टेलीविजन के पॉपुलर कपल युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के घर जल्दी ही खुशखबरी आनेवाली है. कपल पैरेंट्स (Soon to be parents Yuvika Chaudhary-Prince Narula)बननेवाले हैं और फिलहाल लाइफ के सबसे हैप्पी फेज में हैं और बेबी को वेलकम करने के लिए बेताब हैं.
इस बीच प्रिंस नरूला ने हाल ही में अपनी वाइफ युविका के लिए ग्रैंड बेबी शावर (Yuvika Chaudhary’s baby shower) होस्ट किया, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर (Glympse of Yuvika Chaudhary’s baby shower) छाई हुई हैं. बेबी शावर में युविका ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही हैं.
बेबी शावर में सून टू बी पैरेंट्स प्रिंस और उनकी प्रिंसेस ने एकदम ग्रैंड एंट्री की. इस दौरान प्रिंस प्रेग्नेंट युविका की हर मोमेंट पर केयर करते और उन पर प्यार लुटाते नजर आए. बेबी शॉवर के मौके पर प्रिंस और युविका ने थ्री टायर केक कट किया और काफी रोमांटिक डांस भी किया. इस दौरान प्रिंस-युविका के बेबी बंप को किस करते हुए भी नजर आए.
युविका चौधरी के बेबी शावर में फैमिली के अलावा कई सेलेब्स ने भी शिरकत की. देबिना बनर्जी, निशा रावल, माही विज, किश्वर मर्चेंट, संभावना सेठ, रफ़्तार जैसे कई सेलेब्स ने बेबी शावर पार्टी में पहुंचकर खूब एंजॉय किया और जमकर फोटो क्लिक कराए. अब सभी ने सोशल मीडिया पर इस स्पेशल मोमेंट्स के पल शेयर किए हैं.
बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली और अब 6 साल दोनों पैरेंट्स बननेवाले हैं.
आई झाल्यापासून दीपिका पदुकोण आनंदी झाली आहे. या महिन्याच्या सुरुवातीला अभिनेत्रीने एका मुलीला जन्म दिला…
बॉलीवुड में कई एक्ट्रेसेस पर दूसरों का घर तोड़कर अपना घर बसाने का आरोप लग…
कहीं 3-4 साल की मासूम बच्चियां, तो कहीं डॉक्टर और नर्स, कहीं कॉलेज की छात्रा,…
'अनुपमा' (Tv show Anupama) टेलीविजन का सबसे पॉपुलर शो बन चुका है और टीआरपी की…
आनंद सिर्फ़ उसे नज़रअंदाज़ करता आया था, कभी तलाक़ की बात करता भी नहीं था.…
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) मां बनने के बाद से ही ज्यादा सुखियों में आ गई…