Entertainment

#TMKOC: सेट पर शूट खत्म होने के बाद पलक सिंधवानी ने शेयर की फर्स्ट पोस्ट, कहा- फाइनल शॉट तक मैंने सही किया है…(Palak Sindhwani Shares First Post After Wrapping Up TMKOC Shoot, Says ‘I Did Right Till The Final Shot’)

छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma) में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी (Palak ने शो के मेकर्स पर मानसिक प्रताड़ना (Mantle Tourture) का आरोप लगाने के बाद आखिरकार शो को अलविदा (Bid) कह दिया है. पलक ने शो के आखिरी दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.

तारक मेहता का… की सोनू ने इस बात का दावा किया है कि शो के मेकर्स उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं. वे अक्सर मेकअप रूम में बैठकर रोती थीं.

प्रोडक्शन टीम सेट पर 30 मिनट के शूट के लिए उन्हें 12-12 घंटे तक बिठाकर रखती थी.

इस सब आरोपों प्रत्यारोपों के बीच सोनू उर्फ पलक सिंधवानी ने सेट पर अपने आखिरी दिन की शूटिंग पूरी कर ली है.

और अब पलक ने सोशल मीडिया पर शो के लास्ट एपिसोड की शूटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं.

तस्वीरों की सीरीज को शेयर करते हुए पलक ने कैप्शन में तारक मेहता की.. जर्नी को याद किया.

पलक ने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने आसित कुमार मोदी द्वारा प्रोड्यूस किए इस शो में 5 साल तक इतना प्यार और सपोर्ट दिया.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025
© Merisaheli