Entertainment

‘जो पहले फिल्म के लिए गलियां दे रहे थे, वो लोग अब माफ़ी मांग रहे हैं ‘ ‘दि केरल स्टोरी’ पर पहली बार बोले डायरेक्टर सुदीप्तो सेन, बोले- नहीं सोचा था फिल्म नेशनल मूवमेंट बन जाएगी (People who were abusing earlier are now apologizing after watching the film- The Kerala Story director Sudipto Sen opens up on the controversy)

सुदीप्तो सेन (Sudipto Sen) की फिल्म ‘दि केरल स्टोरी’ (The Kerala Story) लगातार चर्चा में बनी हुई है. ज़्यादातर लोग इसके सपोर्ट में हैं, वहीं कई लोग फिल्म का विरोध भी कर रहे हैं. लेकिन इन सबसे इतर फिल्म बड़े पर्दे पर अच्छा बिजनेस कर रही है और​ फिल्म की कमाई भी भी इजाफा हो रहा है. अब पहली बार फिल्म के डायरेक्टर सुदीप्तो सेन ने फिल्म से जुड़े विवादों पर चुप्पी तोड़ी (Sudipto Sen opens on the controversy) है.

नहीं सोचा था कि ये फिल्म नेशनल मूवमेंट बन जाएगी


हाल ही में एक इंटरव्यू में सुदीप्तो सेन ने कहा कि फिल्म की सक्सेस से वो बहुत एक्साइटेड हैं. उन्हें इस तरह के रिस्पांस की उम्मीद नहीं थी. “नहीं सोचा था कि इतना पागलपन दिखेगा. ये भी नहीं सोचा था कि ये फिल्म नेशनल मूवमेंट बन जाएगी. पर अब खुशी है कि केरल में महिलाओं के मुद्दे को नेशनल लेवल पर अड्रेस किया जा रहा है. मुझे खुशी है कि हम इस फिल्म के माध्यम से जो कहना चाहते थे, फाइनली वो कह पाए.”

पहले लोग एब्यूज करते थे, अब माफ़ी मांगते हैं


सुदीप्तो सेन ने फिल्म को मिल रहे नेगेटिव रेस्पॉन्स पर भी बात की, “आप सोच भी नहीं सकते कि हमें सोशल मीडिया पर डेली कितने मैसेज आ रहे हैं. जो लोग पहले एब्यूज करते थे, वही अब माफ़ी मांगते हैं. मसलन केरल की एक लड़की थी जो लगातार हमें गलियां दे रही थी, लेकिन कब उसने फिल्म देखी तो मुझे इंस्टाग्राम पर मैसेज किया कि सर मुझे माफ़ करें, मैंने फिल्म देखी. आपने बहुत अच्छी फिल्म बनाई है. मैं मिसलीड हो गई थी. आपने तो वीमेन के हित में फिल्म बनाई है. मतलब कि फिल्म देखने से पहले जो लोग हमारे विरोध में थे, हमें बीजेपी का चमचा कह रहे थे, फिल्म देखने के बाद उनकी राय बदल गई.”

किसी लीडर ने कहा, मुझे फांसी पर लटका देना चाहिए


सुदीप्तो सेन फिल्म को लेकर हो रही पॉलिटिक्स से खासे नाराज़ नज़र आए, “इस पॉलिटिकल लड़ाई में फिल्म के मकसद को साइडलाइन कर दिया जाता है. मैंने सुना कि किसी न्यूज़ चैनल पर एक पॉलिटिकल लीडर ने कहा कि मुझे फांसी दे देनी चाहिए. अब क्या कहेंगे आप ऐसे लोगों को… लेकिन वहीं दूसरी तरफ केरल की महिलाएं आगे आ रही हैं. उनका कहना है कि वे फिल्म के हर शॉट से खुद को रिलेट कर पा रही हैं. मैं सभी पॉलिटिकल लीडर्स से अपील करना चाहता हूं कि प्लीज पहले फिल्म देखें, इसके बाद इस बारे में बात करें. मुझे यकीन है कि फिल्म देखने के बाद उनका भी ओपिनियन बदल जाएगा.”

वहीं तमाम विवादों विरोधों के बावजूद ‘द केरल स्टोरी’ अब 37 से अधिक देशों में रिलीज होने जा रही है. फिल्म की लीड एक्ट्रेस अदा शर्मा ने इस पर बड़ा अपडेट शेयर किया है और ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है. साथ ही फिल्म की सक्सेस के लिए सभी को थैंक यू भी कहा है.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रवीना टंडनने इतरांप्रमाणे राजकारणाची वाट का धरली नाही? अभिनेत्रीने सांगितले खरे कारण (‘Someone Would Have Shot Me…’ Raveena Tandon Gave Reason for Not Entering Politics)

गोर्जियस गर्ल रवीना टंडन ही ९० च्या दशकातील लोकप्रिय अभिनेत्रींपैकी एक आहे, जिने आपल्या फिल्मी…

November 21, 2024

जेव्हा सुष्मिता सेनने दिलेली विक्रम भट्ट यांच्यासोबतच्या नात्याची कबुली (When Sushmita Sen Said About Her Relationship With Married Vikram Bhatt)

बॉलिवूडची सुंदर अभिनेत्री आणि माजी मिस युनिव्हर्स सुष्मिता सेन जवळपास 10 वेळा प्रेमात पडली होती,…

November 21, 2024

दिवंगत आई्च्या स्मर्णार्थ अर्जुन कपूरने पाठीवर कोरला टॅटू, त्यावर लिहिले रब रखा…. (Rab Rakha… Arjun Kapoor pays tribute to late mother with new tattoo, Writes emotional post)

अभिनेता अर्जुन कपूर गेल्या काही काळापासून मलायका अरोरासोबतच्या ब्रेकअपमुळे चर्चेत आहे. याशिवाय, सध्या तो रोहित…

November 21, 2024
© Merisaheli