Entertainment

नई नवेली दुल्हन की तरह सज-संवर कर पवित्रा पुनिया ने शेयर की खूबसूरत तस्वीरें, कंफ्यूज्ड हुए फैन्स ने पूछा- ‘क्या आपने शादी कर ली?’ (Pavitra Punia Shared Beautiful Pictures After Dressing Up Like a New Bride, Confused Fans Asked- ‘You Got Married?)

टीवी की जानी मानी एक्ट्रेस और ‘बिग बॉस 14’ फेम पवित्रा पुनिया अपनी एक्टिंग के अलावा काफी समय से अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चा में बनी हुई हैं. एजाज खान के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा में रह चुकीं पवित्रा का कुछ समय पहले ही एक्टर से ब्रेकअप हुआ था. एजाज खान से ब्रेकअप के बाद पवित्रा ने खुद को कुछ समय के लिए लाइमलाइट से दूर रखने की कोशिश की, लेकिन अब एक्ट्रेस कुछ दिनों से इंस्टाग्राम पर काफी एक्टिव हो गई हैं. इस बीच उन्होंने अपनी कुछ तस्वीरें शेयर की हैं, जिनमें वो नई नवेली दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं. उनकी इन तस्वीरों को देख फैन्स भी कंफ्यूज्ड हो गए हैं और उनसे यही सवाल कर रहे हैं कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है.

बता दें कि इसी साल फरवरी ने पवित्रा और एजाज ने अपनी राहें अलग कर ली थीं. दोनों ने खुद अपने ब्रेकअप की जानकारी सोशल मीडिया पर दी थी. ब्रेकअप के बाद पवित्रा ने सोशल मीडिया से कुछ समय के लिए दूरी बना ली थी, लेकिन अब उन्होंने अपनी तस्वीरों से फैन्स को हैरत में डाल दिया है, जिसमें वो नई-नवेली दुल्हन की तरह लग रही हैं. यह भी पढ़ें: ब्रेकअप के बाद भी पवित्रा पुनिया को सता रही है अपने एक्स की याद, एक्ट्रेस ने बताई एजाज खान से अलग होने की असली वजह  (Pavitra Punia is Not Able to Forget Her Ex After Breakup, Actress Revealed Real Reason for Separation From Eijaz Khan)

तस्वीरों में पवित्रा पुनिया की मांग में नारंगी सिंदूर, हाथों में मेहंदी, मैरून साड़ी, पैरों में पायल, कलाई में जड़ाऊ कंगन देखकर सोशल मीडिया पर फैन्स के बीच खलबली मच गई है. हर किसी को यही लग रहा है कि पवित्रा ने गुपचुप तरीके से शादी कर ली है, इसलिए कई फैन्स यह भी पूछ रहे हैं कि आखिर दूल्हा कौन है? 

पवित्रा ने तस्वीरों को शेयर करते हुए कैप्शन में एक स्टार, गुलाब का फूल और आखिर में ‘श्री’ लिखा है. पवित्रा की तस्वीरों के साथ लिखे उनके कैप्शन को देखकर भी फैन्स कंफ्यूज हो गए हैं. इस पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा है- ‘सिंदूर?’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा है- ‘क्या आपने शादी कर ली, वो भी इतने गुपचुप तरीके से, हमें तो यकीन नहीं हो रहा है. उधर तीसरे यूजर ने लिखा है- ‘दूल्हा कौन है?’

इन तस्वीरों को देखने के बाद हर किसी के मन में एक ही सवाल आ रहा है कि क्या ब्रेकअप के बाद पवित्रा पुनिया ने किसी से शादी कर ली है, लेकिन ऐसा नहीं है. दरअसल, इन तस्वीरों के साथ माता सप्तश्रृंगी देवी की भी फोटोज हैं. नासिक स्थित इस मंदिर में एक्ट्रेस माता के दर्शन करने के लिए गई थीं, जहां माथे पर चंदन के तौर पर सिंदूर लगाया जाता है. यही वजह है कि एक्ट्रेस के माथे से मांग तक नारंगी रंग का सिंदूर लगा हुआ है.

इससे पहले भी जब पवित्रा एजाज खान के साथ रिलेशनशिप में थीं, तब भी उनकी तस्वीर सामने आई थी, जिसमें वो नई-नवेली दुल्हन की तरह लाल रंग की साड़ी में माथे पर सिंदूर लगाए हुए नजर आ रही थीं. उस दौरान भी उनकी तस्वीर को देखने के बाद फैन्स यही कयास लगा रहे थे कि क्या उन्होंने गुपचुप शादी कर ली है, लेकिन ऐसा कुछ नहीं था. यह भी पढ़ें: चार साल बाद टूटा एजाज खान और पवित्रा पुनिया का रिश्ता, एक्ट्रेस ने कन्फर्म किया ब्रेकअप, कहा- हर चीज की एक शेल्फ लाइफ होती है, रिश्तों में भी ऐसा होता है (Eijaz Khan-Pavitra Punia Part Ways After 4 Years Of Dating, Actress Confirms breakup: ‘There’s a shelf-life for everything’)

गौरतलब है कि एजाज खान और पवित्रा पुनिया की स्टोरी ‘बिग बॉस 14’ से शुरु हुई थी. दोनों ने तीन साल तक एक-दूसरे को डेट किया और दोनों ने सगाई भी कर ली थी, लेकिन फिर दोनों ने ब्रेकअप कर लिया. एजाज खान को ‘कहीं तो होगा’, ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’, ‘क्या होगा निम्मो का’ जैसे सीरियल्स में देखा जा चुका है, जबकि पवित्रा पुनिया ‘लव यू जिंदगी’, ‘संवारे सबके सपने प्रीतो’, ‘ये है मोहब्बतें’ जैसे शोज में नजर आ चुकी हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli