Categories: FILMEntertainment

आज इंजीनियर्स डे पर मिलते हैं बॉलीवुड के उन स्टार्स से, जो एक्टर बनने से पहले थे इंजीनियर (On Engineers Day Meet Bollywood Actors Who Were Engineers Before They Became Actors)

आज इंजीनियर्स डे है और हम सभी जानते ही हैं कि देश के विकास में हमारे इंजीनियर्स का कितना बड़ा हाथ होता है. क्या आप जानते हैं हमारे बॉलीवुड के कई स्टार्स भी इंजीनियर हैं, लेकिन बॉलीवुड में करियर बनाने के लिए इन स्टार्स ने इंजीनियर की डिग्री को साइडलाइन कर दिया और एक्टर बन गए. आज इंजीनियर्स डे के मौके पर बात करते हैं इंजीनियर स्टार्स की.

सुशांत सिंह राजपूत


बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत भले ही आज हम लोगों के बीच न हों, लेकिन उनकी इंटेलिजेंस का इंडस्ट्री में भी सभी लोहा मानते थे. सुशांत ने आल इंडिया इंजीनियरिंग एंट्रेंस एग्जाम में सातवीं रैंक हासिल की थी. इसके बाद उन्होंने दिल्ली टेक्नोलॉजिकल यूनिवर्सिटी से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की, लेकिन इंजीनियरिंग करने के बाद सुशांत एक्टिंग की दुनिया में आ गए थे.

कार्तिक आर्यन


डॉक्टर फैमिली में जन्मे कार्तिक भी हमेशा पढ़ाई में अव्वल रहे हैं. अपनी एक्टिंग से सबका दिल जीत लेनेवाले कार्तिक आर्यन भी इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर चुके हैं. कार्तिक ने डीवाई पाटिल इंजीनियरिंग कॉलेज, नवी मुंबई से बायोटेक्नोलॉजी में इंजीनियरिंग की है.

विकी कौशल


फ़िल्म ‘उरी द सर्जीकल स्ट्राइक’ के लिए नेशनल अवार्ड जीतनेवाले विकी कौशल ने बचपन से ही एक्टर बनने का सपना देखा था. लेकिन विकी के पापा चाहते थे कि विकी इंजीनियर बने. विकी ने भी पापा को निराश नहीं किया और मुम्बई के राजीव गांधी इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी से इलेक्ट्रॉनिक एंड टेली कम्युनिकेशन में इंजिनीरिंग की.

तापसी पन्नू


कई बेहतरीन फिल्मों में अपनी शानदार एक्टिंग से सबका दिल जीत लेने वाली तापसी पन्नू ने भी इंजीनियर की डिग्री हासिल की है. तापसी ने कंप्यूटर साइंस से इंजीनियरिंग की है.

सोनू सूद


बेहतर एक्टर और उससे भी बेहतरीन इंसान सोनू सूद ने जिस तरह से लॉक डाउन में लोगों की दिन रात मदद की है, उससे वो रियल लाइफ में भी सबके हीरो बन गए हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि साउथ से लेकर बॉलीवुड तक जाने अपनी पहचान बनाने वाले सोनू सूद इलेक्ट्रोनिक्स में इंजीनियरिंग कर चुके हैं. सोनू सूद पहले इलेक्ट्रिकल इंजिनियर हुआ करते थे. लेकिन एक्टर बनने का सपना उन्हें बॉलीवुड में खींच लाया.

कृति सेनन


टाइगर श्रॉफ के साथ फिल्म ‘हीरोपंती’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली कृति भी इंजीनियर हुआ करती थी. कृति सेनन ने इलेक्ट्रॉनिक एंड कम्युनिकेशन में बीटेक की डिग्री की है.


रितेश देशमुख


रितेश देशमुख पॉलिटिकल फैमिली से ताल्लुक रखते है, रितेश बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज़ थे. रितेश ने सिविल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की हुई है. लेकिन रितेश का मन एक्टर बनने का था, इसलिए पॉलिटिक्स में ना जाते हुए और इंजीनियर बनने के बावजूद वो एक्टर बन गए.

आर माधवन


आर माधवन भी बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज थे. अपने पढ़ाई के दम पर आर माधवन ने स्कॉलरशिप भी जीती थी. आई आई तो, मद्रास से आर माधवन ने मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल की थी. लेकिन फिर इंजीनियरिंग में करियर बनाने की बजाय वो एक्टिंग फील्ड में आ गए.

Meri Saheli Team

Recent Posts

हास्य काव्य- श्रीमतीजी की होली (Poem-Shrimatiji Ki Holi)

होली की चढ़ती खुमारी मेंचटकीले रंगों भरी पिचकारी मेंश्रीमान का जाम छलकता हैकुछ नशा सा…

March 24, 2024

‘गोविंदा’ दहीहंडी पथकाने गाठली अतुलनीय उंची : गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रेकॉर्डने घेतली नोंद  (Maharashtra ‘Govinda Team’ Enters In Guinness Book of World Record : ” OMG, Yeh Mera India” Program Streaming Their World Record On TV)

जय जवान पथकाने एका सांस्कृतिक उत्सवात सर्वाधिक उंचीचा मानवी मनोरा उभारून गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड…

March 24, 2024

कहानी- दूसरी ग़लती (Short Story- Doosari Galti)

यह अंतिम कार्य भी पूरा करके वो अपने घर पहुंचा. जीवन में इतना बड़ा तूफ़ान…

March 24, 2024

शर्माची सारखे माझे फोटो काढायचे अन् मी… कंगनाने शेअर केली बालपणीची आठवण (Kangana Ranaut Childhood Photos and stories )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना रणौत तिच्या वक्तव्यांमुळे, तिच्या स्टाइलमुळे दररोज मीडियामध्ये चर्चेत असते. कोणत्याही विषयावर आपले…

March 24, 2024
© Merisaheli