इन दिनों देश में ज़ोमैटो की चर्चा काफ़ी हो रही हैं क्योंकि उनके डिलीवरी बॉय और एक महिला कस्टमर के बीच हाथापाई का मामला काफ़ी गर्म हो चुका है. कुछ समय पहले ही एक महिला ने विडीओ शेयर करके बताया था कि किस तरह इस डिलीवरी बॉय ने ऑर्डर कैन्सल करने पर उनकी नाक पर घूंसा मारा जिससे उनकी नाक पर चोट लगी और खून बहने लगा, लोगों ने इस महिला का काफ़ी समर्थन किया और कहा कि किसी के साथ ऐसी हरकत ग़लत है. ज़ोमैटो ने मामले पर एक्शन लेते हुए उस डिलीवरी बॉय को सस्पेंड कर दिया और इस महिला के इलाज का खर्च व क़ानूनी तहक़ीक़ात में मदद भी करने की बात कही.
लेकिन जब उस डिलीवरी बॉय का पक्ष जाना गया तो मामले ने अलग ही मोड़ ले लिया. उसका कहना है कि ट्रैफ़िक और ख़राब सड़कों की वजह से उसे ऑर्डर पहुँचाने में देर हुई जिसकी उसने माफ़ी मांगी, लेकिन वो महिला गालियां देने लगी और अपनी चप्पल उठाकर उसने डिलीवरी बॉय पर फेंकी. खाना ले किया लेकिन कैश ऑन डिलीवरी थी तो पैसे देने से इंकार कर दिया. आगे उसने कहा कि उस महिला से अपना बचाव करने के लिए जब मैंने उसका हाथ पीछे किया तब उस महिला की हाथ की अंगूठी उसकी नाक पे लगी जिससे उसको चोट आई.
डिलीवरी बॉय के इस बयान के बाद अब लोग इसके पक्ष में खड़े हो रहे हैं और बोल रहे हैं कि अगर ये महिला विक्टिम कार्ड खेल रही है तो ग़लत है. वो पब्लिसिटी के लिए या फेमस होने के लिए एक महिला होने का नाजायज़ फायदा उठा रही है.
इसी मामले पर अब एक्ट्रेस परिणीती चोपड़ा भी इस डिलीवरी बॉय के समर्थन में खड़ी हो गई हैं. एक्ट्रेस ne ट्वीट करके ज़ोमैटोसे कहा कि कृपया सच्चाई का पता करें और लोगों को बताएं. अगर ये व्यक्ति बेगुनाह है (और मुझे लगता है कि ऐसा ही है) तो कृपया उस महिला को सज़ा दिलाने में मदद करें. ये अमानवीय, शर्मनाक और दिल तोड़नेवाला है… प्लीज़ मुझे बताएं कि मैं किस तरह मदद कर सकती हूं…
लोग परिणीति के ट्वीट और पहल की काफ़ी सराहना कर रहे हैं, लेकिन कुछ ऐसे भी लोग हैं जो इसे परिणीति का पब्लिसिटी स्टंट बता कर कह रहे हैं कि कृपया अपनी फ़िल्म की पब्लिसिटी के लिए ये सब हथकंडे इस्तेमाल मत करो, उस गरीब को यूज़ मत करो… एक ने कहा क्या हुआ फ़िल्म नहीं चल रही क्या!
हालाँकि अधिकांश लोगों ने परिणीति के इस कदम का सम्मान किया और उनकी प्रशंसा की…
बता दें कि परिणीति साइना नेहवाल की बायोपिक में साइना का किरदार निभा रही हैं और हाल ही में इसका ट्रेलर लॉंच हुआ है, नेटफ़्लिक्स पर भी उनकी फ़िल्म द गर्ल ऑन द ट्रेन आई है और वो कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं.
Photo Courtesy: Twitter (All Photos)
सनी देओल की बुलंद आवाज़ और एक्शन के दीवानों के लिए बेहतरीन तोहफ़ा है जाट…
- मेरी ज़िंदगी में महिलाओं की अहम् भूमिका रही है. मेरी नानी, मां-बहन, पत्नी, सास…
बॉलिवूड अभिनेत्री करीना कपूर खान हिचा एक व्हिडीओ सध्या सोशल मीडियावर तुफान व्हायरल होत आहे.…
आयुष्मान खुराना (Ayushmann Khurrana) की पत्नी और फिल्म प्रोड्यूसर- राइटर ताहिरा कश्यप (Ayushmann Khurrana's wife…
पिछले कई सालों से कपूर सिस्टर्स (Kapoor Sisters) ने अपनी शानदार एक्टिंग से न सिर्फ…
सलमान खानचा 'सिकंदर' हा चित्रपट निर्मात्यांच्या आणि स्वतः भाईजानच्या अपेक्षांवर खरा उतरला नाही. चित्रपटाचा खर्च…