Entertainment

‘कृपया मुझे परेशान न करें…’ प्रेग्नेंसी की अफवाह फैलाने वालों पर भड़कीं देवोलीना भट्टाचार्जी, जमकर लगाई लताड़ (‘Please Don’t Bother Me…’ Devoleena Bhattacharjee Got Angry at Those Spreading Rumors of Pregnancy, Scolded Fiercely)

टीवी के पॉपुलर शो ‘साथ निभाना साथिया’ में ‘गोपी बहू’ (Gopi Bahu) का किरदार निभाकर घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) हाल ही में अपनी प्रेग्नेंसी की खबरों को लेकर सुर्खियों में आई थीं. उन्होंने समंदर किनारे पोज देते हुए अपनी कुछ फोटोज शेयर की थीं, जिनमें उनके बेबी बंप को देख लोग कयास लगाने लगे कि एक्ट्रेस प्रेग्नेंट हैं, लेकिन अब एक्ट्रेस ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए अफवाह फैलाने वालों को जमकर लताड़ लगाई है. प्रेग्नेंसी की अफवाह फैलाने वालों पर भड़कीं एक्ट्रेस ने एक लंबा-चौड़ा पोस्ट शेयर कर कहा है कि कृपया मुझे परेशान न करें.

हमेशा ही सामाजिक मुद्दों पर मुखर रहने वाली टीवी की गोपी बहू ने अपनी प्रेग्नेंसी की अफवाहों पर चुप्पी तोड़ते हुए सोशल मीडिया पर एक लंबा नोट पोस्ट किया है. प्रेग्नेंसी की अफवाहों से साफ इनकार करते हुए देवोलीना ने एक बयान जारी कर सभी से उनकी निजता में दखल न देने की अपील की है. यह भी पढ़ें: मां बनने वाली हैं गोपी बहू? देवोलीना भट्टाचार्जी की बेबी बंप वाली तस्वीरों के देख फैन्स ने किए सवाल- क्या वह प्रेग्नेंट है? (Gopi Bahu is Going to Become a Mother? Seeing Devoleena Bhattacharjee’s Baby Bump Pictures, Fans Asked – Is She Pregnant?)

बता दें कि हाल ही में देवोलीना की कुछ तस्वीरें सामने आई थीं, जिनमें वो समंदर किनारे व्हाइट कलर के आउटफिट में दिख रही थीं, लेकिन उनके बंप को देखकर लोग ऐसे कयास लगाने लगे कि वह प्रेग्नेंट हैं, लेकिन कुछ कंफर्म नहीं था. इस पर अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी में लंबा नोट शेयर करके अपना रिएक्शन दिया है.

अपने इंस्टाग्राम स्टोरी में देवोलीना ने लिखा है- ‘बहुत से लोग मुझे मेरी प्रेग्नेंसी के बारे में लंबे समय से मैसेज कर रहे हैं, प्रेग्नेंसी को लेकर खबरें बना रहे हैं. मुझे यकीन है कि जब भी मुझे ऐसी खबरें आप सभी के साथ शेयर करने का मन करेगा, मैं खुद ही ऐसा करूंगी, लेकिन अभी के लिए कृपया मुझे परेशान न करें.’

इस नोट में देवोलीना ने आगे लिखा है- ‘एक बार जब आपको पता चल जाएगा कि मैं प्रेग्नेंट हूं या नहीं तो आप क्या करोगे? क्या आप सुर्खियां बनाएंगे, अपना खुद का कंटेंट बनाएंगे, ट्रोल करेंगे या 2-3 अच्छी बातें कहेंगे, लेकिन मेरा भरोसा करें, मुझे इनमें से किसी भी चीज का लालज नहीं है. यह मेरा निजी स्पेस है और मैंने आपको मुझे परेशान करने के लिए इनवाइट नहीं किया गया है.’

इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने आगे कहा कि जिस तरह से दूसरों को अपनी निजी जिंदगी में दखल पसंद नहीं है, उसी तरह से उन्हें भी अपनी पर्सनल लाइफ में किसी की दखलअंदाजी पसंद नहीं है, इसलिए कृपया उन्हें कोई परेशान न करें. अपने इस नोट के जरिए एक्ट्रेस ने उन लोगों को जमकर लताड़ लगाई है, जिन्होंने उनकी प्रेग्नेंसी की अफवाहों को फैलाने का काम किया है. यह भी पढ़ें: गालों पर गुलाल, आंखों में मुहब्बत का खुमार… गोपी बहू देवोलीना भट्टाचार्जी ने पति शाहनवाज़ शेख संग जमकर खेली होली, खूब उड़ाया अबीर, खूब उड़ाए रंग… (Devoleena Bhattacharjee Celebrates Holi With Husband Shanawaz Shaikh, See Pictures)

गौरतलब है कि देवोलानी भट्टाचार्जी ने 27 जून 2024 को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से जो तस्वीरें शेयर की थीं, उनमें वो क्रीम-टोन ड्रेस में बेहद खूबसूरत नजर आ रही थीं. समंदर किनारे एक्ट्रेस कैमरे के लिए पोज करती नजर आईं, लेकिन इन तस्वीरों में उनके पेट को देखकर लोगों ने उनसे सवाल किए थे कि क्या वह प्रेग्नेंट हैं, पर एक्ट्रेस ने अब साफ कर दिया है कि वो प्रेग्नेंट नहीं हैं. (फोटो सौजन्य: इंस्टाग्राम)

Merisaheli Editorial Team

Recent Posts

जया बच्चन यांच्या टॉयलेट एक प्रेमकथा सिनेमाच्या वादग्रस्त विधानावर अक्षय कुमारने सोडले मौन (Akshay Kumar breaks silence on Jaya Bachchan’s criticism for his film Toilet: Ek Prem Katha)

अक्षय कुमार सध्या त्याच्या आगामी 'केसरी चॅप्टर २' चित्रपटामुळे चर्चेत आहे. हा चित्रपट १८ एप्रिल…

April 13, 2025

शक्तिमान फेम मुकेश खन्ना यांचा पुन्हा एकदा कपिल शर्मावर निशाणा (Mukesh Khanna Slams Kapil Sharma For Ignoring Him At An Award Function)

छोट्या पडद्यावरील 'शक्तीमान' मुकेश खन्ना यांनी अलिकडेच दिलेल्या मुलाखतीत विनोदी अभिनेता कपिल शर्मावर आपला राग…

April 13, 2025

भावंडांशी संबंध तोडल्याची सोनू कक्करची घोषणा, पण नंतर डिलीट केली पोस्ट(Sonu Kakkar Annouce Cut Ties With Neha Kakkar And Tony Kakkar Later Delete Post)

काल संध्याकाळी गायक सोनू कक्करची एक पोस्ट सोशल मीडियावर व्हायरल होत होती. ज्यामध्ये गायकाने त्याचा…

April 13, 2025

The ugly truth of unnatural sex

Sexual intimacy forms a beautiful part of one’s life. But this beauty can turn into…

April 13, 2025
© Merisaheli