आने वाले इस शो की कहानी अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (रोहन मेहरा) की शादी से शुरू हुई थी, लेकिन अब शो में अक्षरा सास बन गई हैं और हिना खान की जगह पारुल चौहान अक्षरा का किरदार निभा रही हैं. साथ ही लीप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में कई नए किरदार आ गए हैं.

 

Kamla Badoni

Share
Published by
Kamla Badoni

Recent Posts

कहानी- आपने कहा था (Short Story- Aapne Kaha Tha)

सांत्वना सिसक पड़ी. एक पल को चुप रह कर अविनाश ने कहा, "सांत्वना, आज से…

July 4, 2025

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025
© Merisaheli