Categories: TVEntertainment

रेड चूड़ा…ब्लैक बिकिनी… में श्रद्धा आर्या ने फिर शेयर की मालदीव्स से हनीमून की सिज़लिंग फोटोज़, पति संग यूं दिए रोमांटिक पोज़(Shraddha Arya shares sizzling pics in black bikini from her honeymoon in Maldives, flaunts red chuda and perfect figure)

‘कुंडली भाग्य’ की डॉ. प्रीता अरोड़ा यानी श्रद्धा आर्या इन दिनों अपने पति राहुल नागल के साथ मालदीव में हनीमून एन्जॉय कर रहे हैं और लगातार वहां से अपने हनीमून की तस्वीरें शेयर कर रही हैं. एक बार फिर उन्होंने मालदीव्स से अपने पति के साथ ब्लैक बिकनी में कुछ हॉट फोटोज़ शेयर किए हैं. अपनी फेवरेट संस्कारी बहू का ये सेक्सी बेब अवतार देखकर फैंस हैरान रह गए हैं और उनकी इन फोटोज़ पर खूब प्यार बरसा रहे हैं.

रेड चूड़ा…ब्लैक बिकिनी पहने इन लेटेस्ट तस्वीरों ने एक बार फिर सभी का दिल जीत लिया है. इन तस्वीरों में श्रद्धा अपने पति के साथ पोज देते नज़र रही हैं. ये दूसरी बार है जब इस ट्रिप से उनके पति राहुल की कोई तस्वीर सामने आई हो.

लुक की बात करें तो श्रद्धा ब्लैक बिकिनी में परफेक्ट फिगर फ्लॉन्ट करती नज़र आ रही हैं और बेहद हाॅट दिख रही हैं. इसके साथ उन्होंने रेड कलर का प्रिंटेड स्कार्फ ले रखा है. उनके लुक में फैंस को जिस पर सबसे ज़्यादा प्यार आ रहा है, वो है उनका लाल चूड़ा. बिकिनी लुक में भी श्रद्धा बड़ी ही खूबसूरती से रेड चूड़ा फ्लॉन्ट कर रही हैं, जो उन्हें परफेक्ट न्यूली मैरिड इंडियन ब्राइड का लुक दे रहा है.

इससे पहले श्रद्धा ने मालदीव्स से व्हाइट बिकिनी में कुछ तस्वीरें शेयर की थीं. इन तस्वीरों को लेकर उनके पति ने ही उन्हें ट्रोल किया था. उन्होंने भी श्रद्धा का बिकिनी पोज़ कॉपी करते हुए फोटो शेयर किया था.

बता दें कि श्रद्धा आर्या ने करीब दो महीने पहले नेवी कमांडर राहुल नागल के साथ सात फेरे लिए थे. शादी के बाद ही कपल अपने काम पर लौट गया था, वहीं अब शादी के 2 महीने बाद काम से ब्रेक लेकर कपल हनीमून के लिए मालदीव पहुंचा है, जहां दोनों हनीमून एंजाॅय कर रहे हैं और हनीमून की झलक लगातार फैंस के साथ शेयर कर रहे हैं.

Pratibha Tiwari

Recent Posts

प्रेरक कथा- राजा की बीमारी (Short Story- Raja Ki Bimari)

साधु ने कहा कि वह जंगल में ही रहना चाहते हैं, वह किसी राजा का…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद (Enjoy Together)

जोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल, शिवाय सध्याच्या…

March 28, 2024

जोडीनं घ्या आनंद

जोडीनं घ्या आनंदजोडीदारापेक्षा चांगला फिटनेस पार्टनर कोण होऊ शकतो? या प्रकारे दोघांनाही फिटनेस राखता येईल,…

March 28, 2024

मन्नत आणि जलसापेक्षाही आलिशान असणार आहे कपूरांचं घर? (Ranbir Kapoor Aalia Bhatt New Home Named As Their Daughter Raha Getting Ready In Bandra)

बॉलीवूडमधील क्युट कपल म्हणजेच रणबीर कपूर आणि आलिया भट्ट हे त्यांच्या अफेरपासूनच  फार चर्चेत होतं.…

March 28, 2024
© Merisaheli