Entertainment

World Environment Day पर देबिना बनर्जी और गुरमीत चौधरी ने बेटियों को सिखाया मिट्टी से प्यार करना, लियाना और देवीषा संग लगाया पौधा (On World Environment Day, Debina Banerjee and Gurmeet Choudhary teach their daughters to value nature, plant a sapling with Liana and Devisha)

टीवी की मशहूर कपल गुरमीत चौधरी (Gurmeet Chaudhary) और देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) ने ‘रामायण’ की राम-सीता बनकर लोगों का खूब दिल जीता. दोनों शादी के कई साल बाद दो प्यारी सी बेटियों के पैरेंट्स बने हैं और बेहद खुश हैं. देबिना बनर्जी तो इन दिनों छोटे पर्दे से दूर रहकर अपनी बेटियों के साथ वक्त बिता रही हैं और उनकी खूब अच्छे से परवरिश कर रही हैं. वो अक्सर अपने व्लॉग (Debina Decodes) में अपने फैंस और फॉलोअर्स को पेरेंटिंग टिप्स  देती हैं, जो लोगों को बेहद पसंद आते हैं.  

देबिना बनर्जी (Debina Bonnerjee) हर त्योहार या स्पेशल डेज बेटियों लियाना (Liana Chaudhary) और देवीषा (Devisha Chaudhay) संग मनाती हैं, ताकि उन्हें त्योहारों और खास दिनों की अहमियत समझ आ सके. आज यानी 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस यानी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे (World Environment Day 2024) के तौर पर मनाया जाता है. तो इस दिन को भी देबिना और गुरमीत ने अपनी लाडलियों संग खास अंदाज में सेलिब्रेट किया, जिसका एक वीडियो देबिना ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. 

देबिना ने जो वीडियो शेयर किया है, उसमें वो पति गुरमीत और बेटियों संग वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर पौधा लगाती (Debina Bonnerjee plants a sapling with Liana and Devisha) नजर आ रही हैं. लियाना और दिविषा पौधे लगाते हुए बेहद खुश लग रही हैं और इसमें मम्मी पापा की मदद करती भी दिख रही हैं. इस मौके पर देबिना ने अपनी दोनों बेटियों को अपनी मिट्टी से प्यार करना और मिट्टी से खेलना भी सिखा रही हैं और उन्हें ये देखकर खुशी हो रही है कि उनकी दोनों बेटियां मिट्टी से खेलना और पौधों को पानी देना सीख रही हैं.

इस वीडियो के साथ देबिना ने वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे पर एक नोट भी लिखा है. उन्होंने लिखा, “मदरहुड अपने साथ हमेशा ये चिंता भी लेकर आता है कि हम अपने बच्चों को विरासत में क्या देंगे. कांक्रीट के जंगलों के बीच ग्रीनरी के प्रति बच्चों में प्यार जगाना जरूरी है, क्योंकि ये इंश्योर करता है कि बच्चे कुदरत द्वारा दिए गए गिफ्ट के वैल्यू को समझें, ऑक्सीजन जिससे हम सांस लेते हैं, उसकी अहमियत को जानें. हैप्पी वर्ल्ड एनवायरनमेंट डे. आइए एक ऐसा फ्यूचर बनाते हैं जहां हम हर सांस के साथ अपने आसपास मौजूद कर चीज के प्रति थैंकफुल हों.”

देबिना के इस वीडियो पर अब फैंस और यूजर्स खूब प्यार लुटा रहे हैं और वो जिस तरह अपनी बेटियों को पर्यावरण के महत्व के बारे में बता रही हैं, उस बात के लिए उनकी तारीफ करते नहीं थक रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli