कहानी- नीला आसमान खो गया… (Short Story- Neela Aasman Kho Gaya…)

“अरे नहीं… और सुंदर लग रही हो… सूर्यास्त के बाद आसमान देखा है? सांवला रंग, आसमान में घुला-घुला…”
“हटो अच्छा… बैंक में काम करते हो, बातें शायरोंवाली! चलो कल मिलते हैं. दीदी के यहां जाना है… उनकी तबियत ठीक नहीं है.”
उस दिन के बाद से दीपा‌ ने शायद ही कोई और रंग पहना हो… उसी रंग के ढेर सारे कुर्ते, दुपट्टे!

दीपा मुझे सुबह जल्दी उठने के फ़ायदे गिना रही थी और मैं ये सोच रहा था कि क्या सांवला रंग भी इतना आकर्षक हो सकता है?.. वो कुछ समझा रही थी, “और अगर सुबह सूर्य नमस्कार कर लो ना…”
“अरे बस करो यार,” मैंने उसकी बात काटी.
“… ये आसमानी रंग का कुर्ता, तुम ये रंग बहुत पहनती हो ना?”
“तुम्हें भी नहीं पसंद आया ना, मम्मी भी कह रही थीं, इसमें मेरा रंग और दबा लगता है लेकिन मुझे बहुत पसंद है.”

यह भी पढ़ें: मन का रिश्ता: दोस्ती से थोड़ा ज़्यादा-प्यार से थोड़ा कम (10 Practical Things You Need To Know About Emotional Affairs)


“अरे नहीं… और सुंदर लग रही हो… सूर्यास्त के बाद आसमान देखा है? सांवला रंग, आसमान में घुला-घुला…”
“हटो अच्छा… बैंक में काम करते हो, बातें शायरोंवाली! चलो कल मिलते हैं. दीदी के यहां जाना है… उनकी तबियत ठीक नहीं है.”


उस दिन के बाद से दीपा‌ ने शायद ही कोई और रंग पहना हो… उसी रंग के ढेर सारे कुर्ते, दुपट्टे!
कुछ दिन और फिर मैं और दीपा, हमारा घर, हमारी दुनिया… मेरे घर में भी सबको पता था.
“आज नहीं आ पाऊंगी, पापा और जीजाजी दीदी को अस्पताल लेकर गए हैं. बिट्टू मेरे पास है… दीदी बहुत तकलीफ़ में है.” दीपा रो रही थी.
हफ़्ते भर बाद पता चला, दीदी नहीं रहीं!.. छह महीने का बेटा दीपा ही संभालती थी. हमारा मिलना बहुत कम हो पाता था, लेकिन जब भी आती थी, उसी तरह आती थी, आसमानी रंग में लिपटी हुई…
“तुम्हें हुआ क्या है आज? रोई हो क्या बहुत?” उसकी आंखें देखकर मैं डर गया, “अरे… फिर रोने लगी? बोलोगी कुछ?..”
“पापा-मम्मी बहुत परेशान हैं. बिट्टू बहुत छोटा है… सब चाहते हैं मैं… जीजाजी से शादी कर लूं…” वो फफक कर रो पड़ी.
कितने साल बीत गए. मैं और किसी को दिल में जगह नहीं दे पाया. घर के लोग भी समझा कर हार गए. मैंने शादी नहीं की! बस घर से बैंक, बैंक से घर… ना कहीं आना-जाना, ना किसी से मिलना.
बैंक में लंच चल रहा था.
“वैसे देखा जाए, तो फेसबुक है कमाल का, कितने दोस्त ढूंढ़ निकाले हमने…” शैलेन्द्रजी बोले.
“कैसे करते हैं?.. मतलब… थोड़ा डिटेल में बताइए.” मैं अपनी हड़बड़ाहट छुपाते हुए बोला.
“अरे, कुछ नहीं… देखिए… एक अपना अकाउंट बना लीजिए.” शैलेन्द्रजी पूरे उत्साह से समझाने लगे.
आधी छुट्टी लेकर घर आया. फेसबुक पर ढूंढ़ा, हज़ारों ‘दीपा’ थीं. शहर का नाम भी जोड़ दिया… एक मिनट के लिए लगा सांस रुक गई!

यह भी पढ़ें: 10 बातें जो पति को कभी न बताएं (10 things you should never tell to your husband)


कितने सालों बाद देखा. अनगिनत तस्वीरें थीं. पति के साथ, बच्चों के साथ… बहुत ध्यान से एक-एक तस्वीर देखी. उसने लगभग हर रंग के कपड़े पहने थे, सिवाय आसमानी रंग के… अंधेरा कमरे में पसर गया था. खिड़की खोलकर बाहर देखा…
“ये स्याह आसमान कल भी मेरा था, आज भी सिर्फ़ मेरा है…” मैं बुदबुदाया, “दीपा ने आसमानी रंग पहनना छोड़ दिया है…”

लकी राजीव

अधिक कहानियां/शॉर्ट स्टोरीज़ के लिए यहां क्लिक करें – SHORT STORIES

Photo Courtesy: Freepik

अभी सबस्क्राइब करें मेरी सहेली का एक साल का डिजिटल एडिशन सिर्फ़ ₹599 और पाएं ₹1000 का कलरएसेंस कॉस्मेटिक्स का गिफ्ट वाउचर.

Usha Gupta

Share
Published by
Usha Gupta

Recent Posts

शिमग्याची पालखी आणि कोकणातलं घर…. रवी जाधव यांनी शेअर केला खास व्हिडिओ ( Ravi Jadhav Share Kokan Shimga Video)

मराठी आणि आता हिंदीतलेही लोकप्रिय दिग्दर्शक रवी जाधव यांनी नुकताच आपल्या कोकणाच्या घरी शिमग्याचा आनंद…

March 29, 2024

नितेश तिवारींच्या रामायणात काम करण्याबाबत साक्षी तन्वरने सोडले मौन- म्हणाली…. (Sakshi Tanwar Denies Being Approached For Nitesh Tiwari’s Ramayana Movie)

अभिनेत्री साक्षी तन्वर दिग्दर्शक नितीश तिवारी यांच्या आगामी चित्रपटात रामायणातील रावणाची पत्नी मंदोदरीची भूमिका साकारणार…

March 29, 2024

मुलांची पार्टी चविष्ट व आरोग्यकारक बनविण्यासाठी सोप्या टीप्स (How To Make Your Children’s ‘ Party ‘Delicious And Healthy’ : Easy Tips For Their Enjoyment) 

आता लवकरच मुलांना उन्हाळ्याच्या सुट्या लागतील. सुट्टीत मौजमस्ती करण्याकडे मुलांचा कल असतो. त्यापैकी एक म्हणजे…

March 29, 2024

वाण (Short Story: Vaan)

प्रणोतीने चमकून आपल्या लेकीकडे पाहिले. प्रज्ञाच्या डोळ्यात फुललेला तो तिरस्कार, राग व चेहर्‍यावरचे ठाम भाव…

March 29, 2024

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024
© Merisaheli