रूमर्ड बॉलीवुड कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी न दिनों मालदीव्स में फन टाइम बिता रहे हैं. और अपनी मालदीव्स वेकेशन की लेटेस्ट और खूबसूरत बीच फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आ रहे हैं. मालदीव्स ट्रिप की उनकी ये लेटेस्ट और हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं.
साल 2021 समाप्त होने जा रहा हैऔर पूरी दुनिया नए साल यानि 2022 का स्वागत करने के लिए तैयार है. ऐसे में हमारे बी-टाउन के सेलेब्स भी सेलिब्रेशन के मूड में हैं और नए साल का स्वागत करने के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ भी नए साल को सेलेब्रेट करने के लिए मालदीव्स पहुंच गए हैं और वहां से अपनी लेटेस्ट फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.
बॉलीवुड के दिल की धड़कन टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मालदीव्स से अपनी तस्वीरें की झलकियां दिखाकर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहे हैं. हालांकि टाइगर और दिशा ने एक साथ एक भी फोटो इंटरनेट पर पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटोज भी फैंस यह अनुमान लगा रहे हैं कि दोनों एक साथ छुट्टियां बिता रहे हैं.
मलंग एक्ट्रेस ने बेबी पिंक बिकिनी अपनी तस्वीर शेयर की है, तो टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस होकर शानदार सिक्स एब्स बॉडी की फोटो शेयर की हैं
टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस फोटो पोस्ट की है. जैसे ही टाइगर श्रॉफ ने अपनी ये फोटो शेयर की, तो दिशा पाटनी ने कुछ पलों बाद वॉर एक्टर के कमेंट करते हुए लिखा, “वॉव क्या फैबुलस फोटोग्राफर है, साथ में दिशा ने ? फायर वाला इमोजी भी बनाया है. दिशा का ये कैप्शन इस बात की और इशारा कर रहा है कि उनकी ये तस्वीरें उन्होंने खीचीं हैं. एक्टर की मम्मी आयशा श्रॉफ ने भी अपने बेटे की हॉट फोटो पर अनेक हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं.
दूसरी और दिशा ने भी इस मालदीव्स वेकेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है. अपने इस वीडियो में दिशा मालदीव्स के नीले पानी में एंजॉय करती हुई नज़र आ रही है.
‘भारत’ फेम एक्ट्रेस बीच पर पीच कलर की बिकिनी पहनकर पोज़ दिया है
और इस तस्वीर में दिशा बहुत खूबसूरत लग रही है. फैंस दिशा की तस्वीर पर जम कर कमेंट कर रहे हैं.
आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…
कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…
टीवी इंडस्ट्री की पॉपुलर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) की पर्सनल लाइफ बहुत अच्छी नहीं…
किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…
प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…
किरण राव (Kiran Rao) की फिल्म 'लापता लेडीज' (Laapataa Ladies) को लेकर एक बड़ी न्यूज…