Entertainment

हनुमान जयंती के मौके पर मुंबई के प्राचीन श्री घंटेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची रानी मुखर्जी, बड़ी श्रद्धा से जय श्री राम, जय हनुमान के जयकारे लगाती दिखीं एक्ट्रेस… (On The Auspicious Day Of Hanuman Jayanti Rani Mukerji Offers Prayers At Mumbai’s Shri Ghanteshwar Hanuman Mandir)

आज यानी 23 अप्रैल 2024 को हनुमान जयंती का पावन दिन है और इस मौक़े पर एक्ट्रेस रानी मुखर्जी मुंबई के खार स्थित घंटेश्वर हनुमान मंदिर पहुंची. रानी लगातार बड़ी श्रद्धा से जय श्री राम और जय हनुमान के जयकारे लगाती दिखीं.

कड़ी धूप में रानी मंदिर के बाहर पैदल चलते हुए दिखीं और मीडिया को स्माइल करते हुए पोज़ भी दिए. रानी के हाथों प्रसाद का पात्र था और भगवा शॉल था, जो मंदिर प्रशासन द्वारा उन्हें दिया गया था.

मंदिर में वो पूजा अर्चना करती दिखाई दीं. एक्ट्रेस ने भगवान राम और हनुमान जी के दर्शन किए. वो चलते-चलते भी हाथों को माथे पर लगाकर ईश्वर के प्रति श्रद्धा भाव दर्शाती दिखीं.

रानी काफ़ी पारंपरिक हैं और अक्सर त्योहारों के मौक़े पर उन्हें ट्रेडिशनल अवतार में देखा जा सकता है. रानी ने इस मौक़े पर ग्रीन प्रिंटेड ब्रीज़ी सूट पहना हुआ था और ग्लेयर्स लगा रखे थे. पैरों में मैचिंग कोल्हापुरी चप्पल थी. बेहद सिंपल लुक में वो मंदिर पहुंची और दर्शन किए. मंदिर के भीतर वो मास्क लगाए दिखीं.

यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/C6GS7s7B3pL/?igsh=MzRlODBiNWFlZA==

माना जाता है कि हनुमान जी के जन्म का प्रतीक हनुमान जयंती पर हनुमान मंदिर में दर्शन करने से शुभ फलों की प्राप्ति होती है. देश में ये काफ़ी ज़ोर-शोर से मनाई जाती है.

मुंबई के खार में स्थित श्री घंटेश्वर हनुमान मंदिर की अगर बात करें तो ये काफ़ी प्राचीन है और इसकी काफ़ी मान्यता है. माना जाता है कि यहां जो मांगा जाए वो मनोकामना पूरी हो जाती है और मनोकामना पूरी होने के बाद लोग यहां घंटी दान करते हैं. यही यहां की परंपरा है और यही वजह है कि इसका नाम घंटेश्वर मंदिर रखा गया है.

रानी को आख़िरी बार पिछले साल मिसेज़ चटर्जी वर्सेज़ नॉर्वे में देखा गया था. फैन्स को उनकी अगली फ़िल्म के अनाउंसमेंट का बेसब्री से इंतज़ार है.

Geeta Sharma

Recent Posts

A Gentleman

Tushar, the safety valve of the tank is broken, all the water is spilling,” said…

November 24, 2024

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli