इन दिनों अफ़वाहों का बाज़ार गर्म है, तभी तो आए दिन किसी न किसी एक्टर की मौत की अफ़वाह फैलने लगती है और फिर उन ऐक्टर्स को आगे आकार सफ़ाई देनी पड़ती है कि अभी हम ज़िंदा हैं. पिछले दिनों मुकेश खन्ना और लकी अली के निधन की अफ़वाहें उड़ी थीं और अब परेश रावल के साथ भी ऐसा ही हुआ!
किसी ने ट्विटर पर ये अफ़वाह उड़ा दी कि परेश रावल का निधन हो गया, उस ट्वीट में परेश रावल की तस्वीर और दिये जल रहे थे और उनको श्रद्धांजलि देते हुए लिखा था कि आज दिनांक 14/05/2021 को सुबह 7 बजे फ़िल्म इंडस्ट्री का हिस्सा परेश रावल जी की मृत्यु हो गयी। पोस्ट में फोटो के नीचे संदेश था कि अत्यंत दुख के साथ सूचित किया गया कि फ़िल्म industry का हिस्सा परेश रावल हमारे बीच नहीं रहे।
बस फिर क्या था परेश रावल ने पोस्ट करनेवाले के मज़े लेने के लिए इसी पोस्ट को रीट्वीट करके लिखा- ग़लतफ़हमी के लिए माफ़ी चाहता हूं, क्योंकि मैं 7 बजे के बाद भी सोता रहा. परेश रावल के इस ट्वीट और सेंस ऑफ़ ह्यूमर पर लोग हंस-हंस के लोटपोट हो गए, सभी ने हंसी वाली ईमोजी और मीम पोस्ट करके रीऐक्शन दिया…
बाबू भैया ने अपने इस मज़ेदार अंदाज़ से उनके निधन की झूठी खबर फैलानेवाले को चारों खाने चित कर दिया, हेरा फेरी के बाबू भैया वैसे हेरा फेरी 3 में भी नज़र आनेवाले हैं. परेश सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं इसीलिए उन्होंने खुद इस अंदाज़ में जवाब दिया!
Photo Courtesy: Twitter/Instagram
रणबीर कपूर स्टारर फिल्म 'एनिमल' की भाभी नंबर 2 यानी तृप्ति डिमरी नई नेशनल क्रश…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata hai) में कीर्ति का रोल निभाकर…
"जिस सुख के लिए तुम वहां भाग रही हो, क्या वहां उस सुख की गारंटी…
स्वरा भास्कर (Swara Bhaskar) और उनके पति फहद (Fahad Ahmad) ने पिछले साल एक बेबी…
स्वरा भास्करची मुलगी राबिया एक वर्षाची झाली आहे. अभिनेत्रीने काल राबियाचा पहिला वाढदिवस साजरा केला.…
बॉलीवूड अभिनेत्री ऐश्वर्या राय आणि बच्चन कुटुंबातील मतभेदाच्या बातम्या बऱ्याच दिवसांपासून मीडियाच्या चर्चेत आहेत. यासोबतच…