Entertainment

युविका चौधरी के लिए प्रिंस नरूला ने होस्ट की ड्रीमी बेबी शावर पार्टी, व्हाइट ड्रेस में हेवी बेबी बंप फ्लॉन्ट करती नजर आईं एक्ट्रेस (Prince Narula hosts a grand baby shower for wife Yuvika Chaudhary, Actress flaunts heavy baby bump in white dress)

टेलीविजन के पॉपुलर कपल युविका चौधरी (Yuvika Chaudhary) और प्रिंस नरूला (Prince Narula) के घर जल्दी ही खुशखबरी आनेवाली है. कपल पैरेंट्स (Soon to be parents Yuvika Chaudhary-Prince Narula)बननेवाले हैं और फिलहाल लाइफ के सबसे हैप्पी फेज में हैं और बेबी को वेलकम करने के लिए बेताब हैं.

इस बीच प्रिंस नरूला ने हाल ही में अपनी वाइफ युविका के लिए ग्रैंड बेबी शावर (Yuvika Chaudhary’s baby shower) होस्ट किया, जिसकी तस्वीरें फिलहाल सोशल मीडिया पर (Glympse of Yuvika Chaudhary’s baby shower) छाई हुई हैं. बेबी शावर में युविका ने व्हाइट ड्रेस पहनी थी, जिसमें वो किसी बार्बी डॉल से कम नहीं लग रही थीं. मां बनने की खुशी उनके चेहरे पर साफ दिखाई दे रही हैं. 

बेबी शावर में सून टू बी पैरेंट्स प्रिंस और उनकी प्रिंसेस ने एकदम ग्रैंड एंट्री की. इस दौरान प्रिंस प्रेग्नेंट युविका की हर मोमेंट पर केयर करते और उन पर प्यार लुटाते नजर आए. बेबी शॉवर के मौके पर प्रिंस और युविका ने थ्री टायर केक कट किया और काफी रोमांटिक डांस भी किया.  इस दौरान प्रिंस-युविका के बेबी बंप को किस करते हुए भी नजर आए.

युविका चौधरी के बेबी शावर में फैमिली के अलावा कई सेलेब्स ने भी शिरकत की. देबिना बनर्जी, निशा रावल, माही विज, किश्वर मर्चेंट, संभावना सेठ, रफ़्तार जैसे कई सेलेब्स ने बेबी शावर पार्टी में पहुंचकर खूब एंजॉय किया और जमकर फोटो क्लिक कराए. अब सभी ने सोशल मीडिया पर इस स्पेशल मोमेंट्स के पल शेयर किए हैं. 

बता दें, प्रिंस नरूला और युविका चौधरी की लव स्टोरी बिग बॉस हाउस से शुरू हुई थी. शो से बाहर आने के बाद दोनों ने 2018 में शादी कर ली और अब 6 साल दोनों पैरेंट्स बननेवाले हैं. 

Pratibha Tiwari

Recent Posts

रिश्तों में क्यों बढ़ रहा है इमोशनल एब्यूज़? (Why is emotional abuse increasing in relationships?)

रिश्ते चाहे जन्म के हों या हमारे द्वारा बनाए गए, उनका मक़सद तो यही होता…

July 3, 2025

कहानी- वो लड़की कम हंसती है… (Short Story- Who Ladki Kam Hasti Hai…)

नेहा शर्मा “सब मुस्कुराते हैं, कोई खुल कर तो कोई चुपचाप और चुपचाप वाली मुस्कुराहट…

July 3, 2025

आपके मोबाइल की बैटरी की सबसे ज़्यादा खपत करते हैं ये ऐप्स (These Apps Drain Your Phone’s Battery the Most)

आपके पास चाहे कितना भी महंगा और लेटेस्ट फीचर्स वाला स्मार्टफोन क्यों न हो, लेकिन…

July 2, 2025
© Merisaheli