Categories: FILMEntertainment

मालदीव्स से दिशा पाटनी ने पिंक बिकिनी में, तो टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस फोटो में दिखाया अपना बीच मूड, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही हैं तस्वीरें (Pink Bikini Clad Disha Patani And Shirtless Tiger Shroff Flaunt Their Beach Mood in NEW PICS From Maldives)

रूमर्ड बॉलीवुड कपल टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी न दिनों मालदीव्स में फन टाइम बिता रहे हैं. और अपनी मालदीव्स वेकेशन की लेटेस्ट और खूबसूरत बीच फोटोज सोशल मीडिया पर पोस्ट कर आ रहे हैं.  मालदीव्स ट्रिप की उनकी ये लेटेस्ट और हॉट फोटोज़ सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रही हैं.

साल 2021 समाप्त होने जा रहा हैऔर पूरी दुनिया नए साल यानि 2022 का स्वागत करने के लिए तैयार है. ऐसे में हमारे बी-टाउन के सेलेब्स भी सेलिब्रेशन के मूड में हैं और नए साल का स्वागत करने के लिए अपने फेवरेट डेस्टिनेशन के लिए रवाना हो चुके हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी और टाइगर श्रॉफ भी नए साल को सेलेब्रेट करने के लिए मालदीव्स पहुंच गए हैं और वहां से अपनी लेटेस्ट फोटोज़ को सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे हैं.

बॉलीवुड के दिल की धड़कन टाइगर श्रॉफ और दिशा पाटनी मालदीव्स से अपनी तस्वीरें की झलकियां दिखाकर कर सोशल मीडिया का पारा बढ़ा रहे हैं. हालांकि टाइगर और दिशा ने एक साथ एक भी फोटो इंटरनेट पर पोस्ट नहीं की हैं, लेकिन अपने-अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की फोटोज भी फैंस  यह अनुमान लगा रहे हैं कि  दोनों एक साथ छुट्टियां बिता रहे हैं.

 मलंग एक्ट्रेस ने बेबी पिंक बिकिनी अपनी तस्वीर शेयर की है, तो टाइगर श्रॉफ ने शर्टलेस होकर शानदार सिक्स एब्स बॉडी की फोटो शेयर की हैं 

टाइगर श्रॉफ ने अपने इंस्टाग्राम पर शर्टलेस फोटो पोस्ट की है. जैसे ही टाइगर श्रॉफ ने अपनी ये फोटो शेयर की, तो दिशा पाटनी ने कुछ पलों बाद वॉर एक्टर के कमेंट करते हुए लिखा, “वॉव क्या फैबुलस फोटोग्राफर है, साथ में दिशा ने ? फायर वाला इमोजी भी बनाया है. दिशा का ये कैप्शन इस बात की और इशारा कर रहा है कि उनकी ये तस्वीरें उन्होंने खीचीं हैं. एक्टर की मम्मी आयशा  श्रॉफ ने भी अपने बेटे की हॉट फोटो पर अनेक हार्ट वाले इमोजी बनाए हैं. 

दूसरी और दिशा ने भी इस मालदीव्स वेकेशन का एक वीडियो पोस्ट किया है. अपने इस वीडियो में दिशा मालदीव्स के नीले पानी में एंजॉय करती हुई नज़र आ रही है.

‘भारत’ फेम एक्ट्रेस बीच पर पीच कलर की बिकिनी पहनकर पोज़ दिया है

और इस तस्वीर में दिशा बहुत खूबसूरत लग रही है. फैंस दिशा की तस्वीर पर जम कर कमेंट कर रहे हैं.

और भी पढ़ें: रेड ड्रेस में कॉमेडियन भारती सिंह ने फ्लॉन्ट किया बेबी बंप, फैंस से पूछा ये मज़ेदार सवाल, ‘संता आएगा या संती?’ (Comedian Bharti Singh Flaunts Her Baby Bump, Asks Fans ‘Santa Aaega Ya Santi’?)

Poonam Sharma

Share
Published by
Poonam Sharma

Recent Posts

क्या करें जब आए हार्ट अटैक? (What To Do When A Heart Attack Occurs?)

 आपके अपनों की ज़िंदगी आपके लिए बहुत ख़ास है, इसलिए उनकी सेहत का ध्यान रखना…

September 23, 2024

कहानी- मुलम्मा (Short Story- Mulamma)

कल के उज्वल भविष्य की बात कौन करें, आज वर्तमान भूखा-प्यासा, निरीह है. नींद में…

September 23, 2024

ऑस्कर २०२५ मध्ये किरण रावच्या लापला लेडीजला मिळाला अधिकृत प्रवेश, प्रेक्षकांकडून कौतुकाचा वर्षाव (Kiran Rao s Laapataa Ladies announced as India’s official entry for the 97th Oscars)

किरण रावच्या 'लापता लेडीज' या चित्रपटाबाबत एक मोठी बातमी समोर येत आहे. 'लापता लेडीज' या…

September 23, 2024

निखिल पटेलच्या कथित गर्लफ्रेंडने दलजित कौरला दिली धमकी, म्हणाली- आमच्या बद्दल लिहिणं बंद कर नाहीतर… (Nikhil Patel’s alleged fiancee threatened Daljjiet Kaur, Safina Nazar messaged )

प्रसिद्ध टीव्ही अभिनेत्री दलजीत कौरच्या वैयक्तिक आयुष्यात गेल्या अनेक महिन्यांपासून खूप गोंधळ सुरू आहे. तिचा…

September 23, 2024
© Merisaheli