पंचतंत्र की कहानी: भूखी चिड़िया (Panchatantra Story: Hungry Bird)

बहुत समय पहले की बात है. एक घंटाघर में टींकू चिड़िया अपने माता-पिता और 5 भाइयों के साथ रहती थी. टींकू चिड़िया छोटी और बेहद प्यारी थी. उसके पंख बड़े मुलायम थे. उसकी मां ने उसे घंटाघर की ताल पर चहकना सिखाया था.

उसी घंटाघर के पास ही एक घर भी था, जिसमें पक्षियों से प्यार करने वाली एक भली महिला रहती थी. वह टींकू चिड़िया और उसके परिवार के लिए रोज़ खाना खिलाती थी, वो उनको कभी रोटी तो कभी ब्रेड का टुकड़ा डाल देती थी जिससे उनका पेट भर जाता था.

लेकिन फिर वो महिला बीमार पड़ गई और उसकी मृत्यु हो गई. टींकू चिड़िया और उसका पूरा परिवार उस महिला द्वारा दिए गए खाने पर निर्भर था, लेकिन महिला की मौत के बाद अब उनके पास खाने के लिए कुछ नहीं था.

लेकिन भूख से बेहाल होने पर टींकू चिड़िया के पिता ने कीड़ों का शिकार करने का फैसला किया. बहुत मेहनत और कोशिश के बाद उन्हें 3 कीड़े मिले, जो परिवार के लिए काफी नहीं थे, क्योंकि उनका परिवार बड़ा था. वे 8 लोग थे, इसलिए उन्होंने टींकू और उसके 2 छोटे भाइयों को खाना खिलाने का निर्णय लिया.

YouTube.com

इधर, खाने की तलाश में भटक रही टींकू, उसके भाई और उसकी मां ने एक घर की खिड़की में चोंच मारी, ताकि कुछ खाने को मिल जाए, लेकिन खाना तो दूर की बात है, उस घर के मालिक ने उन पर राख फेंक दी, जिससे उन तीनों का रंग भूरा हो गया.

उधर टींकू के पिता को आख़िरकार बड़ी मेहनत के बाद एक ऐसी जगह मिल गई जहां काफी संख्या में कीड़े थे. अब उनके कई दिनों के खाने का इंतजाम हो चुका था, इसलिए वो खुशी-खुशी ढेर सारे कीड़े लेकर घर पहुंचा, लेकिन वहां कोई नहीं था. घोंसले में किसी को भी न पाकर वो परेशान हो गया था और इतने में ही टींकू चिड़िया, उसका भाई और मां वापस लौटे, लेकिन उन पर राख गिरने के कारण भूरे रंग का होने पर पिता ने उन्हें पहचाना ही नहीं और उन्होंने सबको भगा दिया.

वो लोग निराश हो गए, लेकिन टींकू ने हार नहीं मानी. वो सब के पास के तालाब में गए और नहाकर अपने ऊपर लगी राख हटा दी. तीनों घोसले के पास आकर चहकने लगे, जिससे टींकू के पिता ने उन्हें पहचान लिया और माफी मांगी.

अब सब मिलकर खुशी-खुशी एक साथ रहने लगे. उनके पास खाने की भी कमी नहीं थी, क्योंकि उन्होंने अपनी मेहनत से खाना प्राप्त करना सीख लिया था और अब उनके पास खाने की कोई कमी नहीं थी.

सीख: अपनी ज़रूरतों के लिए कभी भी किसी पर पूरी तरह निर्भर नहीं रहना चाहिए, बल्कि हम सबको खुद मेहनत करके अपना पेट भरना चाहिए और अपनी ज़रूरतें पूरी करनी चाहिए.

Geeta Sharma

Share
Published by
Geeta Sharma

Recent Posts

Jewel Chief

Mix contemporary style with chic, desi looks and you’ll soon have heads turning in awe!…

February 8, 2025

कहानी- चलो एक बार फिर से… (Short Story- Chalo Ek Baar Phir Se…)

लकी राजीव “मैंने घर में कह दिया था, वहां शादी नहीं होगी तो कहीं नहीं…

February 7, 2025

आकर्षक केसांसाठी (For Attractive Hairs)

काळेभोर, लांबसडक, घनदाट, मुलायम, चमकदार ही विशेषणं आपल्या केसांसाठीही वापरली जावीत, असं वाटत असेल, तर…

February 7, 2025

छावा सिनेमाच्या यशासाठी विकी कौशलने घेतले औरंगाबाद येथील घृष्णेश्वराचे दर्शन (Vicky Kaushal visits Ghrishneshwar Jyotirling, Seeks blessings of Mahadev, Pics go viral)

विकी कौशल सध्या त्याच्या आगामी 'छावा' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. चित्रपटाचा अधिकृत ट्रेलर प्रदर्शित झाल्यानंतर प्रेक्षकांमध्ये…

February 7, 2025

लाडक्या मामाच्या लग्नासाठी मालती सज्ज, प्रियांका चोप्रासोबत लेकीनेही काढली मेहंदी (Priyanka Chopra’s princess Malti applies mehendi on her hands,for Mama Siddharth Wedding)

प्रियांका चोप्राचा धाकटा भाऊ सिद्धार्थ चोप्रा लग्न करणार आहे. तो त्याची प्रेयसी नीलम उपाध्याय सोबत…

February 7, 2025

‘गाठ पे ध्‍यान’ अभियानातुन महिलांना स्‍तनाच्या कर्करोग तपासणीसाठी टाटा ट्रस्ट प्रेरित करणार (Tata Trusts to raise awareness about breast cancer among women By Gath Pe Dhyan )

भारतात दर चार मिनिटाला एका महिलेचे स्‍तनाचा कर्करोगासह निदान होत आहे, ज्‍यामुळे कर्करोगामध्‍ये घेतल्‍या जाणाऱ्या…

February 7, 2025
© Merisaheli