Entertainment

‘एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर…’ जब काजोल ने अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय को शादी बचाने के लिए दी थी खास नसीहत (‘On Extra Marital Affair…’ When Kajol Gave Special Advice to Abhishek Bachchan and Aishwarya Rai to Save Their Marriage)

अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) बीते काफी समय से तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं. बताया जाता है कि साल 2006 में फिल्म ‘उमराव जान’ की शूटिंग के दौरान दोनों का प्यार परवान चढ़ा था, जिसके बाद साल 2007 में दोनों ने शादी कर ली. पहले जहां बॉलीवुड का यह कपल अपनी लव स्टोरी और रोमांस को लेकर सुर्खियां बटोरता था तो वहीं अब दोनों तलाक को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं. हालांकि दोनों ने अपने तलाक की खबरों पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है, लेकिन इन सबके बीच काजोल (Kajol) का एक बयान वायरल हो रहा है, जिसमें उन्होंने अभिषेक और ऐश्वर्या की शादी बचाने को लेकर खास नसीहत दी है.

दरअसल, तलाक की अफवाहों के बीच कई दिनों से ऐसी खबरें चल रही हैं कि बॉलीवुड एक्ट्रेस निम्रत कौर की वजह से ऐश्वर्या और अभिषेक के रिश्ते में दरार आई है. निम्रत और अभिषेक के लिंकअप की खबरों को लेकर कई तरह की बातें हो रही हैं, कपल के बीच आए दरार के लिए निम्रत कौर को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है, लेकिन अभिषेक की टीम की तरफ से इन खबरों को महज अफवाह करार दिया गया है. यह भी पढ़ें: वो मेरे लिए शानदार सपोर्ट सिस्टम रही हैं… जब निम्रत कौर के सामने अभिषेक बच्चन ने की थी पत्नी ऐश्वर्या राय की तारीफ, ऐसा था एक्ट्रेस का रिएक्शन (She Has Been a Wonderful Support System For Me… When Abhishek Bachchan Praised His Wife Aishwarya Rai in Front of Nimrat Kaur, This Was Actress’s Reaction)

इन सबके बीच ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी से जुड़े कई पुराने वीडियो भी आए दिन सोशल मीडिया पर देखने को मिल रहे हैं. ऐसे ही एक पुराने वीडियो में काजोल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की शादीशुदा जिंदगी को बचाने के लिए खास नसीहत देती दिखाई दे रही हैं. बताया जा रहा है कि साल 2007 में काजोल, रानी मुखर्जी और शाहरुख खान, फिल्म मेकर करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण’ में गए थे, जहां काजोल ने ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी बचाने को लेकर सलाह दी थी.

दरअसल, रैपिड-फायर के दौरान करण जौहर ने काजोल से पूछा था कि वो ऐश्वर्या और अभिषेक की शादी को बचाने के लिए क्या सलाह देंगी? इस पर काजोल ने कहा था कि वो नहीं चाहेंगी कि ऐश्वर्या और अभिषेक ‘कभी अलविदा ना कहना’ फिल्म को देखें. उन्होंने कहा था कि मैं नहीं चाहती कि एक्स्ट्रा मैरिटल पर बने इस फिल्म को ऐश्वर्या-अभिषेक देखें. बता दें कि ‘कभी अलविदा ना कहना’ एक ऐसी फिल्म है, जो बेवफाई और एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर पर बेस्ड है. इस फिल्म में शाहरुख खान, रानी मुखर्जी, अभिषेक बच्चन और प्रीति जिंटा जैसे कलाकार नजर आए थे. यह भी पढ़ें: एक-दूसरे को चाहते थे अभिषेक बच्चन और करिश्मा कपूर, बबीता की इस डिमांड के चलते सगाई बाद टूटा दोनों का रिश्ता (Abhishek Bachchan and Karisma Kapoor Loved Each Other, Due to This Demand of Babita, Their Relationship Broke After Engagement)

बहरहाल, अभिषेक बच्चन और ऐश्वर्या राय की पर्सनल लाइफ को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जाती हैं. दोनों के रिश्ते में कड़वाहट से लेकर तलाक तक को लेकर लगातार तरह-तरह के कयास लगाए जा रहे हैं, लेकिन कपल ने इस पर रिएक्ट करने के बजाय चुप्पी बनाए रखना पंसद किया है. अभिषेक ने भी एक बार खुलासा किया था कि वो अपने आस-पास की चर्चाओं पर बिल्कुल शांत रहना पसंद करते हैं.

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

फिल्म समीक्षाः द डिप्लोमैट- भारतीय डिप्लोमैसी को सलाम… (Movie Review- The Diplomat)

“कूटनीति एक ऐसा मैदान है, जहां शब्दों की ताक़त हथियारों से ज़्यादा होती है...” वाक़ई…

March 15, 2025

आमिर खानने कसं लपवलं त्याचं तिसरं अफेअर, स्वत:च केला खुलासा (How Aamir Khan Hidden New Love Story With Gauri Spratt)

बॉलिवूडचा मिस्टर परफेक्शनिस्ट आमिर खानने नुकताच त्याचा ६० वा वाढदिवस साजरा केला, त्यानिमित्त त्याने तिसऱ्यांदा…

March 15, 2025

पहला अफेयर- रेत के आंसू (Love Story- Ret Ke Aansu)

“तुम सूखे पत्तों की तरह हो शिल्पी और मैं एक बेजान ठूंठ की तरह! नहीं…

March 15, 2025

ये रे ये रे पैसा ३ ची घोषणा, महाराष्ट्राची हास्यजत्रामधली दिसणार स्टारकास्ट (Yeh Re Yeh Re Paisa 3 announced, Maharashtrachi Hasyajatra star cast will be seen in Movie)

ये रे ये रे पैसा ३ अखेर येत आहे. दोन ब्लॉकबस्टर चित्रपटांनंतर, हिट मराठी कॉमेडी…

March 15, 2025

कहानी- मार्केटिंग (Short Story- Marketing)

“मार्केटिंग! यानी जो दिखता है, वही बिकता है. मैं क्या कोई प्रोडक्ट हूं?” रजतजी ग़ुस्सा…

March 15, 2025
© Merisaheli