बाहुबली और देव सेना की रियल सगाई जल्द ही हो सकती है. जी हां न जाने कितने हज़ार शादी के रिश्ते को ना कह चुके प्रभास का दिल देवसेना यानी अनुष्का शेट्टी पर आ गया है. ख़बरें हैं कि प्रभास और अनुष्का इस साल के अंत तक यानी दिसंबर में सगाई कर सकते हैं.
दोनों की अफेयर की ख़बरें पहले भी कई बार आती रही हैं, लेकिन दोनों ने ही एक-दुसरे को अच्छा दोस्त बताया है. लेकिन बार फिर दोनों के बीच की नज़दीरकियां ख़बरों में हैं. दोनों की साथ में पहली फिल्म थी बिल्ला. इस फिल्म के बाद दोनों ने कई फिल्में साथ में की हैं, लेकिन बाहुबली- द कंक्लूज़न में दोनों की केमेस्ट्री को काफ़ी पसंद किया गया.
अब दोनों की सगाई की ख़बर में कितनी सच्चाई है, ये तो यही दोनों बता सकते हैं, लेकिन अगर ये सगाई होती है, तो इन दोनों के फैंस काफ़ी ख़ुश होंगे.
यह भी पढ़ें: Viral!!!स्वीमिंग पूल में नहाते हुए शाहरुख की बेटी सुहाना की पिक
बिग बॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. बिग बॉस ओटीटी…
बॉलीवुड के फेवरेट विलन आशीष विद्यार्थी (Ashish Vidyarthi) कल से ही लगातार न्यूज़ में बने…
पॉप्युलर डांसर और बिग बॉस कंटेस्टेंट गोरी नागोरी के साथ ऐसी घटना हुई जिसकी कोई…
जानेमाने बॉलीवुड एक्टर आशीष विद्यार्थी के फैन्स उस वक्त हैरान हो गए, जब एक्टर ने…
बिग बॉस 16 फेम श्रीजिता डे की शादी काफी समय सुर्ख़ियों में हैं. फाइनली एक्ट्रेस…
“हर मां चाहती है कि उसकी बेटी मायके हंसी-ख़ुशी आए... नील सीधा-सादा लड़का है. उसे…