बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट किया है. इस वीडियो को शेयर करते हुए एक्ट्रेस ने इस बात का खुलासा किया है कि वे अपने दोनों बच्चों जय और जिया की ऑनलाइन फोटोज शेयर क्यों नहीं करतीं. इसी के साथ प्रीति जिंटा ने सोशल मीडिया पर बच्चों की तस्वीरें शेयर करने के रिस्क और ऑनलाइन सेफ्टी के बारे में भी लोगों को जागरूक किया.
बॉलीवुड एक्ट्रेस प्रीति जिंटा और उनके पति जीन गुडइनफ साल 2021 में सेरोगेसी की जरिए दो जुड़वां बच्चों जिया और जय के पेरेंट्स बने थे. लेकिन अभी तक एक्ट्रेस ने अपने दोनों बच्चों जिया और जय का चेहरा दुनिया को नहीं दिखाया है.
एक्ट्रेस अपने इंस्टाग्राम पर 3 मिनट का एक बड़ा वीडियो शेयर किया है. इस वीडियो में एक ऐसे पैरेंट्स का उदाहरण दिया है, जो अपनी यंग बेटी एला की तस्वीर ऑनलाइन शेयर करते हैं, बाद में एआई का यूज़ करते हुए एला का नया वर्शन क्रिएट किया जाता है, ये नया वर्शन अपने पेरेंट्स से कहता है उनको बेटी की तस्वीरी सोशल मीडिया पर शेयर नहीं करनी चाहिए क्योकि उनके ऐसा करने से भविष्य में होने वाले किसी स्कैम में उसकी फोटो यूज़ की जा सकती है और उसका जीवन नर्क बन सकता है.
इस वीडियो को शेयर करते हुए प्रीति ने कैप्शन में लिखा- आप सभी को ये जानकार हैरानी होगी कि मैं अपने दोनों बच्चों जय और जिया की तस्वीरें ऑनलाइन शेयर क्यों नहीं करतीं, तो इसका जवाब आपको इस वीडियो में मिल जाएगा. मैंने इस वीडियो को पर्सनल इनफार्मेशन ऑनलाइन पोस्ट करने के रिस्क के बारे में जागरूकता फ़ैलाने के लिए किया है. इस सोशल एक्सपेरिमेंट को हाईलाइट करने के लिए @deutschetelekom का धन्यवाद, जो शेयर की गई फोटोज के डार्क साइडस को सामने लाता है.स्पेशली सोशल मीडिया पर बच्चों की फोटोज को.
इस कंपैन की मदद से एला नाम की छोटी से लड़की का आर्टिफिशल इंटेलिजेंस से नया वर्शन क्रिएट किया गया है. आर्टिफिशल इंटेलिजेंस टूल्स का उसे करने के बाद भविष्य में एला ऐसी दिखेगी. भविष्य की एला अपने पैरेंट्स उसकी ऑनलाइन फोटोज़ पोस्ट के डार्क साइड्स के बारे में चेतावनी देती है.में चाहती हं की आप सभी इस को देखे और मीडिया का महत्व, देता प्रोटेक्शन और सिक्योरिटी की अप्रोच को समझें और अपनी फॅमिली और बच्चो को इस अनवान्टेड डैमेज से बचाएं. हमारी दुनिया बदल रही है दोस्तों, आइए अपने बच्चों और आने वाली जेनेरशन को इस से बचाएं और रियल लाइफ में जीना सिखाएं। #ऑनलाइनसुरक्षा #डेटासुरक्षा #टिंग”.
बोनी कपूर (Boney Kapoor) की बेटी और अर्जुन कपूर (Arjun Kapoor) की बहन अंशुला कपूर…
कॉमेडी शो 'तारक मेहता का उल्टा चश्मा' में दयाबेन का मुख्य किरदार निभाने वाली दिशा…
रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…
देवोलीना भट्टाचार्जी (Devoleena Bhattacharjee) इन दिनों स्पिरिचुअल जर्नी पर हैं और पति शाहनवाज़ (Shanwaz Shaikh)…
नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Yeh Rishta Kya Kehlata Hai) स्टार रोहित पुरोहित (Rohit Purohit)…