'ये रिश्ता क्या कहलाता है' सीरियल में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन ख़ान शो में नायरा की भूमिका निभा रही शिवांगी जोशी को डेट…
‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ सीरियल में कार्तिक का किरदार निभा रहे मोहसिन ख़ान शो में नायरा की भूमिका निभा रही शिवांगी जोशी को डेट कर रहे हैं. जी हां! अब ये रील लाइफ कपल यानी मोहसिन ख़ान और शिवांगी जोशी रियल लाइफ में भी एक-दूसरे को अपना दिल दे बैठे हैं.
हालांकि दोनों के अफेयर की ख़बरें काफी लंबे समय से सुनाई दे रही हैं, लेकिन दोनों ने कभी इस बात का खुलासा नहीं किया. लेकिन अब लग रहा है जैसे मोहसिन ख़ान अपनी को-स्टार शिवांगी जोशी के साथ अपने रिश्ते को छुपाना नहीं चाहते.
किसी ने सच ही कहा है, जब दो प्यार करने वाले मिलते हैं तो वे सारे दुनिया को भूल जाते हैं. कुछ ऐसा ही हुआ क्यूट कपल मोहसिन खान और शिवांगी जोशी के साथ, दोनों ने एक-दूसरे का हाथ क्या थामा, फिर उन्हें दुनिया की कोई खबर नहीं रही.
हालांकि शिवांगी की मां को जब इस बात का पता चला कि वो मोहसिन को डेट कर रही हैं, तो उन्होंने शिवांगी पर नज़र रखनी शुरू कर दी, वो सेट पर भी आने लगीं, लेकिन इश्क किसी के रोके कहां रुकता है.
स्टार प्लस पर आने वाले इस शो की कहानी अक्षरा (हिना खान) और नैतिक (रोहन मेहरा) की शादी से शुरू हुई थी, लेकिन अब शो में अक्षरा सास बन गई हैं और हिना खान की जगह पारुल चौहान अक्षरा का किरदार निभा रही हैं. साथ ही लीप के बाद ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ शो में कई नए किरदार आ गए हैं.
अपने मज़ेदार जोक्स और फनी बातों से सबको एंटरटेन करनेवाली टेलीविज़न की सबसे पॉपुलर कॉमेडियन…
जब भी ज़िक्र टीवी की संस्कारी बहू का होता है, तब दिव्यांका त्रिपाठी का नाम…
बॉलीवुड एक्ट्रेस नुसरत भरूचा का नाम आज बॉलीवुड की कामयाब अभिनेत्रियों में शुमार है. इसमें…
टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) उन कलाकारों में से हैं, जो अपने काम को लेकर न…
हाल ही में टीवी एक्ट्रेस और डिजिटल कंटेंट क्रिएटर छवि मित्तल (Chhavi Mittal) ने अपने…
कुंडली भाग्य एक्ट्रेस श्रद्धा आर्या (Shraddha Arya) की फ़ैन फ़ॉलोइंग काफ़ी अच्छी है. लोग उनको…