Categories: TVEntertainment

आमिर अली और संजीदा शेख की बेटी आयरा हुई 2 साल की, एक्टर्स ने अलग-अलग मनाया बेटी का बर्थडे (Aamir Ali And Sanjeeda Shaikh’s Daughter Ayra Turns 2, Actors Celebrated Daughter’s Birthday Separately)

टीवी एक्ट्रेस संजीदा शेख और उनके एक्स हसबैंड आमिर अली की बेटी आयरा 2 साल की हो गई. अलग-अलग रह रहे संजीदा शेख और आमिर अली ने बीते सोमवार को बेटी आयरा का दूसरा बर्थडे सेलेब्रेट किया. संजीदा और आमिर ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी आयरा के बर्थ डे के शानदार वीडियोज़ शेयर किए. ये बर्थ डे वीडियोज़ सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे हैं.

कभी स्मॉल स्क्रीन के फेमस और लवेबले कपल रहे आमिर अली और संजीदा शेख अब अलग हो चुके हैं. अलग होने के बावजूद जब बात बेटी आयरा की आती है, तो दोनों मिलकर बेटी के साथ एक साथ खड़े हो जाते है. हाल ही में संजीदा शेख और आमिर अली ने बेटी आयरा का दूसरा जन्मदिन बीते सोमवार को मनाया.

आमिर अली और संजीदा शेख की शादीशुदा में दरार आने की वजह से दोनोँ अलग-अलग रहते हैं, लेकिन बेटी आयरा की कस्टडी को दोनों मिलकर शेयर करते हैं. इसलिए दोनों एक्टर्स ने बेटी का जन्मदिन अलग-अलग मनाया. बता दें कि अब अलग रह रहे आमिर अली और संजीदा शेख की बेटी आयरा सरोगेसी के जरिए पैदा हुई थी.

दोनों एक्टर्स ने अपने इंस्टाग्राम पर बेटी आयरा के ट्विन बर्थडे पार्टीज़ की झलक शेयर की है. एक्ट्रेस संजीदा शेख ने अपने इंस्टाग्राम पर 2  वीडियोज़ शेयर किए हैं. पहले वीडियो में एक्ट्रेस अपनी बेटी आयरा के साथ  फन और एक्शन करते हुए बर्थडे सॉन्ग गा रही हैं.  इस वीडियो को शेयर करते हुए संजीदा ने कैप्शन लिखा है, “मेरी गर्ल को जन्मदिन की शुभकामनाएं, जिसने मुझे मेरे और दुनिया के बारे में और ज्यादा सिखाया है. मुझे सही रास्ता  दिखाने  के लिए धन्यवाद.”

संजीदा ने एक ओर वीडियो साझा किया है, जिसमें बेटी आयरा के लिए एक बर्थडे पार्टी का आयोजन  भी किया था, जिसकी झलक संजीदा ने इंस्टाग्राम पर शेयर की है. बर्थडे पार्टी के इस वीडियो में आयरा अपनी  फ्रेंड्स के साथ एंजॉय  करती हुई दिखाई दे रही है. बाद में भी संजीदा भी आयरा को जॉइन करती है.

और भी पढें: ऊप्स मोमेंट का शिकार हुई मौनी रॉय, सड़क पर लगानी पड़ी दौड़, लोग बोले- जो संभाले नहीं जाते, वो कपड़े क्यों पहनती हो? देखें वायरल वीडियो (Oops Moment: Actress Mouni Roy’s Wardrobe Malfunction Caught On Camera, Watch Viral Video)

दूसरी तरफ एक्टर आमिर ने भी अपने इंस्टाग्राम पर बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर किया है. आमिर ने आयरा का जन्मदिन सेलेब्रेट किया और आयरा को बहुत सारे गिफ्ट दिए. वीडियो में आमिर की मम्मी आयरा के साथ खेलते और उपहार देते हुए  दिखाई दे रही हैं. अली ने अपनी बेटी आयरा  के साथ केक काटा और उसकी न्यू ट्राइसाइकिल पर राइडिंग करने में उसकी मदद की।

बेटी के बर्थडे सेलिब्रेशन का वीडियो शेयर करते हुए आमिर नेकैप्शन लिखा, ‘हैप्पी बर्थडे माय लिटिल एंजेल..लिखने के लिए तो बहुत कुछ है, पर अभी वह पढ़ नहीं सकती, इसलिए मैं ज्यादा नहीं लिखूंगा.. ये बस हम दोनों के बीच है. एक छोटा सा सेलिब्रेशन शेयर करना, जो हमने आज सुबह सेलिब्रेट किया. मेरी लाइफ में होने के लिए थैंक्स, मेरी आयरा  #जान #हैप्पीबर्थडे #लाइफ #प्यार ❤️.”

एक्टर्स द्वारा शेयर किए गए वीडियोज़ पर उनके फ्रेंड्स मौनी रॉय, आमना शरीफ, अविका गौर, रश्मि  देसाई  सहित अनेक सेलेब्स  ने आयरा  की बर्थडे  विश किया है, करिश्मा तन्ना  ने कमेंट भी किया, ‘“Omg omg ❤️ एडोरेबल ?  जेनिफर विंगेट ने जेनिफर विंगेट ने  संजीदा की पोस्ट पर कमेंट किया हैं.

और भी पढें: #Maldives Vacation: येलो ट्रांसपैरेंट शर्ट में दिखा गौहर खान हॉट लुक, मालदीव्स में बोट पर किया बीच डांस, वायरल हुआ वीडियो (Gauhar Khan In Yellow Transparent Shirt Her Beach Dance Video Goes Viral)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

बिखरे हुए परिवार में बड़ी हुई हैं दीपिका कक्कड़, इस वजह से आज तक नहीं बना सकीं किसी को अपना दोस्त (Dipika Kakar has grown up in Scattered Family, Due to This She has not Made any Friend Till Date)

'ससुराल सिमर का' में अपने दमदार अभिनय से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली एक्ट्रेस…

June 5, 2023

सनी लियोन ने मालदीव्स से शेयर कीं फैमिली हॉलिडे की फोटोज और मज़ेदार वीडियो (Sunny Leone Shares Holiday Pics And Fun Video From Maldives)

एक्ट्रेस सनी लियोन आजकल मालदीव्स में फैमिली के साथ छुट्टियां बिता रही हैं. एक्ट्रेस लगातार…

June 5, 2023

कहानी- लव यू विभु… (Short Story- Love You Vibhu…)

"तुम्हारी मुस्कान बहुत ही प्यारी है अनु, हमेशा मुस्कुराती रहा करो. पता है तुम्हारी मुस्कान…

June 5, 2023

पर्यावरणादिना निमित्त जॅकी श्रॉफ यांनी चाहत्यांना दिला खास संदेश, म्हणाले झाडे लावा नाहीतर … (Jackie Shroff gives strong message to his fans on World Environment Day, Says- ‘Ped lagao bhidu, Sabka kaam hai ped lagana’)

अप्रतिम अभिनय आणि अनोख्या आवाजासोबतच जॅकी श्रॉफ आपल्या खास शैलीसाठी ओळखले जातात. जॅकी श्रॉफ गेल्या…

June 5, 2023

जब नीलाम हुआ था सलमान खान का तौलिया, खरीदने के लिए फैन ने चुकाए थे करोड़ों रुपए (When Salman Khan’s towel was Auctioned, Fan Had Paid Crores of Rupees to Buy It)

बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर सलमान खान के हर अंदाज़ पर उनके चाहने वाले फिदा…

June 5, 2023
© Merisaheli