Categories: FILMTVEntertainment

ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई मौनी रॉय, सड़क पर लगानी पड़ी दौड़, लोग बोले- जो संभाले नहीं जाते, वो कपड़े क्यों पहनती हो? देखें वायरल वीडियो (Oops Moment: Actress Mouni Roy’s Wardrobe Malfunction Caught On Camera, Watch Viral Video)

अपनी हॉट अदाओं और बिकिनी पिक्चर्स से मौनी रॉय अक्सर फैंस के होश उड़ाती नज़र आती हैं, लेकिन अब उनके साथ कुछ ऐसा हुआ कि उनके खुद के ही होश उड़ गए. नागिन फेम एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर काफ़ी एक्टिव रहती हैं और वो सेक्सी कपड़ों में भी उतनी ही हसीन लगती हैं जितनी पारंपरिक कपड़ों में. लेकिन इस बार लगता है मौनी का ड्रेस सिलेक्शन उनको धोखा दे गया. मौनी का एक वीडीयो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें वो हो गई ऊप्स मोमेंट का शिकार.

दरअसल मौनी को हॉल्टर नेक बैकलेस फ़्लोरल गाउन में स्पॉट किया गया, इस ड्रेस को उन्होंने स्पोर्ट्स शूज़ के साथ पेयर किया था. इसी बीच पैपराज़ी को पोज़ देने के लिए मौनी रुकी भी, लेकिन इस पूरे फोटो सेशन के दौरान वो हाथ से अपना गाउन सम्भालती नज़र आई. मौनी का ये गाउन काफ़ी डीप था जिस वजह से वो बार-बार साइड से स्लिप हो रहा था जिसे वो कैमरे को पोज़ देते हुए हाथ से सम्भाल रही थीं और काफ़ी असहज लग रही थीं. मीडिया के फोटोग्राफ़र्स को पोज़ देते हुए सबका ध्यान उनकी ड्रेस को लेकर असहजता पर ही जा रहा था, यही वजह थी कि कुछ देर बाद ही मौनी सड़क पर दौड़ पड़ी और जल्दी से जाकर अपनी गाड़ी में बैठने लगीं लेकिन इसी जल्दबाज़ी में मीडिया के कैमरे ने उनका ऊप्स मोमेंट कैप्चर कर लिया.

लोग इस वीडीयो को देखने के बाद मौनी पर जमकर बरस पड़े. वो कमेंट करने लगे कि जब सम्भाले नहीं जाते तो ऐसे असहज कपड़े पहनती ही क्यों हो. एक ने लिखा- एक तरफ़ बालों से छुपा लिया, दूसरी तरफ़ हाथ से, जब सहज नहीं हो तो ऐसे कपड़े क्यों पहनते हो?

यह भी पढ़ें: मनी लॉन्ड्रिंग मामले में सवालों के घेरे में जैकलीन फर्नांडिस, ईडी ने कई घंटे तक की एक्ट्रेस से पूछताछ (Money Laundering Case: ED Questioned Actress Jacqueline Fernandez in Delhi for Several Hours)

दूसरे ने कमेंट किया कि दिखाना भी नहीं आता, छुपाना भी नहीं आता… एक अन्य ने लिखा- ये लड़की कितना भी एक्सपोज़ कर ले इसको लीड रोल तो मिलने से रहा… इसी तरह लोग कमेंट कर रहे हैं और सबका यही सवाल है कि भला ऐसे कपड़े क्यों पहनना जिनका ऐसे सम्भालना पड़े. कोई मौनी पर देश की संस्कृति को ख़राब करने का आरोप लगा रहा है तो कोई उनको कह रहा है कि ये खुद को करीना समझती है क्या!

Photo/Video Courtesy: Instagram/Bollywood Pap/Viral Bhayani

यह भी पढ़ें: शहनाज़ गिल की लेटेस्ट पिक्चर्स देखकर दंग रह गए फैंस, हॉट फोटोशूट में चश्मे के भीतर से आंख मारते हुए एक्ट्रेस ने फ्लॉन्ट किए अपने टोंड लेग्स! (Shehnaaz Gill Looks Smoking Hot In Latest Photo Shoot, See Pictures)

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

सलमान खान- घर में सभी को कहता था कि बड़ा होकर उनसे ही शादी करूंगा… (Salman Khan- Ghar mein sabhi ko kahta tha ki bada hokar unse hi shadi karunga…)

- ‘सिकंदर’ में मेरे साथ रश्मिका मंदाना हीरोइन है, तो हमारी उम्र के फासले को…

April 9, 2025

एकता कपूरच्या ‘क्योंकी सास भी कभी बहू थी’ मालिकेचा सीझन २ येणार (Ekta Kapoor Serial Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Coming Soon)

टेलिव्हिजनची लोकप्रिय मालिका क्योंकी सास भी कभी बहू थी आता पुन्हा एकदा प्रेक्षकांचे मनोरंजन करण्यासाठी…

April 9, 2025

घर के कामकाज, ज़िम्मेदारियों और एडजस्टमेंट से क्यों कतराती है युवा पीढ़ी? (Why does the younger generation shy away from household chores, responsibilities and adjustments?)

माना ज़माना तेज़ रफ़्तार से आगे बढ़ रहा है, लेकिन उससे भी कहीं ज़्यादा तेज़ी…

April 9, 2025

कंगना राहत नसलेल्या घराचे वीज बिल तब्बल १ लाख, अभिनेत्रीचा मनाली सरकारला टोला (९ Kangana Ranaut stunned by 1 lakh electricity bill for Manali home Where She Dosent Stay )

बॉलिवूड अभिनेत्री कंगना राणौतने नुकतीच हिमाचल प्रदेशातील मंडी येथे एका राजकीय कार्यक्रमात हजेरी लावली. जिथे…

April 9, 2025

अमृतफळ आंबा (Amritpal Mango)

आंबा हे फळ भारतातच नव्हे, तर जगभरातही इतर फळांपेक्षा आवडतं फळ आहे, असं म्हटल्यास वावगं…

April 9, 2025
© Merisaheli