छोटे पर्दे के सबसे लोकप्रिय शो ‘तारक मेहता का उल्टा चश्मा’ (Tarak Mehta Ka Ooltah Chasma) में सोनू का किरदार निभाने वाली पलक सिंधवानी (Palak ने शो के मेकर्स पर मानसिक प्रताड़ना (Mantle Tourture) का आरोप लगाने के बाद आखिरकार शो को अलविदा (Bid) कह दिया है. पलक ने शो के आखिरी दिन की शूटिंग पूरी करने के बाद सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें शेयर की हैं.
तारक मेहता का… की सोनू ने इस बात का दावा किया है कि शो के मेकर्स उन्हें मानसिक तौर पर प्रताड़ित करते हैं. वे अक्सर मेकअप रूम में बैठकर रोती थीं.
प्रोडक्शन टीम सेट पर 30 मिनट के शूट के लिए उन्हें 12-12 घंटे तक बिठाकर रखती थी.
इस सब आरोपों प्रत्यारोपों के बीच सोनू उर्फ पलक सिंधवानी ने सेट पर अपने आखिरी दिन की शूटिंग पूरी कर ली है.
और अब पलक ने सोशल मीडिया पर शो के लास्ट एपिसोड की शूटिंग की तस्वीरें शेयर की हैं.
तस्वीरों की सीरीज को शेयर करते हुए पलक ने कैप्शन में तारक मेहता की.. जर्नी को याद किया.
पलक ने अपने फैंस के प्रति आभार व्यक्त किया है, जिन्होंने आसित कुमार मोदी द्वारा प्रोड्यूस किए इस शो में 5 साल तक इतना प्यार और सपोर्ट दिया.
बॉलीवूडमधील बेस्ट कपल रणवीर सिंह आणि दीपिका पादुकोण नेहमीच सोशल मीडियावर चर्चेत असतात. त्यांच्या कामाचे…
बॉलिवूडचा बादशाह शाहरुख खानला मिळालेले स्टारडम आणि प्रेम हे प्रत्येक अभिनेत्याचे स्वप्न असते. किंग खानचे…
एके काळच्या सर्वोत्कृष्ट अभिनेत्री झीनत अमान यांचा जन्म १९ नोव्हेंबर १९५१ रोजी मुंबईत झाला. अभिनेत्रीच्या…
बॉलीवुड की खूबसूरत एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को करीब 10 बार प्यार…
बॉलीवुड के किंग शाहरुख खान (Shah Rukh Khan) को जो स्टारडम और प्यार मिला, वो…
छोट्या पडद्यावर नाव कमावल्यानंतर पंजाबी फिल्म इंडस्ट्रीचा एक प्रसिद्ध चेहरा बनलेल्या टीव्हीच्या सुंदर अभिनेत्रींमध्ये सरगुन…