Entertainment

परिणीति चोपड़ा ने किया राघव चड्ढा संग हुई पहली मुलाकात का खुलासा, सगाई के दिन छलक आईं थीं एक्ट्रेस की आंखें (Parineeti Chopra Reveals Her First Meeting With Raghav Chadha, Turns Teary-Eyed On Their Engagement)

परिणीति चोपड़ा और ‘आप’ पार्टी नेता राघव चड्डा की सगाई 13 मई को दिल्ली में हो चुकी है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर अपनी सगाई की अनसीन फोटोज शेयर करते हुए अपने मंगेतर राघव चड्ढा से हुई पहली मुलाकात का खुलासा किया. परिणीति ने बताया कि कैसे उन्हें इस बात का अहसास हुआ कि राघव ही उनके लिए सही हैं.

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के नेता राघव चड्ढा संग एक अंतरंग समारोह में सगाई करने के बाद चोपड़ा वापस मुंबई लौट आई है लेकिन ऐसा लगता है जैसे कि परिणीति का दिल अभी भी दिल्ली में ही अटका हुआ है. कपल की सगाई हुए इतने दिन बीत चुके हैं, पर अभी तक परिणीति चोपड़ा अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की खूबसूरत तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रही हैं.

 हाल ही में परिणीति ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी इंगेजमेंट सेरेमनी की अनसीन झलकियां शेयर की हैं. इन तस्वीरों में किसी तस्वीर में परिणीति अपनी फैमिली के साथ पोज़ देती हुई नज़र आ रही है. तो किसी फोटो में एक्ट्रेस अपने मंगेतर संग डांस करती हुई दिखाई दे रही हैं. एक फोटो में तो इश्कजादे एक्ट्रेस की आंसू भी नज़र आ रहे है और उनके मंगेतर बड़े प्यार से अपनी होने वाली दुल्हन के आंसू पोंछते हुए दिख रहे हैं.

इन प्यारी तस्वीरों के साथ एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि राघव चड्ढा संग उनकी पहली मुलाकात कैसे हुई. एक्ट्रेस ने अपने नोट में लिखा है कि ब्रेकफास्ट पर मिलने के बाद उन्हें इस बात का अहसास हो गया था कि राघव ही वही इंसान हैं, जिनके साथ वे अपनी सारी ज़िंदगी खुश रह सकती है.

वो बहुत पीसफुल, क्वाइट स्ट्रेंथ, इंस्पायरिंग और वंडरफुल पर्सन है. उनका सपोर्ट, हूयमर, इंटेलीजेंसी और फ्रेंडशिप बहुत प्योर है. हमारी सगाई एक सपने की तरह है. ऐसा सपना जो लव, लाफ्टर, इमोशंस और डांस से सराबोर था. जब हमने अपने करीबी लोगों दोस्तों को गले लगाया और उनके साथ कपनी खुशियां सेलिब्रेट की तो हमारे इमोशंस ओवरफ्लो हो गए.

मैंने इमेजिन किया था कि मेरी फैरीटेल कैसे शुरू होगी और अब ये फैरीटेल सच हो गई है, जो कि मेरी इमेजिनेशन से भी कहीं बेहतर है.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

कहानी- दिल की सेल्फी (Short Story- Dil Ki Selfie)

यह जो ज़िंदगी है तमाम बेचैनी भरे दिनभर की थकान के बाद कहीं तो सुकून…

September 19, 2023
© Merisaheli