Categories: FILMEntertainment

अनंत अंबानी की सगाई में जींस-टीशर्ट पहनकर पहुंचे जॉन अब्राहम हुए ट्रोल, पठान एक्टर के कैज़ुअल लुक को देखकर नेटीजेंस बोले, ‘लगता है इसको ड्रेस कोड नहीं दिया…’ (Pathaan Actor John Abraham Gets Trolled For Wearing Casual Clothes At Anant Ambani’s Engagement, Netizens Says, ‘Isko Dress Code Nai Dia Lagta…’)

बीते कल अंबानी परिवार में जश्न का माहौल था. बिज़नेस टाइकून मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी की सगाई थी. अनंत अम्बानी की सगाई में बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने शिरकत कीं. यहां तक कि पठान एक्टर जॉन अब्राहम भी अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की इंगेजमेंट पार्टी में शामिल हुए. लेकिन अंबानी परिवार के इस ग्रैंड फंक्शन में जॉन अब्राहम में अपने कैज़ुअल लुक को लेकर बुरी तरह से ट्रोल हुए.

कल रात को अंबानी परिवार के एंटीलिया रेजिडेंस में मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेटे अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई थी. अनंत और राधिका की इंगेजमेंट पार्टी में पॉलिटिशियन से स्पोर्ट्स पर्सनालिटीज और बॉलीवुड सेलेब्स तक शामिल हुए. बॉलीवुड सेलेब के बात करें, तो शाहरूख खान, जॉन अब्राहम, जान्हवी और ख़ुशी कपूर, अर्जुन कपूर, अनन्या पांडेय, दीपिका-रणवीर, सलमान खान और ऐश्वर्या राय सहित अनेक सेलेब्स ने पार्टी में रंग जमाया.

अंबानी परिवार के इस ग्रैंड सेलिब्रेशन में हर कोई ट्रेडिशनल लुक में दिखाई दिए. लेकिन जॉन अब्राहम इंगेजमेंट पार्टी में बहुत ही कैज़ुअल लुक में नज़र आए. पठान एक्टर पार्टी में जींस-टीशर्ट, जैकेट और वाइट स्नीकर्स पहने हुए दिखाई दिए. जॉन के इस कैसुअल लुक से उनके फैंस  खुश नहीं थे. बस क्या था, सोशल मीडिया यूजर्स ने एक्टर को ट्रोल करना शुरू कर दिया.

पैपराजी अकाउंट से शेयर किये वीडियो के कमेंट बॉक्स में एक यूजर ने कमेंट किया है  ऐसा लग रहा है जैसे जबरदस्ती आया हो. तो दूसरे यूजर ने इस ओकेजन पर जॉन के ड्रेस स्टाइल को बहुत बेकार बताया है.

एक और सोशल मीडिया यूजर ने तो यहां  तक भी कहा है कि  इसका ड्रेस कोड नहीं दिया लगता है.

अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की सगाई पार्टी में एक और जहां जॉन अपने आउटफिट को लेकर ट्रोल हो रहे हैं, वहीं फैंस एक्टर की फिल्म पठान के ट्रेलर में उनके हॉट लुक की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं. इस फिल्म में उनके साथ शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण भी हैं, ये फिल्म 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज़ होगी.

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

 नागाअर्जूनने दिली लेकाच्या दुसऱ्या लग्नाची माहिती ( Chaitanya and Sobhita Dhulipala Get Married, Father Nagarjuna Shared All Details)

साउथ चित्रपटातील कलाकार नागा चैतन्य आणि शोभिता धुलिपाला यांची या वर्षी ऑगस्ट महिन्यात एंगेजमेंट झाली…

November 23, 2024

इन छोटे-छोटे हेल्थ सिग्नल्स को न करें इग्नोर (Don’t Ignore These Small Health Signals)

महिलाएं आमतौर पर अपनी हेल्थ की केयर नहीं करतीं. कई बार वो कुछ स्वास्थ्य समस्याओं…

November 23, 2024

‘शका लका बूम बूम’फेम संजू अडकला विवाहबंधनात, कोरिओग्राफर गर्लफ्रेंडशी केलं लग्न (Shaka Laka Boom Boom actor Kinshuk Vaidya ties the knot with girlfriend Diiksha Nagpal )

'शका लका बूम बूम' या लोकप्रिय टीव्ही शोचा संजू आठवतोय? संजूची भूमिका करून घराघरात प्रसिद्ध…

November 23, 2024

कहानी- बॉबी का निर्णय (Short Story- Bobby Ka Nirnay)

"कैसे हो बॉबी?" फोन विनोद का था. दोनों ओर के हालचाल का आदान-प्रदान होने के…

November 23, 2024
© Merisaheli