Entertainment

परिणीति चोपड़ा ने होनेवाले दूल्हे राघव चड्ढा संग किए महाकाल के दर्शन, शादी से पहले लिया बाबा का आशीर्वाद (Parineeti Chopra and Raghav Chadha visit Mahakaleshwar Temple, seek blessings of Mahakal ahead of wedding)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) पिछले काफी समय से अपनी शादी को लेकर न्यूज में बनी हुई हैं. वो अक्सर ही अपने होनेवाले दूल्हे के साथ स्पॉट हो जाती हैं. दोनों की शादी की डेट भी आ चुकी है. और अब शादी के एक महीने पहले परिणति अपने मंगेतर राघव चड्ढा (Raghav Chadha) संग उज्जैन के महाकाल बाबा (Mahakaleshwar Temple) के दरबार में पहुंचीं, जिसकी कई तस्वीरें और वीडियोज़ सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं.

सावन के पवित्र महीने में परिणीती चोपड़ा अपने होनेवाले दूल्हे और राज्यसभा सांसद राघव चड्ढा के साथ बाबा महाकाल के दरबार में (Parineeti Chopra and Raghav Chadha visit Mahakaleshwar Temple) पहुंचीं, जहां उन्होंने नंदी हॉल से महाकालेश्वर की पूजा की.

कपल ने बाबा महाकाल की भस्म आरती में भी हिस्सा लिया. कपल ने 30 मिनट तक शांति पाठ पूजन किया. इस दौरान दोनों पूरी तरह महाकाल की भक्ति में लीन नजर आए.

महाकाल मंदिर में दोनों एकदम ट्रेडिशनल लुक में नजर आए. इस मौके पर जहां राघव ने धोती-सोला पहने नजर आए, वहीं पिंक साड़ी में सिंपल लुक में परिणीति बेहद प्यारी लग रही थीं. दोनों एक साथ परफेक्ट कपल नज़र आ रहे थे. दोनों मंदिर में करीब 1 घंटा रहे. मंदिर से बाहर आने के बाद दोनों ने मीडिया से कोई बातचीत नहीं की. राघव चड्‌ढा ‘जय महाकाल’ का जयकारा लगाकर वहां से निकल गए.

मंदिर परिसर से कपल का एक वीडियो भी सामने आ रहा है, जिसमें पुजारी मंत्रोच्चार करते हुए उनके माथे पर तिलक लगाते नजर आ रहे हैं. दोनों के तमाम फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं.

बता दें कि राघव चड्ढा और परिणिति चोपड़ा की शादी की डेट सामने आ चुकी है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दोनों 25 सितंबर को शादी के बंधन में बंधेंगे. शादी राजस्थान में शादी पंजाबी रीति रिवाजों के साथ होगी. इसके बाद दोनों दिल्ली में ग्रैंड रिसेप्शन भी होस्ट करेंगे. इसी साल 13 मई को कपल ने दिल्ली में सगाई की है.


Pratibha Tiwari

Recent Posts

श्रावण मास पर विशेष: कहानी- हम में शक्ति हम में शिव… (Short Story- Hum Mein Shakti Hum Mein Shiv…)

तभी मां जो शिव की अनन्य भक्त थीं, बोलीं, ''बेटा! जहां ईश्वर हों, वहां आस्था…

July 22, 2024
© Merisaheli