Entertainment

‘मैं तुझे गांव भेज दूंगी, तेरे बाल कटवा दूंगी…’ पलक तिवारी ने मां श्वेता तिवारी को लेकर किया खुलासा, बोलीं, मुझे बदसूरत दिखाने के लिए मां ने मेरे बाल भी काट दिए थे, ताकि मैं किसी को डेट न कर सकूं… (Palak Tiwari Reveals Her Mom Shweta Tiwari Chopped Her Hair To Make Her Look Uglier, So She Couldn’t Date Anyone)

पलक तिवारी अपना बॉलीवुड डेब्यू तो सलमान ख़ान के साथ कर चुकी हैं और इससे पहले उनका हार्डी संधु के साथ बिजली सॉन्ग भी काफ़ी धमाल मचा चुका है. श्वेता तिवारी की प्यारी बिटिया पलक फ़िलहाल अपनी पर्सनल लाइफ को लेकर काफ़ी चर्चा में हैं. वो अक्सर सैफ़ अली ख़ान के बेटे इब्राहिम अली ख़ान के साथ रिश्तों को लेकर सुर्ख़ियों में आती रहती हैं.

पिछले दिनों भी दोनों को एक ही जगह पर स्पॉट किया गया था. इसी बीच पलक ने एक चौंकानेवाला खुलासा किया है. बॉलीवुड बबल को दिए एक इंटरव्यू में पलक ने कहा कि मेरी टीन एज बहुत ही ख़राब रही है. मां उस वक़्त ख़ुद सदमे में थी और बुरे दौर से गुज़र रही थीं. इस बीच मुझे झूठ बोलने की आदत पड़ गई थी, लेकिन मैं पकड़ी जाती थी. मां कहती थीं कि तुम झूठ क्यों बोलती हो जबकि 2 घंटे में ही तुम पकड़ी जाती हो.

मैं तब 15-16 साल की थी और मेरा एक स्कूल टाइम बॉयफ्रेंड भी था. हम दोनों को ही मॉल में घूमना बेहद पसंद था. एक बार मां सिटी में नहीं थी और मैंने मां को कहा कि मैं लुका-छिपी खेलने नीचे जा रही हूं और मैं मॉल चली गई, पर मां को पता चल गया और उन्हें बहुत ग़ुस्सा आया.

मज़े की बात यह है कि उन दिनों मां मुझे कहती थी कि मैं तुझे गांव भिजवा दूंगी, तेरे बाल कटवा दूंगी. यहां तक कि मुझे बदसूरत दिखाने के लिए मां ने मेरे बाल भी कटवा दिए थे ताकि मैं किसी को डेट न कर सकूं.

पलक तिवारी श्वेता और राजा चौधरी की बेटी हैं. श्वेता ने राजा पर घरेलू हिंसा का आरोप लगाया था और उसके बाद दोनों अलग हो गए थे. कुछ समय बाद श्वेता ने अभिनव कोहली के साथ शादी कर ली थी और उन दोनों का एक बेटा भी है. लेकिन अभिनव के साथ भी श्वेता की शादी ज़्यादा नहीं चल पाई और दोनों अलग हो गए.

Geeta Sharma

Recent Posts

कद्दू के उपयोगी घरेलू नुस्ख़े (Useful home remedies of pumpkin)

कद्दू में विटामिन ए, सी व ई के साथ-साथ फाइबर, पोटैशियम, बीटा-कैरोटीन पाए जाते हैं,…

July 5, 2025

काजोल- यहां हर‌ फ़ैसला एक कुर्बानी है… (Kajol- Yahaan har faisla ek kurbani hai…)

- 'मां' एक माइथोलॉजिकल हॉरर मूवी है. इसमें मैं लोगों को इतना डराउंगी... इतना डराउंगी…

July 5, 2025

पुरुषों के इन हेल्थ सिग्नल्स को न करें नज़रअंदाज़ (Men’s health: Critical symptoms that should never be ignored)

पत्नी, बच्चों और घर के दूसरे सदस्यों के जरा-सा बीमार पड़ने पर अक्सर पुरुष तुरंत…

July 5, 2025

कहानी- वे दोनों‌ (Short Story- Ve Dono)

"बाकी जो समय बचेगा, उसमें हम दोनों पुराने दिनों के सहारे जी लिया करेंगे." "ठीक…

July 5, 2025
© Merisaheli