टेलीविज़न शोज़ में जहां एक्टर्स एक प्रेमी, पति और बेटे की बेहतरीन भूमिकाएं निभाते हैं, वहीं एक्ट्रेसेस भी प्रेमिका, पत्नी और बेटी की ऐसी शानदार भूमिकाएं निभाती हैं कि उन्हें किसी और रूप में देखने की हम कल्पना भी नहीं कर पाते. लेकिन टीवी की दुनिया और परिवार से परे उनका एक अपना परिवार है, जो सचमुच में उनके लिए उनकी पूरी दुनिया है. अपने बच्चों के साथ इन स्टार्स को देखना वाकई मज़ेदार होता है, क्योंकि उस समय उनकी ख़ुशी का कोई पारावार नहीं होता. हमारी और आपकी ही तरह यह अपने बच्चों को बेहद चाहते हैं और उनके साथ समय बिताना उनका बेस्ट टाइम होता है. यहां हम आपको आपके ऐसे ही फेवरेट स्टार्स और उनके नन्हे मुन्नों के बेस्ट टाइम मेमोरीज़ की एक झलक दिखा रहे हैं, जिनसे साफ़ पता चलता है कि रियल लाइफ में ये एक बहुत अच्छे माता-पिता भी हैं.
अर्जुन बिजलानी
नागिन, इश्क़ में मरजावां, परदेश में है मेरा दिल जैसे पॉप्युलर शो करनेवाले अर्जुन टीवी के फेवरेट स्टार हैं. उनका एक बेटा है अयान बिजलानी. आप भी देखें उन दोनों की ये ख़ूबसूरत और प्यारी पिक्स.
करणवीर बोहरा
कसौटी ज़िंदगी की, दिल से दी दुआ- सौभाग्यवती भव, नागिन 2 और शरारत जैसे शो से घर घर में मशहूर हुए एक्टर करणवीर बोहरा की जुड़वा बेटियां हैं, जिनका नाम बेला और विएना है.
गौरी प्रधान और हितेन तेजवानी
कुटुंब सीरियल की मशहूर जोड़ी गौरी और हितेन भी प्राउड पैरेंट्स हैं. उनके जुड़वा बच्चे हैं नेवान और कात्या. देखें उनकी प्यारी सी फैमिली की ये ख़ूबसूरत तस्वीरें.
स्मृति खन्ना
मेरी आशिकी तुम से ही एक्ट्रेस स्मृति खन्ना ने लॉकडाउन के दौरान 15 अप्रैल को एक प्यारी सी बेटी अनायका को जन्म दिया. देखें उनकी और उनकी बेटी की ये प्यारी सी तस्वीरें.
दीपिका सिंह
पॉप्युलर टीवी शो दीया और बाती हम में संध्या का किरदार निभा घर घर में मशहूर हुई एक्ट्रेस दीपिका सिंह ने मई 2017 में बेटे सोहम को जन्म दिया था. मां-बेटे की ये जोड़ी भी है बेहद कूल.
यह भी पढ़ें: टीवी की प्यारी-सी ‘फुलवा’ अब हो गई हैं बड़ी, उनका स्टनिंग ट्रांसफॉर्मेशन देखकर आप भी रह जाएंगे हैरान (Phulwa Fame Jannat Zubair’s Stunning Transformation)
"मैं सब चालाकियां समझती हूं. तुम्हारे सीधेपन का फ़ायदा उठाकर यहीं बस जाने का इरादा…
विकी कौशल (Vicky Kaushal) की फिल्म 'छावा' (Chhaava) थिएटर में रिलीज हो चुकी है और…
‘कोकण हार्टेड गर्ल’ म्हणून ओळखली जाणारी लोकप्रिय सोशल मीडिया इन्फ्लुएन्सर अंकिता वालावलकर आता लवकरच विवाहबंधनात…
Embark on this mother-of-all anti-ageing, fitness programmes and watch the fat melt away magically. This…
यूट्यूबर (YouTuber) रणवीर अल्लाहबादिया (Ranveer Allahbadia)जिनका पॉडकास्ट बीयर बाइसेप्स (BeerBiceps) की मुश्किलें खत्म होने का…
बॉलिवूड अभिनेता आमिर खान आणि सलमान खान यांची जोडी ही 'अंदाज अपना अपना' मध्ये दिसली…