Entertainment

पति राघव चड्ढा के साथ बनारस पहुंचीं परिणीति चोपड़ा: दश्वाशमेश घाट पर की गंगा आरती, महादेव की भक्ति में लीन आईं नजर (Parineeti Chopra visits Kashi Vishwanath Telmple With Raghav Chadha, performs Ganga aarti in Varanasi)

परिणीति चोपड़ा (Parineeti Chopra) लगता है इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं. कुछ दिनों पहले ही जगद्गुरु शंकराचार्य स्वामी अविमुक्तेश्वरानंद सरस्वती महाराज राघव चड्डा (Raghav Chaddha) और परिणीति चोपड़ा के घर पहुंचे थे और दोनों को आशीर्वाद दिया था, जिसकी तस्वीरें भी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर शेयर की थीं. और अब परिणीति अपने पति राघव चड्ढा संग काशी विश्वनाथ (Parineeti Chopra visits Kashi Vishwanath Telmple) की नगरी बनारस पहुंची हैं, जहां से पूजा आरती करते हुए उनकी तस्वीरें और वीडियोज वायरल हो रहे हैं.

परिणीति चोपड़ा और उनके पति राघव चड्ढा इन दिनों काशी में हैं. यहां पहुंचकर सबसे पहले उन्होंने बाबा विश्वनाथ के दर्शन किए, इसके बाद दोनों गंगा आरती में शामिल (Parineeti Chopra performs Ganga Arti) हुए. राघव चड्ढा ने अब सोशल मीडिया पर गंगा पूजा और आरती करते हुए कई फोटोज और वीडियोज शेयर किए हैं. 

दश्वाशमेश घाट (Dashwashamesh Ghat) में हुई गंगा आरती में परिणीति चोपड़ा ट्रेडिशनल लुक में पहुंची थीं. उन्होंने ग्रीन रंग का सलवार कमीज पहना था, वहीं राघव चड्ढा सफेद कुर्ते के साथ हाफ जैकेट में नजर आए. यहां पहुंचकर दोनों ने गंगा आरती में हिस्सा लिया और पूरी तरह भक्ति में लीन नजर आए. 

यहां दोनों गंगा आरती (Ganga Arti) से पहले पूजा में शामिल हुए, फिर गंगा आरती भी की. इस दौरान राघव चड्ढा की मां और अन्य परिवार के सदस्य भी मौजूद थे. सभी का घाट पर स्मृति चिह्न, अंगवस्त्रम और प्रसाद देकर स्वागत किया गया. 

काशी से अब परिणीति और राघव का वीडियो खूब वायरल हो रहा है. दोनों की सादगी उनके फैंस को खूब पसंद आ रही है और वे दोनों पर खूब प्यार बरसा रहे हैं. हालांकि कुर्सी में बैठकर आरती करने पर परिणीति और राघव को ट्रोल कर रहे हैं. 

वर्क फ्रंट की बात करें तो परिणीति चोपड़ा आखिरी बार साल 2023 की फिल्म अमर सिंह चमकीला में नजर आई थीं. इसके बाद से वो अच्छे रोल के तलाश में हैं. वहीं हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने यूट्यूब चैनल की शुरुआत भी की है. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli