बी टाउन की बिग फ़ैट वेडिंग विक्की कौशल और कैटरीना की शादी को हो चुका है पूरा एक महीना. इस ख़ास मौक़े को कपल अपने-अपने…
बी टाउन की बिग फ़ैट वेडिंग विक्की कौशल और कैटरीना की शादी को हो चुका है पूरा एक महीना. इस ख़ास मौक़े को कपल अपने-अपने अंदाज़ में सेलिब्रेट कर रहा है. कैट ने जहां विक्की की बाहों में सिमटी हुई एक प्यारी रोमांटिक पिक शेयर की वहीं अब विक्की कौशल ने एक मस्तीभरी तस्वीर शेयर कर फैंस का दिल जीत लिया.
विक्की ने अपनी और कैट की डान्स करते हुए पिक शेयर की है. इस तस्वीर में कपल जश्न में डूबा दिख रहा है. कहा जा रहा है कि ये इनके संगीत की अनदेखी तस्वीर है. पिक में दोनों मस्ती में डान्स कर रहे हैं. कैट ने ब्राइट रेड कलर का लहंगा चोली पहना हुआ है और विक्की ने ब्लैक कुर्ता. विक्की ने कैप्शन दिया है- फॉरेवर टू गो… विक्की ने हार्ट का इमोजी भी शेयर किया है…
फैंस इस तस्वीर पर जमकर प्यार लुटा रहे हैं और मांग कर रहे हैं कि ऐसी अनदेखी तस्वीरें वो और शेयर करें. साथ ही सभी उनको बधाई भी दे रहे हैं. बता दें कि 9 दिसंबर 2021 को कैट और विक्की ने राजस्थान में शादी की थी और अपनी शादी की तस्वीरों को काफ़ी सीक्रेट रखा था.
टीवी की क्वीन एकता कपूर का लोकप्रिय शो 'नागिन 6' इन दिनों दर्शकों का भरपूर…
'बिग बॉस ओटीटी' फेम उर्फी जावेद अक्सर अपने अजीबो-गरीब फैशन सेंस को लेकर चर्चा में…
सिंबा नागपाल आज एक पहचान बना चुके हैं और न सिर्फ़ अपने काम से बल्कि…
हर कोई जानता है कि हेमा मालिनी कितनी कृष्ण भक्त हैं. अक्सर मुंबई के इस्कॉन…
कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के मशहूर स्टार कपल्स में से एक हैं और…
हर मुद्दे पर बिंदास बेबाक तीखे बयान देकर अच्छे अच्छों की बोलती बंद कर देनेवाली…