Entertainment

पंखुड़ी और गौतम पहुंचे इस्कॉन टेम्पल, पहली बार अपने जुड़वा बच्चों संग किए इस्कॉन मंदिर के दर्शन (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple with newborns for first time, Seek blessings for babies)

छोटे पर्दे के मोस्ट पॉपुलर कपल पंखुड़ी अवस्थी (Pankhuri Awasthy) और गौतम रोडे (Gautam Rode) इन दिनों अपनी लाइफ के सबसे बेस्ट पलों को एंजॉय कर रहे हैं. कपल हाल ही में दो जुड़वा बच्चों (Gautam Rode- Pankhuri twin babies) के पेरेंट्स बने हैं. और सोशल मीडिया अकाउंट्स पर लेटेस्ट अपडेट शेयर करते रहते हैं. 

हाल ही में वही अब गौतम और पंखुड़ी ने अपने बच्चों को पहली बार इस्कॉन टेंपल (Pankhuri Awasthy and Gautam Rode visit ISKCON temple) लेकर गए, जहां से उन्होंने बेबीज की एक झलक शेयर की है.

हाल ही में गौतम रोडे और पंखुड़ी ने अपने सोशल मीडिया हैंडल पर एक तस्वीर शेयर की है. इस तस्वीर में कपल अपने न्यू बॉर्न जुड़वां बच्चों के साथ पोज़ देते हुए नजर आ रहे हैं. दरअसल गौतम रोडे और पंखुड़ी ट्विंस संग इस्कॉन मंदिर पहुंचे थे, जिसमें वह अपने जुड़वां बच्चों को गोद में लिए नजर आ रहे हैं. तस्वीर में कपल अपने बच्चों के साथ मंदिर की सीढ़ियों पर बैठे पोज दे रहे हैं. हालांकि उन्होंने अपने बच्चों का चेहरा रिवील नहीं किया है और हार्ट इमोजी से उनका फेस छिपाया हुआ है. तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में उन्होंने लिखा, “इस्कॉन मंदिर में हमारे बच्चों की पहली विजिट… उन  पर दोगुना प्यार, दोगुना आशीर्वाद बरसाएं.”

बता दें कि बता दें कि पंखुड़ी और गौतम ने अप्रैल 2023 में एक एनिमेटेड वीडियो के जरिये प्रेग्नेंसी अनाउंस की थी. 25 जुलाई को उन्होंने जुड़वां बच्चे एक बेटा और एक बेटी को वेलकम किया है. हाल ही में कपल ने इंस्टाग्राम पर बच्चों के नामकरण की एक वीडियो शेयर करके अपने ट्विंस बेबीज के यूनिक नाम का खुलासा भी किया था. कपल ने अपने  अपनी बेटी का नाम राध्या (Radhya) और बेटे का नाम रादित्य (Raditya) रखा है. 

Pratibha Tiwari

Share
Published by
Pratibha Tiwari

Recent Posts

कहानी: विवाह- एक यज्ञ (Short Story- Vivah Ek Yagy)

उषा वधवा “रिश्ते इतनी आसानी से नहीं तोड़े जाते. विवाह तो वैसे भी दो अलग-अलग…

June 22, 2025

कहानी- सजना है तुम्हें अपने लिए (Short Story- Sajna Hai Tumhe Apne Liye)

पूर्ति खरे “हंस क्या रही हो. सच ही तो कह रही हूं. बचपन में मां…

June 21, 2025
© Merisaheli